गणराज्य

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

गणराज्य (Republic, लातिन भाषा से: Res Publica - जनता का राज्य) एक ऐसा देश होता है जहां के शासनतन्त्र में सैद्धान्तिक रूप से देश का सर्वोच्च पद पर आम जनता में से कोई भी व्यक्ति पदासीन हो सकता है । इस तरह के शासनतन्त्र को गणतन्त्र कहा जाता है । "लोकतंत्र" या "प्रजातंत्र" इससे अलग होता है । लोकतन्त्र (en:Democracy) वो शासनतन्त्र होता है जहाँ हक़ीकत में आम जनता या उसके बहुमत की मर्ज़ी से शासन चलता है । आज की दुनिया के अधिकान्श देश गणराज्य हैं, और इसके साथ-साथ लोकतान्त्रिक भी । भारत ख़ुद एक लोकतान्त्रिक गणराज्य है ।

[संपादित करें] गणराज्य जो लोकतन्त्र नहीं हैं

हर गणराज्य का लोकतान्त्रिक होना ज़रूरी नहीं है । तानाशाही, जैसे हिट्लर का नाज़ीवाद, मुसोलीनी का फ़ासीवाद, पाकिस्तान और कई अन्य देशों में फ़ौजी तानाशाही, चीन, सोवियत संघ में साम्यवादी तानाशाही, इत्यादि गणतन्त्र हैं, क्योंकि उनका राष्ट्राध्यक्ष एक आम व्यक्ति है या था । लेकिन इन राज्यों में लोकतान्त्रिक चुनाव नहीं होते, जनता और विपक्ष को दबाया जाता है और जनता की मर्ज़ी से शासन नहीं चलता । ऐसे कुछ देश हैं :

[संपादित करें] लोकतन्त्र जो गणराज्य नहीं हैं

हर लोकतन्त्र का गणराज्य होना ज़रूरी नहीं है । संवैधानिक राजतन्त्र, जहाँ राष्ट्राध्यक्ष एक वंशानुगत राजा होता है , लेकिन असली शासन जन्ता द्वारा निर्वाचित संसद चलाती है, इस श्रेणी में आते हैं । ऐसे कुछ देश हैं :