सदस्य वार्ता:किशोर

From विकिपीडिया

[बदलें] टेम्पलेट बदला

हिन्दी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है। आपके द्वारा इस्तेमाल हो रहा टेम्पलेट एलेमेन्ट में मैने थोडा बदलाव किया है।

हिन्दी विकिपीडिया पर किसी प्रकार की मदद के लिए आप मुझसे संपर्क कर सकते है। आपको हिंदी विकिपीडिया पर योगदान करते पा कर मुझे खुशी हुई।

--मितुल ०४:४३, ३० नवम्बर २००६ (UTC)

[बदलें] वर्तनी की मानकता

मै, सर्वप्रथम आपके द्वारी हिंदी विकि में आपके द्वारा दिये गए योगदान की सराहना करता हूं । आपके द्वारा बनाये गये भौतिक तत्वों के पृष्ठ काफी प्रेरणास्पद हैं । मैं दसवीं कक्षा तक हिन्दी माध्यम से पढ़ा हूं, और इसकारण अपने समय में इन तत्वों की वर्तनी थोड़ी बदुत याद है । मुझे लगता है कि आपने इसमें से कुछ तत्वो की वर्तनी में बदलाव कर उनपर पृष्ठ बनाया है । मेरा विचार है कि पुराने हिज्जे वाले (जो वर्तनी मैं सुनता आया हूं) शब्दों के भी पृष्ठ बनने चाहिये और उन्हें उनके संगत, आपके द्वारी दी गई वर्तनी के पृष्ठों पर REDIRECT कर देना चाहिये ।

जैसे कि

मेरी सुनी वर्तनी - आपका दिया नाम

    |             |

इत्यादि - इत्यादि। अगले दो दिन तक समय के अभाव के कारण और नाम नहीं बता पाउंगा । उम्मीद है आपका ध्यान इस ओर अवश्य जाएगा । व्यस्तता के कारण ऐसा संभव है कि मैं आपके भेजे गए संदेश का जबाव जल्द ना दे पाऊं । इसके पूर्व ही क्षमा चाहता हूं ।

यह नाम ठीक नहीं हैं, पर यह युकेश ने Template में लगाये हैं और मुझे यह मालूम नहीं है कि Template को कैसे ठीक किया जाये।किशोर १६:२८, ३० नवम्बर २००६ (UTC)

सदस्य:युकेश From विकिपीडिया Jump to: navigation, search नमस्कार! मेरा नाम युकेश है| मे नेपाल के राजधानी काठमाण्डौका रेहने वाला हुं|मेरा मातृभाषा नेपाल भाषा है|


[बदलें] मेरा विकिपीडिया


अमित प्रभाकर