हैरी पॉटर और फ़ीनिक्स की श्रेणी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हैरी पॉटर और और फ़ीनिक्स की श्रेणी (en:Harry Potter and the Order of the Phoenix) जे. के. रोलिंग द्वारा अंग्रेज़ी में रचित हैरी पॉटर (उपन्यास) क्रम की पाँचवी कड़ी है । इस उपन्यास में हैरी पॉटर और अन्य पात्र हॉग्वार्ट्स में वापस आते हैं और नये रोमांचक कारनामों का सामना करते हैं । इसपर इसी नाम की एक फ़िल्म भी बन रही है (अंग्रेज़ी संस्करण में नाम है -- en:Harry Potter and the Order of the Phoenix) । इस उपन्यास का हिन्दी संस्करण उपलब्ध नहीं है ।
[बदलें] उपन्यास
कहानी की शुरूआत में प्राईवेट ड्राईव में एक तमपिशाच (Dementor) आता है। वो डडली पर खेल के मैदान में हमला कर देता है, लेकिन हैरी डडली को पित्रीकर्म (en:Patronus Charm) के द्वारा बचा लेता है । फिर एक साथ कई चिठ्ठीयां आती है और हैरी को नाबालिग जादूगरी के नियमों का उल्लंघन करने पर हैरी की जादू के मंत्रालय की अदालत में पेशी के बार में एक खत भी आता है।
फिर हैरी को अदालत में हाज़िरी देनी पड़ती है । उसपर एक मुक़दमा दायर किया जाता है, एक ऐसे छोटे से अपराध के लिये जिसमें वो बेगुनाह था । पर मुक़दमे में उसे बेगुनाह साबित कर दिया जाता है । इसके बाद वापिस हॉग्वार्ट्स में जादूमन्त्री कॉर्नेलियस फ़ज की बेबुनियाद दख़लंदाज़ी शुरु हो जाती है । काली कलाओं से आत्मरक्षा विषय के लिये मिन्त्रालय से जादूमन्त्री की सचिव डोलोरिस अम्ब्रिज आती हैं जो सरे आम हैरी को झूठा करार देने पर तुली रहती हैं । बाद में अम्ब्रिज विद्यालय की प्रधानाचार्या भी बन जाती है । अंत के दिनों में सिरियस को बचाने के लिये हैरी और उसके कई दोस्त जादूमन्त्रालय के रहस्य विभाग पहुँचते हैं जहाँ वोल्डेमॉर्ट भी आ जाता है । हैरी तो इस बार डम्बल्डोर की वजह से बच जाता है, पर सिरियस मारा जाता है ।
[बदलें] फ़िल्म
इस उपन्यास पर आधारित इसी नाम की एक फ़िल्म भी बन रही है । फिल्म के निर्देशक होंगें डेविड येट्स और निर्माता होगें स्टीव क्लोव्स । पटकथा होगी माईकल गोल्डनबर्ग की और बाकी सभी अभिनेता एवं अभिनेत्रीयां वही होंगी (हैरी पॉटर हैं डेनियल रैडकिल्फ, रोन वीज़्ली है रूपर्ट ग्रिंट और हरमाईनी ग्रेंजर है एमा वॉटसन)। डोलोरस अम्ब्रिज का किरदार निभाएंगी ईमेल्डा सॉटन ।