2007 विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

2007 विम्बलडन प्रतियोगिता
तिथि:   25 जून8 जुलाई
संस्करण:   131वाँ
विजेता
पुरुष एकल
स्विट्ज़रलैंड का ध्वज रॉजर फ़ेडरर
महिला एकल
अमेरिका का ध्वज वीनस विलियम्स
पुरुष युगल
फ़्राँस का ध्वज आर्नॉद क्लेमाँ / फ़्राँस का ध्वज मिकाएल लोद्रा
महिला युगल
ज़िम्बाब्वे का ध्वज कारा ब्लैक / दक्षिण अफ्रीका का ध्वज लीज़ेल ह्यूबर
मिश्रित युगल
संयुक्त राजशाही का ध्वज जेमी मरे / सर्बिया का ध्वज येलेना यानकोविच


2007 विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन अभी ऑल इंग्लैंड क्लब में हो रहा है।

पुरुष एकल में पिछले चार बार के विजेता स्विट्ज़रलैंड का ध्वज स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर का मुक़ाबला स्पेन का ध्वज स्पेन के रफ़ाएल नदाल से हुआ। एक तरफ़ जहाँ फ़ेडरर को ग्रास कोर्ट का बादशाह माना जाता है तो दूसरी तरफ़ रफ़ाएल नदाल क्ले कोर्ट के सम्राट हैं। फ़ेडरर ने एक कड़े मुकाबले में 7-6 (9-7), 4-6, 7-6 (7-3), 2-6, 6-2 से विजय प्राप्त कर पाँचवी बार यह खिताब जीत लिया।

महिला एकल में २००५ की विजेता अमेरिका का ध्वज अमेरिका की २७ वर्षीय वीनस विलियम्स ने यह ख़िताब फ़्राँस का ध्वज फ़्राँस की मारियान बारतोली को 6-4, 6-1 से हराकर जीत लिया। वीनस ने यह ख़िताब चौथी बार जीता। बारतोली पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँची थीं।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] Seniors

[संपादित करें] पुरुष एकल

मुख्य लेख: 2007 विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता - पुरुष एकल

स्विट्ज़रलैंड का ध्वज रॉजर फ़ेडरर ने स्पेन का ध्वज रफ़ाएल नदाल को 7-6(7), 4-6, 7-6(3), 2-6, 6-2 से हराया।
फ़ेडरर ने लगातार पाँचवी बार यह खिताब जीता और इसके साथ ही ब्योन बोर्ग द्वारा आधुनिक समय में स्थापित रिकार्ड की बराबरी कर ली। यह पहला मौका था जब फ़ेडरर को किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में ५ सेट खेलने पड़े।

[संपादित करें] महिला एकल

मुख्य लेख: 2007 विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता - महिला एकल

अमेरिका का ध्वज वीनस विलियम्स ने फ़्राँस का ध्वज मारियान बारतोली को 6-4, 6-1 से हराया।
यह पहली बार हुआ जब फाइनल मैच में इतनी कम वरीयता वाली दो खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ। वीनस २३ वीं वरीयता थीं और बारतोली १८वीं। 27 वर्षीय वीनस इससे पहले तीन बार विंबलडन का ख़िताब जीत चुकी हैं। 2000, 2001 और 2005 में और छठवीं बार विंबडलन के फ़ाइनल में पहुँची थीं जबकि बारतोली पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँची थीं।

[संपादित करें] पुरुष युगल

मुख्य लेख: 2007 विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता - पुरुष युगल

फ़्राँस का ध्वज आर्नॉद क्लेमाँ / फ़्राँस का ध्वज मिकाएल लोद्रा ने अमेरिका का ध्वज बॉब ब्रायन / अमेरिका का ध्वज माइक ब्रायन को 6-7(5), 6-3, 6-4, 6-4 से हराया।

[संपादित करें] महिला युगल

मुख्य लेख: 2007 विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता - महिला युगल

ज़िम्बाब्वे का ध्वज कारा ब्लैक / दक्षिण अफ्रीका का ध्वज लीज़ेल ह्यूबर ने स्लोवाकिया का ध्वज कैटरीना स्रेबोतनिक / जापान का ध्वज अई सुगीयामा को 3-6, 6-3, 6-2 से हराया।

[संपादित करें] मिश्रित युगल

मुख्य लेख: 2007 विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता - मिश्रित युगल

संयुक्त राजशाही का ध्वज जेमी मरे / सर्बिया का ध्वज येलेना यानकोविच ने स्वीडन का ध्वज जोनास ब्जोर्कमैन / ऑस्ट्रेलिया का ध्वज एलिशीया मोलिक को 6-4, 3-6, 6-1 से हराया।

[संपादित करें] वरीयता

[संपादित करें] पुरुष एकल

  1. स्विट्ज़रलैंड का ध्वज रोजर फ़ेडरर, (विजेता)
  2. स्पेन का ध्वज रफ़ाएल नदाल, (Final, lost to रोजर फ़ेडरर)
  3. अमेरिका का ध्वज एंडी रॉडिक, (Quarterfinals, lost to रिचर्ड गैस्के)
  4. सर्बिया का ध्वज नोवाक डोकोविक, (Semifinals, retired against रफ़ाएल नदाल due to foot injury)
  5. चिली का ध्वज फर्नान्डो गोंज़ालेज़, (3rd Round, lost to Janko Tipsarević)
  6. रूस का ध्वज निकोलई डेवीडेन्को, (4th Round, lost to मार्कोस बघडाटिस)
  7. चेक का ध्वज थॉमस बर्डिच, (Quarterfinals, lost to रफ़ाएल नदाल)
  8. संयुक्त राजशाही का ध्वज एंडी मरे, (withdrew 24 June due to wrist injury)
  9. अमेरिका का ध्वज जेम्स ब्लेक, (3rd Round, lost to हुआन कार्लोस फरेरो)
  10. साइप्रस का ध्वज मार्कोस बघडाटिस, (Quarterfinals, lost to नोवाक डोकोविक)
  11. स्पेन का ध्वज टॉमी रॉबरीडो, (2nd Round, lost to Wayne Arthurs)
  12. फ़्राँस का ध्वज रिचर्ड गैस्के, (Semifinals, lost to रोजर फ़ेडरर)
  13. जर्मनी का ध्वज टॉमी हास, (Fourth Round, withdrew due to injury)
  14. रूस का ध्वज माइकल य़ूज़नी, (4th Round, lost to रफ़ाएल नदाल)
  15. क्रोएशिया का ध्वज इवान लुबिचिक, (3rd Round, lost to पॉल हेनरी मैथ्यू)
  16. ऑस्ट्रेलिया का ध्वज ल्येटन हेविट, (4th Round, lost to नोवाक डोकोविक)
  17. स्पेन का ध्वज डेविड फेरर, (2nd Round, lost to पॉल हेनरी मैथ्यू)
  18. फिनलैंड का ध्वज जारको नीमेन, (3rd Round, lost to माइकल य़ूज़नी)
  19. स्वीडन का ध्वज जोनास ब्जोर्कमैन, (4th Round, lost to थॉमस बर्डिच)
  20. स्पेन का ध्वज हुआन कार्लोस फरेरो, (Quarterfinals, lost to रोजर फ़ेडरर)
  21. रूस का ध्वज Dmitry Tursunov, (3rd Round, lost to टॉमी हास)
  22. अर्जेंटीना का ध्वज Guillermo Cañas, (3rd Round, lost to ल्येटन हेविट)
  23. अर्जेंटीना का ध्वज डेविड नलबन्दियान, (3rd Round, lost to मार्कोस बघडाटिस)
  24. अर्जेंटीना का ध्वज Juan Ignacio Chela, (2nd Round, lost to Edouard Roger-Vasselin)
  25. स्पेन का ध्वज कार्लोस मोया, (1st Round, lost to Tim Henman)
  26. रूस का ध्वज मराट सैफिन, (3rd Round, lost to रोजर फ़ेडरर)
  27. जर्मनी का ध्वज Philipp Kohlschreiber, (1st Round, lost to Florent Serra)
  28. स्वीडन का ध्वज Robin Söderling, (3rd Round, lost to रफ़ाएल नदाल)
  29. अर्जेंटीना का ध्वज Agustín Calleri, (2nd Round, lost to Hyung-Taik Lee)
  30. इटली का ध्वज Filippo Volandri, (1st Round, lost to Nicolas Kiefer)
  31. स्लोवाकिया का ध्वज Dominik Hrbatý, (1st Round, lost to Andreas Seppi)
  32. अर्जेंटीना का ध्वज हुआन मोनैको, (1st Round, lost to Kristof Vliegen)

[संपादित करें] महिला एकल

  1. बेल्जियम का ध्वज Justine Henin (Semifinals, lost to Marion Bartoli)
  2. रूस का ध्वज Maria Sharapova, (4th Round, lost to Venus Williams)
  3. सर्बिया का ध्वज Jelena Janković, (4th Round, lost to Marion Bartoli)
  4. फ़्राँस का ध्वज Amelie Mauresmo, (4th Round, lost to Nicole Vaidišová)
  5. रूस का ध्वज Svetlana Kuznetsova, (Quarterfinals, lost to Venus Williams)
  6. सर्बिया का ध्वज Ana Ivanović, (Semifinals, lost to Venus Williams)
  7. अमेरिका का ध्वज Serena Williams, (Quarterfinals, lost to Justine Henin)
  8. रूस का ध्वज Anna Chakvetadze, (3rd Round, lost to Michaëlla Krajicek)
  9. स्विट्ज़रलैंड का ध्वज Martina Hingis, (3rd Round, lost to Laura Granville)
  10. स्लोवाकिया का ध्वज Daniela Hantuchová, (4th Round, lost to Serena Williams)
  11. रूस का ध्वज Nadia Petrova, (4th Round, lost to Ana Ivanović)
  12. रूस का ध्वज Elena Dementieva, (3rd Round, lost to Tamira Paszek)
  13. रूस का ध्वज Dinara Safina, (2nd Round, lost to Akiko Morigami)
  14. चेक का ध्वज Nicole Vaidišová, (Quarterfinals, lost to Ana Ivanović)
  15. स्विट्ज़रलैंड का ध्वज Patty Schnyder, (4th Round, lost to Justine Henin)
  16. इज़रायल का ध्वज Shahar Pe'er, (3rd Round, lost to Marion Bartoli)
  17. फ़्राँस का ध्वज Tatiana Golovin, (2nd Round, lost to Tamira Paszek)
  18. फ़्राँस का ध्वज Marion Bartoli, (Final, lost to Venus Williams)
  19. स्लोवाकिया का ध्वज Katarina Srebotnik, (3rd Round, lost to Daniela Hantuchová)
  20. ऑस्ट्रिया का ध्वज Sybille Bammer, (2nd Round, lost to Laura Granville)
  21. इटली का ध्वज Tathiana Garbin, (2nd Round, lost to Victoria Azarenka)
  22. स्पेन का ध्वज Anabel Medina Garrigues, (1st Round, lost to Virginia Ruano Pascual)
  23. अमेरिका का ध्वज Venus Williams, (Champion)
  24. यूक्रेन का ध्वज Alona Bondarenko, (3rd Round, lost to Patty Schnyder)
  25. चेक का ध्वज Lucie Šafářová, (3rd Round, lost to Jelena Janković)
  26. जापान का ध्वज Ai Sugiyama, (3rd Round, lost to Maria Sharapova)
  27. ऑस्ट्रेलिया का ध्वज Samantha Stosur, (2nd Round, lost to Milagros Sequera)
  28. इटली का ध्वज Mara Santangelo, (3rd Round, lost to Amélie Mauresmo)
  29. इटली का ध्वज Francesca Schiavone, (2nd Round, lost to Aravane Rezaï)
  30. रूस का ध्वज Olga Poutchkova, (1st Round, lost to Elena Vesnina)
  31. नीदरलैंड का ध्वज Michaëlla Krajicek, (Quarterfinals, lost to Marion Bartoli)
  32. जर्मनी का ध्वज Martina Müller, (2nd Round, lost to Agnieszka Radwańska)

[संपादित करें] पुरस्कार राशि