संगणक

From विकिपीडिया

संगणक या कम्प्यूटर (en:Computer) एक इलेट्रॉनिक यन्त्र होता है जो रखे हुए अद्देशों और सूचनाओं की मदद से तेज़ और कठिन गणनाएँ करता है या फ़िर डाटा संकलित, सहसम्बन्धित और चुनावित करता है । ज़्यादातर संगणक डिजिटल होते हैं । एक पूरे कम्प्यूटर तन्त्र में इनपुट-आउटपुट यन्त्र, संग्रहण यन्त्र और प्रक्रम यन्त्र होते हैं । कम्प्यूटर एक ऐसी मशीन है जो हमारे बहुत से काम आसान कर देती है । ये एक इलेक्ट्रौनिक उप्करण है जिस्से हम कफी सरे काम कर सकते है ।

भारत मे कम्प्यूटरोँ का प्रयोग अभी एक सीमित वर्ग ही कर अता है । पर इसका सही फायेदा तो तब होगा जब इस्का प्रयोग देश के कोने कोने तक पहुंच जायेगा । इस सन्दर्भ मे कयी लोग और कयी कम्पनिया काम कर रही है । हिन्दी मे विकिपीडिया इस तरफ उठा हुआ एक अभूत्पूर्व कदम है । इससे वह सारी जानकारी आम लोगो तक पहुंच सकेगी । कम्प्यूटरो का प्रयोग आम लोग तब शुरू करेंगे जब इस्मे लिखी हुई जांकारी उंकी अपनी भाशा मे हो । जितने ज़्यादा लोग इंटर्नेट पे ज़्यादा से ज़्यादा जांकारी हिन्दी और अन्य प्रचलित भाशाओँ मे लिखेंगे उत्नी हि जल्दी ये मुकाम हांसिल किया जा सकेगा । ये लेख देखे - कम्प्यूटर और हिन्दी

 गडि का संगणक.
Enlarge
गडि का संगणक.

अनुक्रमणिका

[बदलें] मुख्य पार्ट्स

  • मौनिटर
  • हार्ड डिस्क
  • माउस
  • कीबोर्ड
  • सीपीयू


[बदलें] दूसरे काम आने वाले कम्पोनैंट्स

[बदलें] इस्तेमाल

[बदलें] घरैलू इस्तेमाल

[बदलें] दफ्तरोँ मे इस्तेमाल

  • ईमेल
  • कोलैबोरशन
  • जानकारी संजोना

यह लेख एक सबस्टब है । सबस्टब एक साधारण स्टब से भी छोटा होता है । इसे बढाकर आप विकिपीडिया की मदद कर सकतें हैं

अन्य भाषायें