फूल चन्द्रा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
फूल चन्द्रा (१९४६ - ) श्रीनगर, कश्मीर में डा. रघुनाथ सफाया के घर में जन्मी। उन्होंने स्वयं डाक्टरी की और कई वर्षों से पटियाला में डाक्टर के रूप में सेवा कर रहीं हैं। उन्होंने बहुत कविताएं भी लिखी हैं। हाल में एक पुस्तक "मेरा कश्मीरः अतीत और वर्तमान" प्रकाशित की है।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।