ताओ धर्म
From विकिपीडिया
ताओ धर्म (en:Taoism, चीनी : 道教, दाओ-ज्याओ) चीन का एक मूल धर्म और दर्शन है । असल में पहले ताओ एक धर्म नहीं बल्कि एक दर्शन और जीवनशैली थी । बाद में बौद्ध धर्म के चीन पहुँचने के बाद ताओ ने बौद्धों से कई धारणाएँ उधार लीं और एक "धर्म" बन गया । बौद्ध धर्म और ताओ धर्म में आपस में समय समय पर अहिंसात्मक संघर्ष भी होता रहा है । ताओ धर्म और दर्शन, दोनो का स्त्रोत दार्शनिक लाओ-त्सी द्वारा रचित ग्रन्थ दाओ-दे-चिंग और ज़ुआंग-ज़ी है ।
[बदलें] ताओ धर्म
ताओ धर्म में कई देवी-देवता हैं, और ये प्रेतात्माओं में भी विश्वास रखता है । ये एक बहुईश्वरवादी धर्म है । सर्वोच्च देवी और देवता यिन और यांग हैं । देवताओं की पूजा के लिये कर्मकाण्ड किये जाते हैं और पशुओं और अन्य चीज़ों की बलि दी जाती है । चीन से निकली ज़्यादातर चीज़ें, जैसे चीनी व्यंजन, चीनी रसायनविद्या, चीनी कुंग-फ़ू, फ़ेंग-शुई, चीनी दवाएँ, आदि किसी न किसी रूप से ताओ धर्म से सम्बन्धित रही हैं । क्योंकि ताओ धर्म एक संगठित धर्म नहीं है, इसलिये इसके अनुयायियों की संख्या पता करना मुश्किल है ।
[बदलें] ताओ दर्शन
Categories: स्टब | ताओ धर्म | दर्शन | चीन