तिब्बत

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

तिब्बत एशिया में एक क्षेत्र है जिसकी भूमि मुख्यतः उच्च पठारी है । इसके प्रायः सम्पूर्ण भाग पर चीनी जनवादी गणराज्य का शासन है जबकि तिब्बत सदियों से एक पृथक देश के रूप में रहा है । यहां के लोगों का धर्म बौद्ध है तथा इनकी भाषा तिब्बती । चीन द्वारा तिब्बत पर चढ़ाई के समय (1955) वहां के दलाई लामा ने भारत में आकर शरण लिया जो अब तक भारत में सुरक्षित हैं ।