रैफलेसिया
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
रैफलेसिया दुनिया का सबसे बङा फूल है यह दक्षिण पूवी एशिया के जंगल में मिलता है. इस फूल का नाम सिंगापुर के संस्थापक सर टॉमस स्टैम्फई बिंगले रेफल्स के नाम पर रखा गाया था. इस फूल का रंग चितकबरे नारंगी भूरा होता है. इस फूल से सङी हुई बदबू आती है. इस फूल का व्यास तीन फुट होता है और सात किलो है.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।