पर्वत
From विकिपीडिया
पर्वत या पहाड़ (en:Mountain) पृथ्वी की भू-सतह पर प्राकृतिक रूप से ऊँचा उठा हुआ हिस्सा होता है, जो ज़्यादातर आकस्मिक तरीके से उभरा होता है और पहाड़ी से बड़ा होता है । पर्वत ज़्यादातर एक लगातार समूह में होते हैं ।
अनुक्रमणिका |
[बदलें] प्रकार
चार ख़ास तरह के पर्वत होते हैं :
[बदलें] तह पर्वत
दुनिया के लगभग सभी बड़े और ऊँचे पर्वत युवा तह पर्वत (en:Young fold mountain) हैं । ये तब बनते हैं जब पृथ्वी की टेक्टॉनिक चट्टानेण एक दूसरे से टकराती या सिकोड़ती हैं, जिस्से पृथ्वी की सतह में उभार आ जाता है । हिमालय, यूरोपीय ऐल्प्स, उत्तरी अमरीकी रॉकीस, दक्षिणी अमरीकी ऐंडीस, वगैरह सभी युवा (अर्थात नये) तह पर्वत हैं ।
[बदलें] खण्ड पर्वत
[बदलें] दरार पर्वत
[बदलें] ज्वालामुखी पर्वत
यह लेख एक सबस्टब है । सबस्टब एक साधारण स्टब से भी छोटा होता है । इसे बढाकर आप विकिपीडिया की मदद कर सकतें हैं ।
Categories: सबस्टब | पर्वत | भूगोल