वृक्ष
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
वृक्ष का सामान्य अर्थ जीवित पेड़ होता है ।
वृक्ष की एक जड़ होती है जो प्रायः ज़मीन के अन्दर में होती है, तथा जड़ से निकलकर तना तथा पत्तियां हवा में रहते हैं । यह प्रदूषण कम करने में कारगर सिद्ध हुआ है । पर लकड़ियो तथा ज़मीन की आवश्यकताओं के कारण लोग इसे काटते जा रहे हैं ।
अनुक्रमणिका |
[बदलें] उदाहरण
- वृक्ष को काटना नहीं चाहिये ।
- यह बरगद का पेड़ जो कल तक हरा भरा वृक्ष था, आज ठूंठ बनकर रहगया है ।
[बदलें] मूल
[बदलें] अन्य अर्थ
वृक्ष का प्रयोग (प्रायः तकनीकी शिक्षा में) एक संबंधित चीजो की सूची तथा उनके आपसी तुलनात्मक विवरण के लिये प्रयोग किया जाता है । जैसे - पदार्थोॆ के विभाग वृक्ष । या टाटा परिवार का परिवार वृक्ष ।
[बदलें] संबंधित शब्द
[बदलें] हिंदी में
- पादप - वृक्ष से संबंधित तथा खुद वृक्ष भी, जैसे - पादप कोशिका ।
- पेड़ - सामान्य बोलचाल में वृक्ष की जगह प्रयुक्त ।
- तरु - काव्यों में काफी प्रयुक्त ।
- वन - वृक्षों तथा अन्य जीवों, पौधों का समूह ।
- पौधा - अपेक्षाकृत छोटा वृक्ष ।