प्रकाश संश्लेषण
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में सूयॅ की उपस्थिति में पौधों की हरी पत्तियों की कोंशिकाओं के अन्दर काबॅन डाइआक्साइड और पानी संयोग कर पहले साधारण काबोहाइड्रेट और बाद में जटिल काबोहाइड्रेट का निमॉण करते हैं.
[संपादित करें] प्रकाश संश्लेषण का रासायनिक समीकरण
[संपादित करें] प्रकाश संश्लेषण पर प्रभाव डालने वाले कारक
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।