मोबाइल फोन
From विकिपीडिया
आज लगभग सब लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और शायद ये जिन्दगी का एक अभिन्न अंग भी बन गया है। आज भी मोबाइल का उपयोग केवल वार्त्तालाप के लिए करते हैं । मोबाइल का उपयोग एस.एम.एस., अर्थात् छोटे-छोटे संदेश भेजने, ई-मेल देखने अथवा वेबसाइट्स खोलने के लिए भी किया जा सकता है ।
[बदलें] मोबाइल के दुष्प्रभाव
हाल ही में स्वीडन की लुंड युनिवर्सिटी के सदस्य डॉ सल्फ़ोर्ड और उनके साथियों द्वारा चूहों पर किये गये वैज्ञानिक परीक्षणों से पता चला है कि जी एस एम मोबाइल फोन से निकलने वाली माइक्रोवेव किरणें चूहों के मस्तिष्क पर पर बहुत गहरा व घातक प्रभाव छोड़ती हैं। इस शोध के फलस्वरूप कई मोबाइल कंपनियां सकते में हैं और कई ने इसका खंडन करने की कोशिश भी की है।
==