ज्योतिराव गोविंदराव फुले
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
ज्योतिराव गोविंदराव फुले(जन्म - ११ अप्रेल १८२७, म्रित्यु - २८ नवम्बर १८९०) महात्मा ज्योतिबा फुले जी महान विचारक, समाज सेवी तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे । सितम्बर १८७३ में इन्होने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया । महिलाओं, दलितों एवं शुद्रो के उत्थान के लिय इन्होने अनेक कार्य किए । समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे ।