मदन मोहन

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

मदन मोहन हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं । अपनी गजलों के लिए प्रसिद्द इस संगीतकार का पूरा नाम मदन मोहन कोहली था । अपनी युवावस्था में ये एक सैनिक थे । बाद में संगीत के प्रति अपने झुकाव के कारण ऑल इंडिया रेडियो से जुड़ गए । तलत महमूद तथा लता मंगेशकर से इन्होने कई यादगार गज़ले गंवाई जिनमें - आपकी नजरों ने समझा (अनपढ़, 1962), जैसे गीत शामिल हैं ।

वर्ष 2006 में फिल्म वीर जारा के लिए उनकी अप्रयुक्त धुनों का इस्तेमाल किया गया था ।

अन्य भाषायें