गुणा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
[बदलें] गुणा
जब किसी संख्या अथवा अंक में उसी संख्या अथवा अंक को एक या एक से अधिक बार जोड़ा जाता है तो उसे गुणा (en:Multiplication) कहते हैं। संख्या अथवा अंक को जितनी बार जोड़ा जाता है वह उतनी ही बार गुणा होता है। गुणा को x चिह्न से प्रदर्शित किया जाता है।
उदाहरणः 2 x 4 = 8
गुणा करने में संख्या के स्थान से कोई अंतर नहीं पड़ता है । ऊपर के उदाहरण के अनुसार :
2 + 2 + 2 + 2 = 8
( 2 को 4 बार जोड़ने पर उत्तर 8 आता है)
या
4 + 4 = 8
( 4 को 2 बार जोड़ने पर उत्तर 8 आता है)