हैरी पॉटर और फ़ीनिक्स की श्रेणी
From विकिपीडिया
हैरी पॉटर और और फ़ीनिक्स की श्रेणी (en:Harry Potter and the Order of the Phoenix) जे. के. रोलिंग द्वारा अंग्रेज़ी में रचित हैरी पॉटर (उपन्यास) क्रम की पाँचवी कड़ी है । इस उपन्यास में हैरी पॉटर और अन्य पात्र हॉग्वार्ट्स में वापस आते हैं और नये रोमांचक कारनामों का सामना करते हैं । इसपर इसी नाम की एक फ़िल्म भी बन रही है (अंग्रेज़ी संस्करण में नाम है -- en:Harry Potter and the Order of the Phoenix) । इस उपन्यास का हिन्दी संस्करण उपलब्ध नहीं है ।
[बदलें] उपन्यास
उपन्यस की इस पाँचवी कड़ी में सबसे पहले हैरी को जादू की अदालत में हाज़िरी देनी पड़ती है । उसपर ग़लत तरीके से एक मुक़दमा दायर किया जाता है, एक ऐसे छोटे से अपराध के लिये जिसमें वो बेगुनाह था । पर मुक़दमे में उसे बेगुनाह साबित कर दिया जाता है । इसके बाद वापिस हॉग्वार्ट्स में जादूमन्त्री कॉर्नेलियस फ़ज की बेबुनियाद दख़लंदाज़ी शुरु हो जाती है । काली कलाओं से आत्मरक्षा विषय के लिये मिन्त्रालय से जादूमन्त्री की सचिव डोलोरिस अम्ब्रिज आती हैं जो सरे आम हैरी को झूठा करार देने पर तुली रहती हैं । बाद में अम्ब्रिज विद्यालय की प्रधानाचार्या भी बन जाती है । अंत के दिनों में सिरियस को बचाने के लिये हैरी और उसके कई दोस्त जादूमन्त्रालय के रहस्य विभाग पहुँचते हैं जहाँ वोल्डेमॉर्ट भी आ जाता है । हैरी तो इस बार डम्बल्डोर की वजह से बच जाता है, पर सिरियस मारा जाता है ।
[बदलें] फ़िल्म
इस उपन्यास पर आधारित इसी नाम की एक फ़िल्म भी बन रही है ।