यूरोस्टार
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
यूरोस्टार ब्रिटेन की एक ट्रेन सेवा है. यह लंदन को पेरिस और ब्रसेल्स से जोड़ती है.यह ट्रेन ब्रिटेन और यूरोप के बीच के सागर इंग्लिश चैनल के नीचे बनी एक सुरंग से होकर जाती है. यह ट्रेन 400 मीटर लम्बी हैं. इनमें 18 बोगी हैं.यह लंदन से पेरिस पहुंचने में 2 घंटे 35 मिनट और ब्रसल्स पहुंचने में 2 घंटे 20 मिनट लगती हैं .
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।