कन्नौजी

From विकिपीडिया

उत्तर प्रदेश के इटावा फर्रुखाबाद हरदोई शाहजहांपुर कानपुर हरदोई और पीलीभीत जिलों के ग्रामीणांचल में बहुतायत से बोली जाती है। कन्नौजी भाषा और उसके लोक साहित्य पर जो शोध कार्य हुए हैं उनमें सन्त राम अनिल, डॉ॰ सुरेश चन्द्र त्रिपाठी और डॉ॰ जगदीश व्योम द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य है। कन्नौजी पर डॉ॰ जगदीश व्योम का महत्वपूर्ण कार्य है 'कन्नौजी लोकगाथाओं का सर्वेक्षण और विश्लेषण" यह ग्रन्थ प्रकाशित है। डॉ॰ जगदीश व्योम तथा डॉ॰ राजकुमार सिंह ने कन्नौजी का लोकोक्ति एवं मुहवरा कोश भी तैयार करके प्रकाशित कराया है जो कि काफी चर्चित रहा है।