आक्टोपस
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
आक्टोपस की आठ भुजाएँ होती है. यह भुजाओं के सहारे भोजन पकङता है. इसकी आँखें बहुत बङी बङी होती है. सामान्य आक्टोपस का शरीर दस सेंटी मीटर होता है लेकिन बङे आक्टोपस का आकार नौ मीटर होता है. यह एक समुद्री जीव है.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।