मिथिला

From विकिपीडिया

मिथिला या मिथिलांचल प्राचीन भारत में एक राज्य था. माना जाता है कि यह वर्तमान उत्तरी बिहार और नेपाल की तराई का इलाका है जिसे मिथिला या मिथिलांचल के नाम से जाना जाता था. मिथिला की लोक्श्रुति कई सदियों से चली आ रही है जो अपनी बौद्धिक परंपरा के लिये भारत और भारत के बाहर जाना जाता रहा है. इस इलाके की प्रमुख भाषा मैथिली है. धार्मिक ग्रंथों में सबसे पहले इसका उल्लेख रामायण में मिलता है.

[बदलें] मिथिलांचल के प्रमुख शहर

यह लेख एक सबस्टब है । सबस्टब एक साधारण स्टब से भी छोटा होता है । इसे बढाकर आप विकिपीडिया की मदद कर सकतें हैं