ऋषिकेश
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हिमालय का प्रवेश द्वार, ऋषिकेश ऋषिकेश में पहुंचकर गंगा पर्वतमालाओं को पीछे छोड़ समतल धरातल की तरफ आगे बढ़ जाती है। हरिद्वार से मात्र 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऋषिकेश विश्व प्रसिद्ध एक योग केंद्र है। ऋषिकेश का शांत वातावरण कई विख्यात आश्रमों का घर है।
कैसे पहुंचें दिल्ली से मात्र 225 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरिद्वार रेल एवं बस सेवाओं से भलीभाँति जुड़ा हुआ है।
कहाँ ठहरें आपकी स्वेच्छानुसार आप आश्रम, धर्मशाला या होटल में निवास कर सकते हैं।
कब पधारें प्रायः तीर्थयात्री बारहों महीने ऋषिकेश आते रहते हैं, आप अगले पर्व पर यहां आ सकते हैं। क्या देखें ऋषिकेश लक्ष्मण झूला, मंदिरों, आश्रमों के अलावा रोमांचकारी गतिविधियों के लिए भी प्रसिद्ध है।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।