बीघा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

बीघा भारत के कुछ हिस्सों तथा नेपाल एवम् बांग्लादेश में जमीन की माप करने का पारम्परिक पैमाना है जिसका प्रयोग अब भी किया जाता है । भारतीय राज्य बंगाल, बिहार, गुजरात, असम इत्यादि में इसका प्रयोग होता है ।

[संपादित करें] माप

पारम्परिक रूप से एक बीघा में २० कट्ठा तथा एक कट्ठा में २० धुर होते हैं ।

  • राजस्थान में १ बीघा = २५०० वर्ग मीटर
  • बंगाल में १ बीघा = १३३३.३३ वर्ग मीटर
  • असम में १ बीघा = १३३७.८० वर्ग मीटर (असम में १ बीघा में केवल ५ कट्ठे होते हैं )
  • नेपाल में १ बीघा=२६०३ वर्ग मीटर
अन्य भाषायें