ताज महल
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
चित्र:Taj reflection.JPG
The Taj Mahal, viewed from the Northern bank of Yamuna river.
मध्यकाल में भारतीय वास्तुकला का सबसे बेहतरीन योगदान ताज महल है। यह इमारत आगरा में स्थित है और इसका निर्माण शाहजहाँ ने करवाया था।
कहा जाता है कि कई दशकों तक अंग्रेज यह नहीं मान पाये कि भारत या पूर्वी जगत में कोई भी ऐसी किसी इमारत का निर्माण कर सकता है। काफी समय तक अंग्रेजी इतिहासकार ताज महल का श्रेय वेनिस के एक कलाकार को देते रहे। ताजमहल के निर्माण में किसी एक नहीं बल्कि कई सारे कलाकारों का हाथ था, किन्तु उनके नाम ज्ञात नहीं हैं। परंतु अब यह निश्चित रूप से ज्ञात है कि ताज महल का निर्माण भारतीय कारीगरों ने भारत या इस्लामी जगत के कलाकारों के साथ ही किया था।
वास्तु कला का विषय।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।