माश्ट्रिश्ट संधि

From विकिपीडिया

माश्ट्रिश्ट संधि पर दिसंबर 1991 में हस्ताक्षर किए गए थे और मार्च में इसके लागू होने के साथ ही यूरोपीय समुदाय को यूरोपीय संघ में तब्दील कर दिया गया. इस संधि से यूरोपीय मुद्रा संघ वजूद में आया और सामाजिक नीति का एक अध्याय भी जोड़ा गया. ब्रिटेन ने इन दोनों पर ही फिर से विचार विमर्श किया. इस संधि से यूरोपीय नागरिकता शुरू की गई और यूरोपीय नागरिकों को अधिकार दिया गया के वे किसी भी देश में रह सकते हैं और कहीं के भी चुनावों में वोट डाल सकते हैं. विदेशी मामलों, सुरक्षा विदेशियों को शरण देने और आव्रजन के मामलों में और ज़्यादा यूरोपीय सहयोग का आहवान किया गया.