कांकरीया झील
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
कांकरीया झील गुजरात की सबसे बडी झील है. इसकी परिधी करीब 2.25 किलोमिटर की है. कांकरीया झील अहमदाबाद के दक्षिण में स्थित मणीनगर उपनगरीय इलाके में आई हुई है. कांकरीया झील का निर्माण सुल्तान अहमद शाह ने करवया था. झील के मध्य में नगीना वाडी नामक उपवन है.