माध्यम

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

माध्यम एक पूर्णतः निःशुल्क देवनागरी वर्ड प्रोसेसर (शब्द संसाधक) है। इसके माध्यम से आप हिंदी, संस्कृत, मराठी, कोंकणी, मैथिली, भोजपुरी और नेपाली में आसानी से काम कर सकते हैं। हालांकि इसका मौजूदा संस्करण यूनिकोड को सपोर्ट नहीं करता। बहरहाल, आरटीएफ फारमेटिंग के अलावा इसमें एक सामान्य टेक्स्ट एडीटर की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। यहां तक कि इसके माध्यम से हिंदी में ईमेल भी भेजी जा सकती है।

बालेन्दु शर्मा दाधीच द्वारा विकसित इस शब्द संसाधक का मकसद सिर्फ भारतीय भाषाओं को कम्प्यूटर की दुनिया में प्रमोट करना है। खूब इस्तेमाल कीजिए और भारतीय भाषाओं के फ्लेवर का आनंद लीजिए। फिलहाल माध्यम में यूनिकोड समर्थन नहीं है। अभी इसका इंटरफ़ेस अंग्रेज़ी में ही है, और बहुत संभव है कुछ समय पश्चात् हम इसे हिन्दी में ही देखें. ‘माध्यम’ आम उपयोग के लिए मुफ़्त सॉफ़्टवेयर के रूप में जारी किया गया है।

[बदलें] डाउनलोड

अन्य भाषायें