मुक्त स्रोत

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

मुक्त स्रोत के पीछे खयाल या दर्शन बहुत सीधा सा है: यदि प्रोग्रामर कोड को पढ़ सकें, वितरित कर सकें व बदल सकें, तो वह कोड परिपक्व हो जाता है। लोग उसे ढाल सकते हैं, ठीक कर सकते हैं, त्रुटियाँ निकाल सकते हैं, और यह सब पारम्परिक कम्पनियों के तन्त्रांश निर्माताओं के मुकाबले काफ़ी जल्दी किया जा सकता है। यह तन्त्रांश पारम्परिक विधियों से बने तन्त्रांश से ज़्यादा लचीला होगा क्योंकि इसका परीक्षण कई अधिक लोगों ने कई अधिक तरह के वातावरणों में किया गया है, इतना परीक्षण अमुक्त स्रोत के निर्माता नहीं कर सकते हैं।

मुक्त स्रोत प्रणाली की शुरुआत लिनक्स से हुई । पर अब ये खयाल और भी जगह इस्तेमाल होता है। जैसे ये [[विकिपीडिया] एक मुक्त या आज़ाद ज्ञानकोश है क्यूंकि इसे कोइ भी पढ सक्ता है और कोई भी बदल सकता है।

मुक्त स्रोत प्रणाली की देखा देखी, व्यावसायिक दुनिया को भी यह बात समझ आने लगी। कई अध्ययनशील व तकनीकी लोग तो 20 साल से ही इस विधि को समर्पित थे, व्यावसायिक विक्रेताओं को अन्तर्जाल की मदद से समझ आया कि वे मुक्त स्रोत की मदद से मुनाफ़ा भी कमा सकते हैं। पहले लिनक्स केवल अध्ययन के लिए प्रणाली मात्र था जिसका लाभ केवल तकनीकी लोग ही उठा पाते थे, पर अब वह उस स्तर के उपर उठ चुका है। अब लिनक्स प्रचालन प्रणाली के अलावा और भी बहुत कुछ प्रदान करता है: अब, प्रचालन प्रणाली बनाने, उस प्रणाली के लिए प्रोग्राम बनाने व परीक्षित करने, सब कुछ प्रयोक्ताओं तक लाने, मरम्मत करने, बदलाव व ख़ासमखा़स चीज़ें करने आदि के लिए अच्छा ख़ासा ढाँचा बन चुका है। आज के तेज़ी से बदलने वाले विश्व के लिए लिनक्स बिल्कुल तैयार है।