मानसरोवर

From विकिपीडिया

अधिक विकल्पों के लिए यहां जाएं - मानसरोवर(बहुविकल्पी)


मानसरोवर तिब्बत में स्थित एक झील है ।

[बदलें] भूगोल

 मानसरोवर झील (दाएं)- इसके पश्चिम में रक्षातल झील तथा उत्तर में कैलाश पर्वत है (उपग्रह द्वारा लिया गया चित्र)।
Enlarge
मानसरोवर झील (दाएं)- इसके पश्चिम में रक्षातल झील तथा उत्तर में कैलाश पर्वत है (उपग्रह द्वारा लिया गया चित्र)।

यह झील लगभग 320 वर्ग किलोमाटर के क्षेत्र में फैला हुआ है । इसके उत्तर में कैलाश पर्वत तथा पश्चिम मे रक्षातल झील है । यह समुद्रतल से लगभग 4556 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । इसकी परिमिति लगभग 88 किलोमीटर है और औसत गहराई 90 मीटर ।


[बदलें] धार्मिक पहलू

हिन्दू धर्म में इसे लिए पवित्र माना गया है । इसके दर्शन के लिए हज़ारों लोग प्रतिवर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा में भाग लेते है । हिन्दू विचारधारा के अनुसार यह झील सर्वप्रथम भगवान ब्रह्मा के मन में उत्पन्न हुआ था । संस्कृत शब्द मानसरोवर, मानस तथा सरोवर को मिल कर बना है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है - मन का सरोवर

बौद्ध धर्म में भी इसे पवित्र माना गया है । एसा कहा जाता है कि रानी माया को भगवान बुद्ध की पहचान यहीं हुई थी ।

जैन धर्म तथा तिब्बत के स्थानीय बोनपा लोग भी इसे पवित्र मानते हैं ।

इस झील के तट पर कई मठ भी हैं ।


विश्व की झीलें
एशिया: कैस्पियन अरल मानसरोवर चिलिका
अफ्रीका: विक्टोरिया
उत्तरी अमेरिका: ह्यूरॉन ओन्टारियो मिशिगन ईरी सुपीरियर
ऑस्ट्रेलिया:
दक्षिण अमेरिका:
यूरोप: