कन्नड़ भाषा

From विकिपीडिया

कन्नड (कन्नड़=ಕನ್ನಡ) भारत के कर्नाटक राज्य में बोले जानेवाली भाषा है और कर्नाटक की राजभाषा है । यह भारत के सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करनेवाली भाषाओं में से एक है । ४.५० करोड़ लोग कन्नड भाषा इस्तेमाल करते हैं । ये द्रविड़ भाषा-परिवार में आती है पर इसमें संस्कृत से भी कई ऋण्शब्द हैं । कन्नड भाषा इस्तेमाल करनेवाले इसको विश्वास से 'सिरिगन्नड' बोलते हैं ।

[बदलें] भाषा

कन्नड भाषा कुछ २५०० साल से उपयोग में है । कन्नड लिपि कुछ १९०० साल से उपयोग में है । कन्नड अन्य द्रविड़ भाषाओं की तरह है । तेलुगु, तमिल और मलयालम इस भाषा से मिलतेजुलते है । संस्कृत भाषा से बहुत प्रभावित हुई यह भाषा में संस्कृत में से बहुत सारे शब्द वही अर्थ से उपयोग किया जाता है ।

कन्नड भारत की २२ आधिकारिक भाषाओं में से एक है ।