तृतीय आंग्ल-अफ़ग़ान युद्ध
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
तृतीय आंग्ल-अफ़ग़ान युद्ध की परिणति अफ़ग़निस्तान की स्वतंत्रता मे हुई । 1917 की रूस की क्रांति के बाद रूस और ब्रिटेन साथी नही रहे । अफ़ग़ानो ने ब्रिटिश सेना पर अचानक हमला बोल दिया । हलांकि ब्रिटिशों ने हवाई आक्रमण का सहारा लिया और राजा तक के महल पर बमबारी की । इससे अफ़गानिस्तान की जनता में भारी रोष उत्पन्न हुआ । अंततः 1921 में अफ़ग़ानिस्तान स्वाधीन हो गया ।