विकिपीडिया:लेख कैसे परिवर्तित करें

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

विकिपीडिया में आप किसी भी लेख को परिवर्तित कर सकते हैं । इसके लिये आप को पृष्ठ के ऊपर 'बद्लें' बटन को दबाऐं । आप लेख को बिना लॉग-इन हुए भी परिवर्तित् कर सकते हैं । देखें - लेख को कैसे बदलें

विकिपीडिया ज्ञानकोष पाठकों के निरन्तर सहयोग से लिखा गया है। कई पाठक हज़ारों परिवर्तन करके निरंतर विकिपीडिया को सुधारतें है । सारे परिवर्तन लेख इतिहास ( पुराने अवतरण ) और नवीनतम बदलाव के रूप में संजोये जाते हैं । महत्त्वहीन नवीनतम परिवर्तन हटा दिये जाते हैं।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] मैं कैसे सहायता कर सकता हूं?

किसी भी लेख को परिवर्तित करने से मत डरिये — कोई भी बदलाव कर सकता है, और हम आपको प्रोत्साहित करेंगे कि जहां भी आपको कुछ सुधारने लायक लगे (लेख, शब्द, व्याकरण, फॉर्मेट, आदि) उसे आप अवश्य सुधारें. (कृपया बर्बरता का प्रयोग न करे)

आप विकिपीडिया को बिगाड़ नहीं सकते। आपके किये हुए बदलावों से विकिपीडिया मे कुछ बिगडेगा नही । सब कुछ ठीक या उससे बेहतर किया जा सकता है। तो चलिए, एकाध लेख को सम्पादित करिये और विकिपीडिया को ज्ञान का सर्वश्रेष्ठ स्रोत्र बनाइए:

  • किसी भी लेख के ऊपर संपादित करे बटन को क्लिक करें,
  • अपना संदेश लिखे, (कृपया बर्बरता से बचे, संगत जानकारियाँ ही लिखे)
  • संदेश सुरक्षित करने के लिए बदलाव संजोये को क्लिक करें या ... संदेश जांचने के लिए झलक दिखायें को क्लिक करें

ध्यान दें, आप अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद के लिए English-Hindi online Dictionary शब्दकोष का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको सुविधा रहेगी।

[संपादित करें] पेज संपादन संबंधी तकनीकी सहायता

पेज एडीटर के उपयोग संबंधी तकनीकी सहायता के लिए आप निम्न कड़ियों पर जानकारी ले सकते हैं।

[संपादित करें] कम्प्यूटर पर हिन्दी लिखना

कम्प्यूटर पर हिन्दी (यूनिकोड में) लिखना अब बहुत ही आसान है। आप कई ऑनलाइन या ऑफलाइन विकल्पों का प्रयोग कर सकते है। इनमे से कई मुफ़्त में भी उपलब्ध हैं।

अगर आपके पास कोई ऐसा लेख है जो कि यूनिकोड मे न होने कि वजह से आप विकिपीडिया में चिपका (पेस्ट) नही पा रहे हैं तो TBIL (टिबिल) नाम के टूल का प्रयोग कर के उसे यूनिकोड में बदला जा सकता है। परिवर्तन तथा रुपांतर नामक दो अन्य टूल भी नॉन-यूनिकोड टैक्स्ट को यूनिकोड में बदलने हेतु उपयोगी हैं।

अधिक जानकारी हेतु निम्न कड़ियों पर जाएं।

[संपादित करें] संबंधित कड़ियाँ