पतन

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

पतन का अर्थ होता है नीचे गिरना। यह उत्थान का विरुद्धार्थी शब्द है।

यह प्रायः किसी वस्तु या व्यक्ति के संदर्भ में प्रयुक्त होता है । व्यक्ति के संदर्भ में इसका प्रयोग नैतिकता के लिये होता है । किसी साम्राज्य या अधिपत्य का पतन भी प्रायः प्रयुक्त होता है ।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] उदाहरण

  • उत्थान के बाद पतन और पतन के बाद उत्थान संसार का नियम है।
  • आम्रपाली वैशाली के पतन का कारण बनी।
  • अहंकार के कारण रावण का पतन हो गया।
  • ठोस और द्रव्य के पतन का कारण गुरुत्व है।
  • तीन ओवर में ही तीन विकेट का पतन हो गया।

[संपादित करें] मूल

[संपादित करें] अन्य अर्थ

[संपादित करें] संबंधित शब्द

[संपादित करें] हिंदी में

  • पतित - जो गिरा हुआ हो (प्रायः नैतिक रूप से)
  • पतिता - जो गिरी हुई हो (प्रायः नैतिक रूप से)
  • नीच - गिरा हुआ ।
  • उत्थान - पतन का विपरीतार्थी ।

[संपादित करें] अन्य भारतीय भाषाओं में निकटतम शब्द

बांग्ला - পতন (पतन)

अन्य भाषायें