बिजोय राय
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
बिजोया राय (विवाहपूर्व बिजोया दास) सत्यजित राय की दूर के रिश्ते की बहन और उनकी पत्नी थीं। उनका विवाह 1949 में हुआ। बिजोया दास ने 1944 में शेष रक्षक नाम की एक बांग्ला फ़िल्म में काम किया था और एक गीत भी गाया था। 1998 में उन्होंने कैथरीन बर्ज द्बारा निर्मित गाछ (पेड़) नामक एक वृत्तचित्र में भी अभिनय किया।