गैस

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

द्रव पदार्थ के द्वारा वाष्पित तत्व को गैस कहा जाता है.गैस रसायन शास्त्र का विषय है.जीवधारियों के लिये दो गैसे मुख्य हैं,आक्सीजन गैस जिसके द्वारा जीवधारी जिन्दा रहता है,और खून को साफ़ करता रहता है,दूसरी जिसे जीवधारी अपने शरीर से छोडते हैं,उसका नाम कार्बन डाई आक्साइड है.इनके अलावा कितनी ही गैसें इस संसार मे प्रयोग की जाती हैं,जैसे खाना पकाने वाली रसोई गैस जो कि पेट्रोल नामक द्रव खनिज का वाष्पन है,पानी दो गैसों से मिलकर बना है,आक्सीजन और हाईड्रोजन।