प्रभासाक्षी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हिंदी का समग्र पोर्टल प्रभासाक्षी ताजातरीन खबरों के अलावा स्तरीय लेखों, फीचर्स, कार्टून, फोटोग्राफ, ई-कार्ड, त्योहारों की सूचनाएं राशिफल, व्यंग्य विनोद आदि सामग्री का अच्छा जरिया है। इसे हर पांच मिनट में अपडेट किया जाता है। प्रमुख लेखकों में श्री खुशवन्त सिंह, श्री कुलदीप नायर, श्री अरुण नेहरू, श्री दीनानाथ मिश्र आदि हैं। मशहूर हिंदी कार्टूनिस्ट श्री काक भी इससे जुड़े हैं। पोर्टल की परिकल्पना उद्योगपति श्री गौतम मोरारका की है और इसे अमली जामा पहनाया है श्री बालेन्दु शर्मा दाधीच ने, जो सूचना तकनीक और पत्रकारिता दोनों में दखल रखते हैं। अगर आपको हिंदी में व्यापक और गंभीर (सिंसियर) किस्म की सामग्री देखनी है तो यह उसके लिए एकदम सही जगह है।