सदस्य वार्ता:Iitkgp.prashant

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

प्रिय Iitkgp.prashant, विकिपीडिया पर आपका स्वागत है! विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओ द्वारा लिखा जा रहा है। सहायता करने का आरम्भ करने का एक सरल मार्ग है। जब आपको कोई समस्या दिखें — वर्तनी में ग़लती, शायद, या कोई अस्पष्ट वाक्य — तो “बदलें” कड़ी को क्लिक करें और समस्या का समाधान करें। अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें। हिन्दी विकिपीडिया में लेख लिखने के लिये आप जैसे लोगों की आवश्यकता है। आप एक नया पन्ना आरम्भ कर सकतें है या आप किसी भी लेख को बदल सकतें है या बढा सकते है। अगर आप सोचते है कि आप किसी लेख को बिगाड देंगे, तो प्रयोगस्थल में जाकर जितना जी चाहें पन्ना बदलने का प्रयोग कर सकते है। कोई भी बदलाव कर सकता है, यह तो है, पर अकाउंट बनाने के लाभ हैं अगर आपको नियमितता से योगदान देना है। अगर आपको जुड़ना है, तो अकाउंट बनाए और नये सदस्य लॉग में अपना परिचय दें (परिचय देना आवश्यक नहीं है)। अधिक जानकारी के लिये यह कुछ कड़ियाँ है:

हम आशा करते है कि विकिपीडिया को योगदान देने में आपको आनन्द आयेगा।

. But also, article content is more valuable than external links. Please don't create new articles just to add links. Thanks और माफ़ कीजिये कि यह भाग अँग्रेज़ी है. बताइये अगर आप अँग्रेज़ी नहीं बोलते. - Taxman १५:१५, १८ अक्टूबर २००६ (UTC)

[संपादित करें] कवियों के पृष्ठ में योगदान

आपके द्वारा कवियों के पृष्ठ में दिये गए योगदान सराहनीय हैं । भविष्य में आपसे हिन्दी विकिपीडिया को ऐसा ही आशा रहेगी । अभी, हलांकि, आपके End Sem. Exams शुरू होने वाले हैं अतः अभी तत्काल Editing की अपेक्षा नहीं रखता हूं ,पर उसके बाद समय मिलने पर, कई बने बनाए पृष्ठ आपके द्वारा संपादन का इंतजार करेंगे । आप चाहें तो मेरे द्वारा निर्मित किसी पृष्ठ का संपादन कर सकते हैं, जिसके लिये मेरे सदस्य पृष्ठ पर जाएं, या खुद कोई उपयुक्त लेख वना सकते हैं जो पहले से विकिपीडिया पर नहीं है ।

Hindi Wikipedia needs contributers like you. Stay in touch. And of course, All the Best for End Sems !!

सदस्य: Amitprabhakar

5th Year Mech. , IIT Kharagpur.