जयाप्रदा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

जयाप्रदा हिन्दी एवं तेलुगु सिनेमा की अभिनेत्रियों में से एक हैं।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] व्यक्तिगत जीवन

जयाप्रदा का जन्म 3 अप्रैल 1962 ललिता रानी के रूप में आन्ध्र प्रदेश के एतिहासिक शहर राजमुन्दरी में हुआ था।

[संपादित करें] फिल्मी सफर

[संपादित करें] राजनीति

जयाप्रदा ने राजनीति में प्रवेश तेलगुदेशम दल से जुड़ने की बाद किया। तेलगुदेशम दल ने उनको राज्य सभा के लिये नामांकित किया। चन्द्र बाबू नायडू से मतभेद होने के पश्चात वह तेलगुदेशम छोड़कर समाजवादी दल से जुड़ गईं।

[संपादित करें] प्रमुख फिल्में

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
1984 शराबी

[संपादित करें] पुरस्कार