ब्राह्मी लिपि

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

ब्राह्मी का कालान्तर परिवर्तन
ब्राह्मी का कालान्तर परिवर्तन


ब्राह्मी एक प्राचीन लिपि है जिससे कई एशियाई लिपियों का विकास हुआ है । देवनागरी सहित अन्य दक्षिण एशियाई, दक्षिण-पूर्व एशियाई, तिब्बती तथा कुछ लोगों के अनुसार कोरियाई लिपि का विकास भी इसी से हुआ था ।

अभी तक माना जाता था कि चौथी से तीसरी सदी इसा पूर्व में इसका विकास मौर्यों ने किया था पर भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के ताजा उत्खनन से पता चला है कि तमिलनाडु और श्रीलंका में यह ६ठी सदी ईसा पूर्व से ही विद्यमान थी।

कई विद्वानों का मत है कि यह लिपि प्राचीन सरस्वती लिपि (सिन्धु लिपि) से निकली, अतः यह पूर्ववर्ती रूप में भारत में पहले से प्रयोग में थी।

[संपादित करें] ब्राह्मी की संतति

ब्राह्मी लिपि से उद्गम हुई कुछ लिपियां और उन की समानताएं -

NLAC IPA देवनागरी बेंगाली गुरमुखी गुजराती उडिया तमिल तेलेगु कन्नड मलयालम
k k
kh -
g ɡ -
gh ɡʱ -
ŋ
c c
ch -
j ɟ
jh ɟʱ -
ñ ɲ
ʈ
ṭh ʈʰ -
ɖ -
ḍh ɖʱ -
ɳ
t
th t̺ʰ -
d -
dh d̺ʰ -
n n
n - - - - - - -
p p
ph -
b b -
bh -
m m
y j
r r
r - - - -
l l
ɭ - ਲ਼
ɻ - - - - -
v ʋ - -
ś ɕ ਸ਼ -
ʂ -
s s -
h h

[संपादित करें] संदर्भ