मुम्बई

From Wikipedia

बम्बई
गेटवे आफ़ इन्डिया
Enlarge
गेटवे आफ़ इन्डिया
गेटवे आफ़ इन्डिया
देश भारत
राज्य महाराष्ट्र
Latitude

Longitude

१८.९६° उ

७२.८२° पू

जनसन्ख्या

Density

१२,६२२,५०० (२००४)[1]

२८,८३४/km2

क्षेत्रफ़ल ४३७.७७ km2
मुम्बई
Enlarge
मुम्बई

मुम्बई भारतको सबैभन्दा ठूलो महानगर हो र संसारको सबैभन्दा ठुलो महानगरमध्ये एक हो। मुम्बई भारतको पश्चिमी तटमा स्थित छ र महाराष्ट्र राज्यको राजधानी हो। यो सहर एक द्वीपमा स्थित छ । मुम्बई भारतको आर्थिक राजधानी हो । १९९५ मा मुम्बईको नाम बोम्बेबाट बदलेर मुम्बई गरियो।

मुम्बई फ़िल्म इण्डस्ट्री बॉलीवुड को नामबाट प्रसिद्ध छ ।

[परिवर्तन्] इतिहास

बम्बई को पहले मुम्बई नाम से ही जाना जाता था । माना जाता है कि यह नाम देवी मुम्बादेवी के नाम से रक्खा गया जिसकी पूजा यहाँ सदियों से होती है । १६वी सदी में पोर्च्यूगीस ने मुम्बई को बोम बहिआ नाम दिया । जब अन्ग्रेज़ों को इस शहर का कब्जा मिला तो उन्होने मुम्बई का नाम बदलकर बोम्बे कर दिया । हिन्दी भाषा में इस शहर को बम्बई नाम से ही जाना जाता है हालांकि अन्ग्रेज़ी में इसका नाम बोम्बे से बदलकर मुम्बई कर दिया गया है ।

बम्बई पहले सात छोटे द्वीपों का बना था । बम्बई सम्राट अशोक के साम्राज्य का हिस्सा था । १५३४ में पोर्च्यूगीस ने गुजरात के राजा बहादुर शाह से बम्बई का कब्जा लिया । १६६१ तक यह द्वीप पोर्च्यूगीस के हात में रहें । १६६१ में यह द्वीप केथरीन डे ब्रगान्ज़ा की इन्ग्लेन्ड के चार्ल्स द्वीतीय से शादी में डावरी के तौर पर दिये गये । चार्ल्स ने १६६८ में इन्हे ईस्ट इन्डिया कम्पनी को भाडे पर दिये । इन द्वीपों का भाडा था एक साल के दस पाउन्ड । ईस्ट इन्डिया कम्पनी ने यहाँ पर अपना बन्दरगाह स्थापित किया और १६६१ और १६७५ के बीच के १४ सालों में बम्बई की जनसन्ख्या १०,००० से बढकर ६०,००० हो गयी । १६८७ में ईस्ट इन्डिया कम्पनी ने अपने हेडक्वाटर्स सूरत से बदलकर बम्बई कर दिये । बम्बई के सात छोटे द्वीपों को जोडकर एक करने का काम १८१७ में शरु हुआ और १८४५ में पूरा हुआ । १८५३ में भारत की पहली रेल शुरु हुई बम्बई और थाना के बीच । १८५७ तक बम्बई शहर ईस्ट इन्डिया कम्पनी के हाथों में रहा जिसके बाद इसका कब्ज़ा अन्ग्रेज़ हुकुमत के हाथों चला गया ।

[परिवर्तन्] यह भी देखें

  • महाराष्ट्र
  • मुंबई यौन संग्रहालय

]