माइक्रोप्रोसेसर

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor) एक डिजिटल एलेक्ट्रानिक अवयव है जिसमे लाखों ट्रान्जिस्टरों को एकीकृत परिपथ (Integreted Circuit or IC) के रूप में प्रयोग करके बनाया जाता है और इसे कम्प्यूटर के केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई की तरह का कार्य लिया जाता है।

एकीकृत परिपथ के पदार्पण ने माइक्रोप्रोसेसर के पदार्पण का रास्ता साफ किया और माइक्रोप्रोसेसर ने माइक्रोकम्प्यूटर का । माइक्रोप्रोसेसर के आने के पहले कम्प्यूटरों के सी पी यू अलग-अलग एलेक्ट्रानिक अवयव जोड कर बनाये जाते थे या फिर लघुस्तरीय एकीकरण वाले परिपथों से।

[संपादित करें] इतिहास

तीन कम्पनियों ने अपने माइक्रोप्रोसेसर लगभग एक ही समय निकाले - इन्टेल् का ४००४, टेक्सास इन्स्ट्रुमेन्ट्स का TMS 1000 और जी ए सी का सेन्ट्रल एयर डेटा कम्प्यूटर । आजकल तरह-तरह के हजारों माइक्रोप्रोसेसर उपलब्ध हैं। आजकल तो एक ही आइ सी के अन्दर कई-कई माइक्रोप्रोसेसर बनाये जा रहे है।

कुछ प्रसिद्ध माइक्रोप्रोसेसर

इन्टेल का ८०८५

माइक्रोचिप का 18F252

अन्य भाषायें