यूरोप

From विकिपीडिया

यूरोप
Enlarge
यूरोप

युरोप (en:Europe युरप < यूनानी एउरोपै) हमारी पृथ्वी पर स्थित एक महाद्वीप है जो एशिया से पूरी तरह जुड़ा हुआ है । यूरोप और एशिया ख़ुद ही यूरेशिया के खण्ड हैं, और दोनो में अन्तर सिर्फ़ सांस्कृतिक और एतिहासिक है, भौगोलिक नहीं । ऑस्ट्रेलिया/अंटार्कटिका के बाद जनसंख्या और क्षेत्रफल में यूरोप ही दुनिया का सबसे छोटा महाद्वीप है । पुरातन काल में यूरोप यूनानी और रोमन साम्राज्य का पालना रहा है । मध्य काल में इसीने ईसाइयत का पोषण किया । आज ज़्यादातर यूरोपीय देशों के लोग दुनिया के सबसे ऊँचे जीवनस्तर का आनन्द लेते हैं ।

नोट करें कि ब्रिटेन, आयरलैंड और आइस्लैंड देश द्वीप होते हुए भी यूरोप में आते हैं । पर ग्रीनलैंड उत्तरी अमरीका का हिस्सा है । रूस सांस्कृतिक दृष्टिकोण से यूरोप में ही माना जाता है, हालाकि सारा साइबेरिया एशिया का हिस्सा है ।

यह लेख एक सबस्टब है । सबस्टब एक साधारण स्टब से भी छोटा होता है । इसे बढाकर आप विकिपीडिया की मदद कर सकतें हैं

अन्य भाषायें