जर्मन भाषा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

जर्मन (Deutsch)
जो देशों में प्रचलित जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्ज़रलैंड, लक्सेम्बर्ग, लीश्टेनश्टाइन, फ़्रांस (अल्सेस, लोरेन), इटली (दक्षिण तिरोल), बेल्जियम (उत्तर बेल्जियम, आर्लोन), डेनमार्क (दक्षिण यूतलान्द), ब्राज़ील (रिओग्रन्देंसर हुंसरुकिश), आर्जेंटीना, मेक्सिको, परगुआय, चिली, नमिबिया, दक्षिण अफ़्रीका, पोलैंड, हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, चेक गणराज्य, रूस (ओब्लास्ट ओम्स्क, ओब्लास्ट सारातोव और अल्टाइ क्राइ), संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा (किचनर), कज़ाखस्तान, वैटिकन शहर, क्रोएशिया, सर्बिया

कुल बोलनेवाले लगभग 141 मिलियन (120 मिलियन मातृभाषा और 21 मिलियन द्वितीय भाषा)[१]
विज्ञान
वर्गीकरण
  • हिन्द यूरोपीय भाषा
    जर्मनियाई भाषा
    पश्चिम जर्मनियाई भाषा
    जर्मन
उच्च जर्मन
आधिकारिक स्थिति
राजभाषा जर्मनी, ऑस्ट्रिया, लीश्टेनश्टाइन, स्विट्ज़रलैंड, बेल्जियम, लक्सेम्बर्ग, इटली (दक्षिण तिरोल), यूरोपीय संघ
भाषा कूट
आइएसओ 639-1: de
आइएसओ 639-2: (B) ger (T) deu
एसआइएल आइएसओ 639-3: deu (या GER)

जर्मन भाषा (Deutsch डॉइच) यूरोप की एक मुख्य भाषा है । ये जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड और ऑस्ट्रिया की मुख्य- और राजभाषा है । ये रोमन लिपि में लिखी जाती है (अतिरिक्त चिन्हों के साथ) । ये हिन्द-यूरोपीय भाषा-परिवार में जर्मनिक शाखा में आती है । अंग्रेज़ी से इसका करीबी रिश्ता है । लेकिन रोमन लिपि के अक्षरों का इसकी ध्वनियों के साथ मेल अंग्रेज़ी के मुक़ाबले कहीं बेहतर है । आधुनिक मानकीकृत जर्मन को उच्च जर्मन कहते हैं ।

[बदलें] टीका-टिप्पणी

[बदलें] संदर्भ

  1. Geothe-Institut

[बदलें] बाहरी कड़ियाँ