शोले (1975 फ़िल्म)

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

शोले

शोले का पोस्टर
निर्देशक रमेश सिप्पी
पटकथा जावेद अख़्तर,
सलीम ख़ान
मुख्य कलाकार संजीव कुमार,
अमिताभ बच्चन,
धर्मेन्द्र,
अमज़द ख़ान,
हेमामालिनी,
जया बच्चन,
ए के हंगल,
असरानी,
जगदीप,
सचिन,
कैस्टो मुखर्जी
संगीत निर्देशक राहुल देव बर्मन
रिलीज़ तिथि 15 अगस्त, 1975
देश भारत
भाषा हिन्दी
आईएमडीबी पर जानकारी


शोले 1975 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है । इसका नाम हिन्दुस्तान की सार्वकालिक बेहतरीन फ़िल्मों में शुमार है तथा इसने कई आगामी फिल्मों के लिए एक प्रेरणास्रोत का काम किया ।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] संक्षेप

ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) एक इंसपेक्टर है जिसने, एक डाकू सरगना गब्बर सिंह (अमज़द ख़ान) को पकड़कर जेल में डलवा दिया। पर गब्बर जेल से भाग निकलता है और ठाकुर के परिवार को बर्बाद कर देता है । इसका बदला लेने के लिए ठाकुर दो चोरों की मदद लेता है - जय (अमिताभ बच्चन) तथा वीरू (धर्मेन्द्र) ।

[संपादित करें] चरित्र

[संपादित करें] मुख्य कलाकार

[संपादित करें] दल

[संपादित करें] संगीत

फ़िल्म का संगीत राहुल देव बर्मन ने दिया था । इसमें एक गीत महबूबा, मेहबूबा .. उन्होने ख़ुद गाया भी था । फ़िल्म के अन्य गाने हैं -

  • ये दोस्ती, हम नही तोड़ेंगे - मन्ना डे तथा किशोर कुमार
  • कोई हसीना जब रूठ जाती है तो - किशोर कुमार
  • होली के दिन दिल खिल जाते हैं (सम्वेत स्वर में)
  • जब तक है जान - लता मंगेशकर

[संपादित करें] रोचक तथ्य

  • इसी वर्ष (१९७५) अमिताभ बच्चन तथा धर्मेन्द्र द्वारा अभिनीत फिल्म चुपके चुपके भी रिलीज़ हुई थी जो आगे चलकर कई भावी फिल्मों के लिए मील का पत्थर साबित हुई ।

[संपादित करें] परिणाम

[संपादित करें] बौक्स ऑफिस

[संपादित करें] समीक्षाएँ

[संपादित करें] नामांकरण और पुरस्कार

[संपादित करें] बाहरी कड़ियाँ