झालावाड़

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

झालावाड राजस्थान राज्य के दक्षिण-पूर्व में स्थित जिला है, जिला मुख्यालय झालावाड है ।यह झालावाड के हाडौती क्षेत्र का हिस्सा है । झालावाड के अलावा कोटा, बारां एवं बूंदी हाडौती क्षेत्र में आते हैं ।

झालावाड लोकसभा सीट से दुष्यंत सिंह जिले का प्रतिनिधित्व संसद में करते हैं ।

जिले में पाँच विधानसभा क्षेत्र हैं

  1. मनोहरथाना
  2. असनावर
  3. पिडावा
  4. डग
  5. झालरापाटन

झालरापाटन सीट से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं ।


[बदलें] कैसे पहुँचें

झालावाड राष्ट्रीय राजमार्ग १२ (जयपुर-जबलपुर) पर स्थित है । निकटतम बडा शहर कोटा है जो ८५ किलोमीटर दूर है । अभी जिला मुख्यालय पर रेलवे लाइन नही है लेकिन कार्य प्रगति पर है और 2008 तक रेलवे स्टेशन बन जाने की उम्मीद है