वुलार झील

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

वुलार झील (वुल्लार) जम्मू और कश्मीर प्रदेश में सोपोर और बाँदीपोर के बीच में स्थित है। यह भारत की साफ पानी की सबसे बड़ी झील है। इस झील में झेलम नदी का पानी आता है। मौसम के अनुसार यह झील ३० से २६० वर्ग किलोमीटर तक क्षेत्र घेर लेती है।