सदस्य:डॉ॰ जगदीश
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
|
||
|
||
नमस्कार ! मेरा नाम डॉ॰ जगदीश व्योम है । मैं कविता, कहानी, बालगीत, बाल कहानियाँ, बाल उपन्यास, हाइकु लिखता हूँ। हिन्दी में "हाइकु दर्पण"[1] नाम की पत्रिका का सम्पादन व प्रकाशन कर रहा हूँ। हिन्दी के अनेक [2]ब्लाग हिन्दी साहित्य [3] नर्मदा तीरे पर भी कार्य कर रहा हूँ। "कन्नौजी लोक गाथाओं का सर्वेक्षण और विश्लेषण" पर मैंने लखनऊ विश्व विद्यालय से पी–एच॰ डी॰ की है। कविता कोश पर महत्वपूर्ण कविताएँ उपलब्ध कराने का कार्य भी कर रहा हूँ। विकी पीडिया पर साहित्यकारों के परिचय देने का कार्य इस समय कर रहा हूँ। हिन्दी गगन [4] पर चन्द्रशेखर आजाद महाकाव्य श्रीकृष्ण सरल द्वारा रचित दिया है। मेरा विचार है कि हम सब मिलकर हिन्दी के लिए बहुत कार्य कर सकते हैं। हिन्दी साहित्य व हिन्दी भाषा विषयक सहायता के लिए मैं सभी का सहयोग करने के लिए मैं उपलब्ध हूँ। डॉ॰ जगदीश ०६:१०, १९ मई २००७ (UTC)
श्रेणियाँ: सदस्य hi | सदस्य hi-3 | सदस्य en-2 | User sa | User sa-1