हैरी पॉटर और अज़्काबान का क़ैदी

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

हैरी पॉटर किताबें
हैरी पॉटर और अज़्काबान का क़ैदी
लेखक संयुक्त राजशाही का ध्वज जे. के. रोलिंग
निकालने वाले क्लिफ़ राइट (ब्रिटेन)
मेरी ग्रांडप्रे (भारत)
प्रकार भ्रम, रोमांचक पुस्तक
प्रकाशक ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग (ब्रिटेन)
मंजुल प्रकाशन (भारत)
रिलीज़ तिथि 8 जुलाई 1999
अनुवादक सुधीर दीक्षित
क्रम में इसका नंबर तीन
बिक्री ~55 मिलियन (विश्वव्यापी)
कहानी कालक्रम 1993-1994
पिछली किताब हैरी पॉटर और रहस्यमयी तहख़ाना
बाद की किताब हैरी पॉटर और आग का प्याला
It has been suggested that this page is merged with हैरी पौटर और अस्कबान का कैदी.

हैरी पॉटर और अज़्काबान का क़ैदी (en:Harry Potter and the Prisoner of Azkaban) जे. के. रोलिंग द्वारा अंग्रेज़ी में रचित हैरी पॉटर (उपन्यास) क्रम की दूसरी कड़ी है । इस उपन्यास में हैरी पॉटर और अन्य पात्रों हॉग्वार्ट्स में वापस आते हैं और नये रोमांचक कारनामों का सामना करते हैं । इसपर इसी नाम की एक फ़िल्म भी बन चुकी है (अंग्रेज़ी संस्करण में नाम है -- en:Harry Potter and the Prisoner of Azkaban) । इस उपन्यास का हिन्दी संस्करण भी उपलब्ध है ।

[संपादित करें] उपन्यास

उपन्यास की इस तीसरी कड़ी की कहानी में जादूगरों की जेल अज़्काबान से एक क़ैदी सिरियस ब्लैक भाग निकलता है, अपना "बदला" लेने के लिये । सिरियस जेम्स पॉटर का दोस्त हुआ करता था । पहले हैरी ने सोचा की सिरियस बदमाश और लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट का अनुयायी है और उसीने उसके माँ-बाप को धोखा देकर उनकी हत्या करायी थी । पर भाद में पता चलता है कि सिरियस मासूम था और हत्या जेम्स के एक अन्य दोस्त पीटर पेटिग्रू (वर्मटेल) ने करायी थी । हैरी और हर्माइनी की मदद से सिरियस कानून की पहुँच से बाहर भाग जाता है (पर वर्मटेल भी फ़रार होकर वोल्डेमॉर्ट से मिल जाता है) ।

[संपादित करें] फ़िल्म

en:Harry Potter and the Prisoner of Azkaban (हिन्दी डब्ड : हैरी पॉटर और अज़्काबान का क़ैदी) नाम की हॉलिवुड फ़िल्म, जो इस उपन्यास पर आधारित थी, एक सुपरहिट फ़िल्म साबित हुई । हैरी पॉटर का किरदार पिछली फ़िल्म की तरह डैनियल रैड्क्लिफ़ ने निभाया था, हर्माइनी का ऍमा वॉट्सन ने और रॉन वीज़्ली का रुपर्ट ग्रिंट ने । फ़िल्म के निदेशक थे अल्फ़ान्सो कुआरोन और निर्माता डेविड हेमन, क्रिस कोलम्बस और मार्क रैड्क्लिफ़ । सारी श्रंखला के डिस्ट्रिब्यूटर हैं वार्नर ब्रदर्स ।