फणीश्वर नाथ ' रेणु '

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

फणीश्वर नाथ रेणु
फणीश्वर नाथ रेणु

फणीश्वर नाथ रेणु (1921-1977) एक हिन्दी साहित्यकार थे ।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] जीवनी

फणीश्वर नाथ जी का जन्म बिहार के अररिया जिले के फॉरबिसगंज के निकट औराही हिंगना ग्राम में हुआ था । प्रारंभिक शिक्षा फॉरबिसगंज तथा अररिया में पूरी करने के बाद इन्होने मैट्रिक नेपाल के विराटनगर के विराटनगर आदर्श विद्यालय से कोईराला परिवार में रहकर की । इन्होने इन्टरमीडिएट काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से 1942 में की जिसके बाद वे स्वतंत्रता संग्राम में कूद पङे । बाद में 1950 में उन्होने नेपाली क्रांतिकारी आन्दोलन में भी हिस्सा लिया जिसके परिणामस्वरुप नेपाल में जनतंत्र की स्थापना हुई । उन्होने हिन्दी में आंचलिक कथा की नींव रखी । सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय, एक समकालीन कवि, उनके परम मित्र थे । इनकी कई रचनाओं में कटिहार के रेलवे स्टेशन का उल्लेख मिलता है ।

[संपादित करें] लेखन-शैली

इनकी लेखन-शैली वर्णणात्मक थी जिसमें पात्र के प्रत्येक मनोवैज्ञानिक सोच का विवरण लुभावने तरीके से किया होता था । पात्रों का चरित्र-निर्माण काफी तेजी से होता था क्योंकि पात्र एक सामान्य-सरल मानव मन (प्रायः) के अतिरिक्त और कुछ नहीं होता था । इनकी लगभग हर कहानी में पात्रों की सोच घटनाओं से प्रधान होती थी । एक आदिम रात्रि की महक इसका एक सुंदर उदाहरण है ।

इनकी लेखन-शैली प्रेमचंद से काफी मिलती थी और इन्हें आजादी के बाद का प्रेमचंद की संज्ञा भी दी जाती है ।

अपनी कृतियों में उन्होने आंचलिक पदों का बहुत प्रयोग किया है । अगर आप उनके क्षेत्र से हैं (कोशी), तो ऐसे शब्द, जो आप निहायत ही ठेठ या देहाती समझते हैं, भी देखने को मिल सकते हैं आपको इनकी रचनाओं में ।

[संपादित करें] साहित्यिक कृतियां

[संपादित करें] उपन्यास

[संपादित करें] कथा-संग्रह

[संपादित करें] रिपोर्ताज

[संपादित करें] प्रसिद्ध कहानियां

[संपादित करें] सम्मान

अपने प्रथम उपन्यास मैला आंचल के लिये उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया ।

[संपादित करें] पुस्तक

फणीश्वर नाथ रेणु का कथा शिल्प, published under UGC Grant ( 1990 ), लेखक : डॉ. रेणु शाह ( Associate Proffessor, J.N.V. University, Jodhpur )

[संपादित करें] यह भी देखें

[संपादित करें] बाहरी कङियां


हिंदी के प्रमुख साहित्यकार
अमरकांतअरुण कमलअलका सरावगीअशोक चक्रधरअसगर वजाहतआचार्य रामचंद्र शुक्ल | अमृतलाल नागरअज्ञेयअमीर खुसरो | आचार्य चतुरसेन शास्त्रीइलाचंद्र जोशीउदय प्रकाशउपेन्द्रनाथ अश्कडाक्टर कन्हैयालाल नंदन | काका हाथरसी | कमलेश्वरकामतानाथ | कृष्ण चंदरकृष्ण बलदेव वैदकृष्णा सोबतीगिरिराज किशोरगीतांजली श्रीचित्रा मुद्गलचंद बरदाई | जयशंकर प्रसाद | जैनेन्द्रदेवकी नंदन खत्रीदण्डपाणी जयकान्तन | धर्मवीर भारतीनरेन्द्र कोहलीनरोत्तमदासनागार्जुननिर्मल वर्मापं महावीर प्रसाद द्विवेदी | पांडेय बेचन शर्मा उग्रप्रभाकर श्रोत्रियप्रेमचंदफणीश्वर नाथ रेणुबनारसीदासबाबू गुलाबरायभगवती चरण वर्माभारतेंदु हरिश्चंद्रभीष्म साहनीमनोहर श्याम जोशीममता कालियामलिक मोहम्मद जायसीमहादेवी वर्मामहावीर प्रसाद द्विवेदीमीरा बाईमैथिलीशरण गुप्त | मैत्रेयी पुष्पामोहन राकेशमृदुला गर्गयशपालयज्ञदत्त शर्मारघुवीर सहाय | रवीन्द्र कालियारहीम | रांगेय राघवराजेन्द्र सिंह बेदी | राजेन्द्र यादवरामधारी सिंह दिनकररांगेय राघवराही मासूम रज़ाराहुल संकृत्यायनलक्ष्मीकांत वर्माविनोद कुमार शुक्लविष्णु नागरविष्णु प्रभाकर | वीरेन्द्र जैनवृंदावन लाल वर्माशरद जोशीशिवानीश्रीलाल शुक्लशेखर जोशीशैलेश मटियानीसत्येन कुमारसंत कबीरसर्वेश्वर दयाल सक्सेनासुमित्रानंदन पंतसूर्यबालासूरदाससूर्यकांत त्रिपाठी निराला | से.रा.यात्रीहजारी प्रसाद द्विवेदी| हरिशंकर परसाई | हृदयेशज्ञान चतुर्वेदीज्ञानरंजन
अन्य भाषायें