साँचा:कृपया इसे न बदलें
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
विकीपीडिया क्या है?
विकिपीडिया एक आज़ाद ज्ञानकोष है जो दुनिया भर के इसके योगदानकर्ताओ द्वारा लिखा जा रहा है । यह् स्थल एक विकिविकि है जिसका मतलब है कि कोई भी - आप भी - किसी भी लेख को इस पन्ने को बदलें कडी को क्लिक करके अभी बदल सकते हैं । इस पन्ने को बदलें कडी केवल कुछ सुरक्षित पन्नों को छोड़कर सभी लेखों में मौजूद है ।
यह् प्रोजेक्ट १५ जनवरी, २००१ को अंग्रेज़ी में शुरु किया गया था और अंग्रेज़ी विकिपीडिया में लोग दो लाख से ज़्यादा लेखों पर काम कर रहें हैं जबकि हिन्दी विकिपीडिया जिसकी शुरुआत जुलाई २००३ में हुई थी उसमें हम फिलहाल १३,६०१ लेखों पर काम कर रहें हैं । अन्य भाषाओं को मिला दें तो सब मिलकर हम ५ लाख से ज़्यादा लेखों पर काम कर रहें हैं । अंग्रेज़ी विकिपीडिया में हर रोज़ दुनिया भर से सैंकड़ों योगदानकर्ता हज़ारों बदलाव करतें हैं और बहुत सारे नये लेख बनातें हैं । यही हिन्दी में भी हो सकता है, बस एक शुरुआत की ज़रूरत है ।
क्या आप भी जुडना चाहते हैं?
कोई भी बदलाव कर सकता है, यह तो है, पर अकाउंट बनाने के लाभ हैं अगर आपको नियमितता से योगदान देना है | अगर आपको जुडना है, तो अकाउंट बनाए और नये सदस्य लोग में अपना परिचय दें (परिचय देना आवश्यक नहीं है) ।