रुण्डित डेल्टा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
जब किसी नदी की मुख्य धारा व उसकी वितरिकाओं द्वारा निक्ष्र्पित अवसाद सागरीय लहरों व ज्वार-भाटा द्वारा बहा लिया जाता हैं, तब उसके मुहाने पर बनने वाली कटी-फटी आक्र्ति को रुण्डित डेल्टा डेल्टा कहा जाता हैं ।
[संपादित करें] उदाहरण
- होंग नदी का डेल्टा (वियतनाम)
- रायो ग्रैन्डे नदी का डेल्टा(संयुक्त राज्य अमेरिका)