सुरक्षा कर्मी

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

सुरक्षा कर्मी का अर्थ सु+रक्षा,अपनी+रक्षा और कर्मी का मतलब है काम करने वाला,जिसे अपनी रक्षा के लिये न्युक्त किया जाये वही सुरक्षाकर्मी कहलाता है.परिवार मे सुरक्षा परिवार वाले रिस्तों को नभाने के लिये करते है,लेकिन जब व्यक्ति या सम्पत्ति या स्थान सार्वजनिक उद्देश्य के लिये रक्षित किये जाते है,तो वहाँ पर सेवा मूल्य चुकाकर सुरक्षा कर्मी नियुक्त किये जाते हैं.