देवता
From विकिपीडिया
देवता (deity / demigod / ग़लत अनुवाद : god) का अर्थ होता है कोई भी परालौकिक हस्तियों में से एक हस्ती जिसके बारे में माना जाता है कि वो अमर और पराप्राकृतिक है और इंसानों और प्रकृति के क्रम पर ख़ास ताकत रखता है, और इसलिये पूज्यनीय है । देवता अथवा देव इस तरक के पुरुषों के लिये प्रयुक्त होता है, और देवी इस तरह की स्त्रियों के लिये । हिन्दू धर्म में देवताओं को या तो परमेश्वर (ब्रह्म) का लौकिक रूप माना जाता है, या तो उन्हें ईश्वर द्वारा शासित फ़रिश्ते माना जाता है जो ईश्वर के आदेश पर प्राकृतिक शक्तियों पर शासन करते हैं । शुद्ध बहुईश्वरवादी धर्मों में देवताओं को पूरी तरह स्वतन्त्र माना जाता है ।
नोट करें कि "देवता" शब्द हिन्दी में पुल्लिंग है मगर संस्कृत में स्त्रीलिंग ।
[बदलें] हिन्दू धर्म के प्रमुख देवता
- गणेश
- लक्ष्मी
- विष्णु
- शंकर
- कृष्ण
- सरस्वती
- चित्रगुप्त
[बदलें] अन्य धर्मों के देवता
देखिये : ईश्वर ।
Categories: स्टब | देवी-देवता | हिन्दू धर्म | रोमन धर्म | यूनानी धर्म | मिस्र का धर्म