अथर्ववेद

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

अथर्ववेद हिन्दू धर्म का एक महत्त्वपूर्ण श्रुति धर्मग्रन्थ है । ये चार वेदों में से एक है । काफ़ी वक़्त तक इसे "वेद-त्रयि" के बाहर रखा जाता था, पर बाद में इसे "वेद" की मान्यता मिल गयी । इसमें जादू, चमत्कार, बीमारी हटाने, यज्ञ में ग़लती आदि के लिये मन्त्र हैं ।