कम्प्यूटर नेटवर्क
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
कम्प्यूटर नेटवर्क का उपयोग इलेक्ट्रानिक संचार में किया जाता है. इलेकट्रानिक की सहायता से एक स्थान से दूसरे स्थान पर सूचना प्रेषित करने की क्रिया को दूरसंचार कहते है और एक या एक से अधिक कम्प्यूटर और विविध प्रकार के टर्मिनलो के बीच आंकडो को भेजना या प्राप्त करना डाटा संचार कहलाता है.
कम्प्यूटर नेटवर्क के पाँच मूल अंग है:
- टर्मिनल
- दूरसंचार प्रोसेसर
- दूरसंचार चैनल एवं माध्यम
- कम्प्यूटर
- दूरसंचार साफ्टवेयर
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।