विकिपीडिया वार्ता:हमें सम्पर्क करें
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नमस्कार
मैं अनिल शर्मा एक पत्रकार हूं और 1984 से अपने पत्रकारिता कैरियर की शुरूआत हिन्दी दैनिक राजस्थान पत्रिका से की थी। अभी मैं अपनी हिन्दी मासिक दैनिक राजस्थान टुडे शुरू करने में जुटा हुआ हूं। मै विकीपीडिया में योगदान देना चाहता हूं। इस लिहाज से मैंने आज ही दिन में अनिल शर्मा के नाम से अपनी सदस्य अकाउंट खोला था। मगर राजस्थान से अनिल शर्मा नाम से कई पत्रकार है। इस लिहाज से मैंने अपना सदस्य नाम अनिल शर्मा, संपादक, राजस्थान टुडे करना चाहा मगर मुझे कोई तरीका नही मिला। इस कारण मैंने अपना नया खाता खोलना चाहा। मगर वह भी नही हुआ। तब मैने अंग्रेजी में Anil Sharma, Editor, Rajasthan Today ने नाम से खाता खोला। वह खुल तो गया मगर मैं हिन्दी वाले विभाग मैं लॉइन नही हो पाया। मेरी इच्छा है कि या तो मैं अनिल शर्मा, संपादक, राजस्थान टुडे ने नाम से नया खाता खोलूं या अनिल शर्मा के नाम से अपने खाते का नाम बदल लूं। क्या संभव है। कृपया मुझे दिशा निर्देश दे और जवाब anilsharma61@gmail.com पर प्रेषित करे। मैंने अभी तक अपने खाते की पुष्टि का मेल नहीं भेजा है।
अनिल शर्मा