भगवान

From विकिपीडिया

भगवान (संस्कृत : भगवत्) शब्द ईश्वर या किसी भी आदरणीय, दैवी या पूज्यनीय हस्ती या वस्तु के लिये प्रयुक्त होता है ।

[बदलें] संज्ञा

संज्ञा के रूप में भगवान् हिन्दी में लगभग हमेशा ईश्वर / परमेश्वर का मतलब रखता है । इस रूप में ये देवताओं के लिये नहीं प्रयुक्त होता ।

[बदलें] विशेषण

विशेषण के रूप में भगवान् हिन्दी में ईश्वर / परमेश्वर का मतलब नहीं रखता । इस रूप में ये देवताओं, विष्णु और उनके अवतारों (राम, कृष्ण), शिव, आदरणीय महापुरुषों जैसे गौतम बुद्ध, महावीर, धर्मगुरुओं, गीता, इत्यादि के लिये उपाधि है । इसका स्त्रीलिंग भगवती है ।