2007 पेरू भूकम्प
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
१५ अगस्त २००७ को पेरु के स्थानीय समय शाम के ६ बजे के अनुसार भूकम्प मापी यन्त्र के द्वारा ७.९ की गति से आये भूकम्प मे लगभग ३७ लोग हताहत हुये,और ३०० के आस पास जख्मी हो गये बताये गये है.इस भूकम्प आने के स्थान के स्थान के पास चिन्चा नामक शहर भी बसा है.