इब्राहीमी धर्म
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
इब्राहीमी धर्म उन धर्मों को कहते हैं जो हज़रत इब्राहीम (इब्राहिम अथवा अब्राहम) के पूजित ईश्वर को मानते हैं । इनमें ईसाई धर्म, इस्लाम धर्म और यहूदी धर्म शामिल हैं , और ये अपने आप को बाइबिल में वर्णित नबी इब्राहीम का वंशज मानते हैं । ये तीनों धर्म मध्य पूर्व के रेगिस्तान में पनपे थे और बिलकुल एकेश्वरवादी हैं ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।