उर्दू भाषा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

उर्दू (اردو)
जो देशों में प्रचलित पाकिस्तान, भारत, मॉरिशस, दक्षिण अफ़्रीका, बहरीन, फ़िजी, क़तर, ओमान, संयुक्त अरब अमिरात, संयुक्त राजशाही, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, सुरिनाम, इरान, अफ़्ग़ानिस्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान
कुल बोलनेवाले 150-200 मिलियन
विज्ञान
वर्गीकरण
उर्दू
आधिकारिक स्थिति
राजभाषा पाकिस्तान, भारत
भाषा कूट
आइएसओ 639-1: ur
आइएसओ 639-2: (B) urd (T)
एसआइएल आइएसओ 639-3: URD

उर्दू भाषा हिन्द आर्य भाषा है । कई लोग इसे हिन्दी का एक रूप मानते हैं । उनके अनुसार यह हिन्दी का वो रूप है जिसमें आरबी और फ़ारसी के शब्द काफ़ी ज़्यादा हैं, और फ़ारसी-अरबी लिपि में लिखी जाती है । इसमें संस्कृत के (तत्सम्) शब्द कम हैं । ये मुख्यतः (दक्षिण एशिया के) मुसल्मानों द्वारा बोली जाती है, जो इसे अपनी तहज़ीब का ज़रूरी हिस्सा समझते हैं । इसके अलावा हिन्दी और उर्दू में कुछ ख़ास फ़र्क नहीं है ।

उर्दू फ़ारसी तथा अरबी के अतिरिक्त संस्कृत से भी जन्मी एक हिन्द आर्य भाषा है ।

[संपादित करें] लिपि

उर्दू ज़्यादातर नस्त'अलिक लिपि में लिखी जाती है, जो फ़ारसी-अरबी लिपि क एक रूप है । उर्दू दाएँ से बाएँ लिखी जाती है । हिन्दुस्तान में उर्दू देवनागरी में भी लिखी जाती है । इस सारिणी में नस्त'अलिक लिपि और उसका उच्चारण दिया गया है ।

आक्षर (अकेला) Name of letter

अक्षर का नाम

उच्चारण IPA में उच्चारण
ا alif अलिफ़ अ, आ [ə, ɑ:] after a consonant;
ب be बे [b]
پ pe पे [p]
ت te * ते dental [t̪]
ٹ ṭe टे retroflex [ʈ]
ث se से [s]
ج jīm जीम [dʒ]
چ ce चे [tʃ]
ح baṛī he बड़ी हे [h]
خ xe ख़े [x]
د dāl दाल dental [d̪]
ڈ ḍāl डाल retroflex [ɖ]
ذ zāl ज़ाल [z]
ر re रे dental [r]
ڑ ṛe ड़े retroflex [ɽ] flap
ز ze ज़े [z]
ژ ze ज़े [ʒ]
س sīn * सीन [s]
ش śīn शीन [ʃ]
ص svād स्वाद [s]
ض zvād ज़्वाद [z]
ط to तो [t]
ظ zo ज़ो [z]
ع aen 'अएन 'अ [ɑ:] after a consonant;

otherwise [ʔ], [ə], or silent.

غ ġaen ग़एन [ɣ]
ف fe फ़े [f]
ق qāf क़ाफ़ [q]
ک kāf काफ़ [k]
گ gāf गाफ़ [g]
ل lām लाम [l]
م mīm मीम [m]
ن nūn नून [n] or a nasal vowel
و vāo वाओ व, उ, ऊ, ओ, औ [v, u, ʊ, o,au]
ہ, ﮩ, ﮨ choṭī he छोटी हे ह्, अः, (आ) [ɑ] at the end of

a word,

otherwise [h] or silent

ھ do caśmī he दो चश्मी हे -ह (फ, थ, ठ, छ, भ,
   

ध, झ, घ बनाने के लिये)

indicates that the preceding consonant is

aspirated (p, t, ch, k) or murmured (b, d, j, g).

ی choṭī ye छोटी ये य, ई, ए, ऐ [j, i, e, ɛ]
ے baṛī ye बड़ी ये [eː]
ء hamzā हम्ज़ा 'अ, - [ʔ] or silent
* भारतीय मूल के शब्दों में प्रयुक्त

[संपादित करें] यह भी देखें

  • उर्दू शब्द कोष : उर्दू के अल्फ़ाज़ जो हिंदी में इस्तेमाल होते हैं उनका मतलब और सही तलफ़्फ़ूज़ (उच्चारण)

[संपादित करें] स्रोत