पृथ्वी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
|
पृथ्वी वह ग्रह है जिस पर हम (मनुष्य) रहते हैं; यह सूर्य से तीसरा ग्रह है । इस ग्रह का एक उपग्रह है, चन्द्रमा । यह एकमात्र ग्रह है जिसपर जीवन है; हालाकि पृथ्वी से बाहर जीवन की कल्पना की गयी है । वैग्यानिकों का अनुमान है की पृथ्वी ४५० करोड़ साल पुरानी है ।
दायीं तरफ़ जो तसवीर है (नीला मारबल) यह अफ़्रीका, एन्टार्क्टिका और अरबी महाद्वीप की है जिसे चन्द्रमा की तरफ़ अपोलो १७ में प्रस्थान करते समय दिसंबर ७, १९७२ को लिया गया था ।
[बदलें] यह भी देखिए
- पृथ्वी (विक्षनरी)