ब्रह्मपुत्र

From विकिपीडिया

यह लेख एक सबस्टब है । सबस्टब एक साधारण स्टब से भी छोटा होता है । इसे बढाकर आप विकिपीडिया की मदद कर सकतें हैं


ब्रह्मपुत्र (असमिया - ব্ৰহ্মপুত্ৰ, बांग्ला - ব্রহ্মপুত্র ) एक नदी है । यह तिब्बत, भारत तथा बांग्लादेश से होकर बहती है ।

प्रायः भारतीय नदियों के नाम स्त्रीलिंग में होते हैं पर ब्रह्मपुत्र एक अपवाद है । संस्कृत में ब्रह्मपुत्र का शाब्दिक अर्थ ब्रह्मा का पुत्र होता है ।

[बदलें] प्रवाह

नदी का उद्गम तिब्बत में कैलाश पर्वत के निकट जिमा यॉन्गजॉन्ग झील है । आरंभ में यह तिब्बत के पठारी इलाके में, यार्लुंग सांगपो नाम से, लगभग 4000 मीटर की औसत उचाई पर, 1700 किलोमीटर तक पूर्व की ओर बहती है जिसके बाद नामचा बार्वा पर्वत के पास दक्षिण-पश्चिम की दिशा में मुङकर भारत के अरूणाचल प्रदेश में घुसती है जहं इसे सियांग कहते हैं।

उंचाई को तेजी से छोङ यह मैदाोनो में दाखिल होती है जहां इसे दिहांग नाम से जाना जाता है । असम में नदी काफी चौङी हो जाती है और कहीं-कहीं तो इसकी चौङाई 10 किलोमीटर तक है । डिब्रूगढ तथा लखिमपुर जिले के बीच नदी दो शाखाओं में विभक्त हो जाती है । असम में ही नदी की दोनो शाखाएं मिल कर मजुली द्वीप बनाती है जो दुनिया का सबसे बङा नदी-द्वीप है । असम में नदी को प्रायः ब्रह्मपुत्र नाम से ही बुलाते हैं, पर बोङो लोग इसे भुल्लम-बुथुर भी कहते हैं जिसका अर्थ है- कल-कल की आवाज निकालना

इसके बाद यह बांग्लादेश में प्रवेश करती है जहां इसकी धारा कई भागों में बट जाती है । एक शाखा गंगा की एक शाखा के साथ मिल कर मेघना बनाती है । सभी धाराएं बंगाल की खाङी में गिरती है ।


भारत की नदियाँ Flag of India
गंगा | यमुना | ब्रम्हपुत्र | बेतवा | नर्मदा | गोदावरी | कावेरी | गंडक | कोशी | बागमती | सरयू | रावी | व्यास | सतलुज | खड़कई | सुवर्णरेखा | क्षिप्रा | हुगली | सोन | दामोदर | केन