अवधी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अवधी भारत के उत्तर प्रदेश प्रान्त में बोली जाने वाली एक प्रमुख भाषा है, जो असल में हिन्दी की एक बोली है । तुलसीदास कृत रामचरितमानस एवं मलिक मुहम्मद जायसी कृत पद्मावत सहित कई प्रमुख ग्रंथ इसी बोली की देन है। उमराव जान की भाषा भी यही हे । इसका केन्द्र फैजाबाद (उ0प्र0) है।फैजाबाद - लखनऊ से 120 कि0मी0 की दूरी पर पूरब मे है ।फ़ैज़ाबाद भारतवर्ष के उत्तरी राज्य उत्तर प्रदेश का एक नगर है। राममनोहर लोहिया,कुंवर नारायण,राम प्रकाश द्विवेदी की यह जन्मभूमि है ।डॉ0 राम प्रकाश द्विवेदी जाने-माने मीडिया विशेषज्ञ हैं । प्रसारण पत्रकारिता में उनका गहरा दखल है। आप भीमराव अंबेडकर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संयोजक हैं।
तुलसीदास कृत रामचरितमानस की मुख्य संवेदना भक्ति है।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।