पानी

From विकिपीडिया

प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले जल को पानी कहा जाता है ।

यह एक विशाल रूप से पाया जाने वाला प्राकृतिक संसाधन है जिसका वृहदतम भंडार समुद्रों में है । पर समुद्र का पानी खारा (नमकीन, लवणयुक्त) होता है, जिसे पीने तथा अन्य कई कामों के लिये प्रयुक्त नहीं किया जा सकता । नदियों, कुछ झीलों तथा भूगर्भ में स्थित जल का प्रयोग ही इन कामों के लिये किया जाता है ।

शुद्ध पानी को प्रायः जल कहना ज्यादा उपयुक्त होता है ।

सम्पूर्ण पृथ्वी का 97% भाग जल के रूप में है जिसमें से केवल 3% ही शुद्ध जल है जो कि उपयोग में आता है। 17% जल हिम (बर्फ) के रूप में है।