शेर्पा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
शेर्पा एक मानव जाति है जिनका मुख्य निवास नेपाल के हिमाली क्षेत्रों तथा उसके आसपास के इलाकों में है। तिब्बती भाषा में शर का अर्थ होता है पूरब तथा पा प्रत्यय लोग के अर्थ को व्यक्त करता है; अतः शेर्पा का शाब्दिक अर्थ होता है पूरब के लोग । ये लोग पिछले ५०० वर्षों में पूर्वी तिब्बत से आकर नेपाल के इन इलाकों में बस गए । शेरपा स्त्रियों को शेर्पानी कहते हैं ।
पर्वतारोहण में सिद्धहस्त होने की इनकी प्रतिभा के कारण नेपाल में पर्वतारोहियों के गाईड तथा सामान ढोने के कार्यों में इन शेर्पाओं की सेवा ली जाती है । इस कारण, आजकल नेपाली पर्वतारोही गाईड को सामान्य रूप से शेरपा कहा जाता है भले ही वो शेरपा समुदाय के हों या ना हों ।
इन लोगों की भाषा शेर्पा भाषा है तथा ये लोग बौद्ध धर्म मानते है।
[संपादित करें] प्रसिद्ध शेर्पा
- तेंजिन्ग नॉर्गे शेर्पा - एवरेस्ट पर चढ़ने वाले प्रथम व्यक्ति (सर एडमंड हिलेरी के साथ)
- आप्पा शेर्पा - एवरेस्ट पर सबसे अधिक बार चढ़ने वाले व्यक्ति (अप्रैल 2007 तक)
- बाबुछिरि शेर्पा - एवरेस्ट चोटी पर सबसे अधिक समय तक रहने वाले व्यक्ति
[संपादित करें] बाहरी कड़ियां
- http://www.bbc.co.uk/hindi/regionalnews/story/2007/04/070420_sherpa_everest.shtml एवरेस्ट पर 17वीं बार चढ़ेंगे शेरपा