शाह बुलबुल
From विकिपीडिया
शाह बुलबुल को अंग्रेजी में पैराडाइज फ्लाईकैचर कहते है. नर पैराडाइज फ्लाईकैचर का रंग सफेद होता है और उसके सर पर काले रंग की कलंगी और २ लम्बे रिबन जैसी पूंछ होती है. मादा पैराडाइज फ्लाईकैचर हल्के लाल भूरे रंग की होती है और उस में पूंछ नही होती है.