विश्वज्ञानकोष

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

विश्वज्ञानकोष, विश्वकोष या ज्ञानकोष ऐसे पुस्तक को कहते हैं जिसमें विश्वभर की तरह तरह की जानने लायक बातों को समावेश होता है। इस किस्म की बाते अनंत है, इस लिये किसीभी विश्वज्ञानकोष को कभी पूरा हुआ घोषित नहीं किया जा सकता। विश्वज्ञानकोष में किसी भी विषय पर लेख हो सकते हैं। विश्वज्ञानकोष से हमें हर-एक चीज़ पर अपूर्व जानकारी मिलती है, और यह आम-जानकारी या विद्या के लिए अत्यंत लाभदायक है।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] यह भी देखें

[संपादित करें] संदर्भ

[संपादित करें] टीका-टिप्पणी

[संपादित करें] ग्रन्थसूची

==बाहरी कड़ियाँ