हिन्दी में वैब साइट्स की एक सूची

From विकिपीडिया

अक्सर हिन्दी मे इंटरनेट पर क्या-क्या सामग्री है ये लोगों को मालूम नही होता है. यहाँ पर हम हिन्दी के मकड़ जालों (वैब साइट्स) की एक सूची तैयार कर रहे हैं. हमारे अनुमान से कई सालों बाद जब हिन्दी मे लाखों मकड़ जाल चालू हो जायेंगे तब इस सूची का कोई महत्व नही रह जायेगा। हम आशा करते हैं कि वो दिन जल्द आये।

ग़ौरतलब है कि इनमें से कई मकड़ जालों पर की गयी लिखायी में यूनिकोड मानक का प्रयोग नहीं किया गया है। इस वजह से इन साइटों का लेखन एक स्थान से दूसरे स्थान पे ले जाने में दिक्कत होती है परंतु पिछले कुछ सालों मे दुनिया के अग्रणी कम्प्यूटर वैज्ञानिकों ने और बड़ी कम्प्यूटर कम्पनियों ने एक अंतर-राष्ट्रीय मानक का इजाद किया है जिसे यूनिकोड कहते है । भविष्य मे हिन्दी मे सभी काम यूनिकोड में ही होगा। नॉन-यूनिकोड फॉंट के लेखों को यूनिकोड मे बदलने के लिये कयी मुफ्त औजार मौजूद है। जैसे माइक्रोसॉफ्ट का इंडिक फॉंट ट्रांस्लिटरेशन (लिप्यंतरण) टूल - टिबिल। ज़्यादा जानकारी के लिये देखें - टिबिल


समाचार और करैंट अफेयर्स

हिन्दी चिठ्ठे (ब्लॉग्स)

सामन्य पोर्टल्स

हिन्दी साहित्य

अन्य

हिंदी लिखने के तरीके

भारत सरकार की वैब साइट्स