चाचा चौधरी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
चाचा चौधरी संभवतः भारत के सबसे लोकप्रिय कार्टून चरित्र हैं। इनके रचियता हैं कार्टूनिस्ट प्राण । यह पत्रिक डाइमण्ड कॉमिक्स प्रकाशन से प्रकाशित होती है |चाचा चौधरी का साथी है साबू, जो कि जूपिटर ग्रह का निवासी है और जिसका शरीर दैत्याकार है । इनके प्रमुख दुश्मन पात्र हैं गोबर सिंह, राका आदि ।
'चाचा चौधरी का दिमाग कम्प्यूटर से तेज चलता है'
'जब साबू को गुस्सा आता है तो कहीं ज्वालामुखी फूटता है'