जादूगर
From विकिपीडिया
जादूगर (en:Magician या en:Wizard या en:Sorceror) वो आदमी होता है जिसे जादू (परालौकिक या परावैज्ञानिक शक्ति) का ज्ञान हो और उसका उपयोग कर सकता हो । ऐसा ज्ञान रखने और उपयोग करने वाली औरत को जादूगरनी (en:Witch या en:Sorceress) कहते हैं । दुष्ट जादूगरनियों को डायन या चुड़ैल भी कहा जाता है । ज़्यादातर लोग जादूगरों और जादूगरनियों को मिथक और काल्पनिक मानते हैं । आधुनिक युग में छोटे-मोटे जादू-जैसे खेल दिखाने वाले को भी जादूगर कहते हैं । जे. के. रोलिंग रचित काल्पनिक उपन्यास शृंखला हैरी पॉटर का मुख्य किरदार हैरी पॉटर शायग 21 वीं सदी का सबसे मशहूर जादूगर है ।