हिन्दुस्तानी भाषा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

हिन्दुस्तानी (ہندوستانی)
जो देशों में प्रचलित भारत, पाकिस्तान, फ़िजी, गुआना, मलेशिया, सुरिनाम
कुल बोलनेवाले 541 मिलियन (मातृभाषा), 904 मिलियन (संपूर्ण)
विज्ञान
वर्गीकरण
हिन्दुस्तानी (हिन्दी-उर्दू)
आधिकारिक स्थिति
राजभाषा फ़िजी, भारत (हिन्दी), पाकिस्तान (उर्दू)
भाषा कूट
आइएसओ 639-1: hi, ur
आइएसओ 639-2: hin, urd

हिन्दुस्तानी (नस्तलिक़: ہندوستانی, अन्तर्राष्ट्रीय ध्वन्यात्मक लिपि: / hindustɑːniː /) भाषा हिन्दी और उर्दू का एकीकृत रूप है । ये हिन्दी और उर्दू, दोनो के बोलचाल की भाषा है । इसमें संस्कृत के तत्सम शब्द और अरबी-फ़ारसी के उधार लिये गये शब्द, दोनों कम होते हैं । यही हिन्दी क वह रूप है जो भारत की जनता रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में उपयोग करती है, और हिन्दी सिनेमा इसी पर आधारित है । ये हिन्द यूरोपीय भाषा परिवार की हिन्द आर्य शाखा में आती है । ये देवनागरी या फ़ारसी-अरबी, किसी भी लिपि में लिखी जा सकती है ।

[संपादित करें] सम्बन्धित लेख