उमरोई हवाई-अड्डा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

उमरोई हवाई अड्डा मेघालय प्रान्त की राजधानी शिलांग में स्थित है। जैसा कि इस हवाई अड्डे के नाम से पता चलता है, यह शिलांग से तकरीबन 14 किलोमीटर पहले गुवाहाटी शिलांग राजपथ पर स्थित है। यहाँ से कोलकाता, गुवाहाटी, सिलचर, बागडोगरा और आस पास के शहरों के लिये हवाई सेवा उपलब्ध है।