संगम

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

संगम के अन्य अर्थों के लिये यहां जाएं - संगम(बहुविकल्पी)

संगम का अर्थ है मिलन, सम्मिलन । इलाहाबाद में गंगा, यमुना (और, लोककथाओं के अनुसार, सरस्वती) के मिलन स्थल को भी संगम कहते हैं ।


अनुक्रमणिका

[संपादित करें] उदाहरण

  • इलाहाबाद का संगम हिन्दुओं के लिए पवित्र है ।
  • भूटान की संस्कृति हिन्दू तथा बौद्ध विचारों का अनूठा संगम है ।

[संपादित करें] मूल

संस्कृत - सम् (समान) + गम्(जाना) = संगम

[संपादित करें] अन्य अर्थ

ईसा के आसपास तमिल साहित्य को संगम साहित्य भी कहते हैं ।

[संपादित करें] संबंधित शब्द

[संपादित करें] हिंदी में

  • निगम
  • मिलन
  • सम्मिलन
  • मेल
  • मिलाप
  • वियोग - संगम के लगभग उलटे अर्थ वाला शब्द ।

[संपादित करें] अन्य भारतीय भाषाओं में निकटतम शब्द