नास्तिकता

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से


नास्तिकता अथवा नास्तिकवाद (en:Atheism) वो विचारधारा है जो ईश्वर के अस्तित्व का खंडन करती है । नास्तिक लोग ईश्वर (भगवान) को झूठ करार देते हैं । अधिकांश नास्तिक किसी भी देवी देवता, परालौकिक शक्ति, धर्म और आत्मा को नहीं मानते । हिन्दू दर्शन में नास्तिक शब्द उनके लिये भी प्रयुक्त होता है जो वेदों को मान्यता नहीं देते ।

[संपादित करें] नास्तिक दर्शन

[संपादित करें] नास्तिकता के पक्ष में तर्क

  1. ईश्वर के अस्तित्व का कोई सबूत नहीं है । उसे देखा, सुना, महसूस किया नहीं जा सकता ।
  2. प्रकृति के सारे नियम कानून विज्ञान से समझे जा सकते हैं । जगत और जीवन का उद्भव भी विज्ञान समझा सकता है ।
  3. धर्मग्रन्थों में बकवास लिखी गयी है । उनकी कहानियाँ परीकथाएँ लगती हैं, जिनका ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है ।
  4. यदि ईश्वर है, तो इस दुनिया में इतना पाप्, दुख और दर्द क्यों है ?
  5. धर्मग्रन्थों ने एक मनुष्य को दूसरे मनुष्य से पृथक कर दिया है।

[संपादित करें] नास्तिकता के विरोध में तर्क