यूरो

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

यूरोपीय संघ के सदस्य देशों की अपनी-अपनी मुद्राओं की जगह एकल मुद्रा यूरो (यूरोपीय संघ का भाषा: Euro, मुद्रा चिह्न €; बैंक कोड: EUR) का चलन शुरु हुआ। यूरो हालाँकि 1999 में ही 11 सदस्य देशों की आधिकारिक मुद्र के रूप में वजूद में आ गया था। ग्रीस ने दो साल बाद यूरो को अपना लिया था लेकिन स्वीडन, डेनमार्क और ब्रिटेन इससे बाहर रहे हैं। एक जनवरी 2002 को 12 देशों में यूरो के नोट और सिक्के चलाए गए और अगले कुछ वक़्त में इन देशों की अपनी मुद्रा धीरे-धीरे ख़त्म होने के रास्ते पर है।