फ़िनिश भाषा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

फ़िनिश (suomi)
जो देशों में प्रचलित फ़िनलैंड, एस्टोनिया, स्वीडन, नॉर्वे (फ़िनमार्क), रूस (करेलिया)
कुल बोलनेवाले 6 मिलियन
विज्ञान
वर्गीकरण

यूरेलिक

फ़िनो-अग्रिक
फ़िनो-पर्मिक
फ़िनो-वॉलगाइक
फ़िनो-सामी
बॉल्टिक भाषा
फ़िनिश
आधिकारिक स्थिति
राजभाषा फ़िनलैंड, यूरोपीय संघ
भाषा कूट
आइएसओ 639-1: fi
आइएसओ 639-2: (B) fin (T)
एसआइएल आइएसओ 639-3: fin

फ़िनिश ( सुओमि या suomen kieli सुओमेन किएलि) एक फ़िनो-अग्रिक भाषा-परिवार का भाषा है, जो मुख्यत फ़िनलैंड, एस्टोनिया और स्वीडन में कहने है।

अन्य भाषायें