सदस्य:Ajit Kumar Mishra
From विकिपीडिया
कानपुर जिसकी पहचान कभी भारत के मैनचेस्टर के रुप में होती थी आज धूल, जाम, एवं बिजली रहित शहर के रुप पहचाना जा रहा है. परन्तु इसके अलावा भी इसकी पहचान उभर रही है और वो है आज कैरियर कोचिंग के रूप में. कानपुर का इतिहास में भी एक स्थान रहा है। यहाँ रक्षा मंत्रालय की पाँच निर्माणियाँ है। ऐतिहासिक स्थान के रूप में मैमोरियल वैल है। नानाराव पार्क एवं कानपुर से लगा हुया बिठूर जिसका इतिहास के अलावा पौरोणिक महत्व भी है।