शकुन्तला देवी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
शकुन्तला देवी एक अजूबी गणतज्ञा हैं।
आप का जन्म ४ नवम्बर १९३९ में बेंग्लूर,भारत में हुआ था।उनके पिता सर्कस मे काम करते थे।उनमे जन्म से ही गणना करने में पारंगत हासिल थी।वह ३ वर्ष की आयु से ही पत्तों का खेल अपने पिता के साथ खेलतीं थी।छ: वर्ष कि आयु मे उन्होंने अपनी गणना करने कि व स्मरण शक्ति का प्रदर्शन मैसूर विश्व्विद्दालय में किया था , जो कि उन्होने अन्नामलाइ विश्व्वविद्दालय मे आठ वर्ष कि आयु में दोहराया था।
उन्होने १०१ अंको वाली संख्या का २३वाँ मूल २३ सेकेण्ड मे ज्ञात कर लिया था। उन्होने 13 अंको वाली 2 संख्याओ का गुणनफल जल्दी बता दिया था
संगणक से तेज़ गणना करने के लिये शकुन्तला देवी का नाम ग़िनीज़ बुक ऑफ़ व्ह्रल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज है।