चीनी-तिब्बती भाषा-परिवार
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
चीनी-तिब्बती भाषा-परिवार (अथवा चीनी भाषा-परिवार, अंग्रेज़ी : en:Sino-Tibetan family) पूर्वी एशिया के कई देशों में फ़ैला हुआ सम्बन्धित भाषाओं का एक समूह है । इसमें चीनी भाषा, तिब्बती भाषा, स्यामी भाषा, बर्मी भाषा, मेतै, गारो, नागा, इत्यादि शामिल हैं । इस परिवार की लगभग सभी भाषाओं में प्रायः एक ही अक्षर होते हैं । हिन्द-यूरोपीय भाषा-परिवार जैसे व्याकरण का प्रायः अभाव होता है । हर शब्ग आज़ाद होता है, जिसकी वाक्य में जगह बदलने से मतलब बदल जाता है । नेपाल भाषा एक मात्र एसा चीनी-तिब्बती भाषा है जो ऐतिहासिक काल से देवनागरी लिपि मै लिखा जाता है।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।
ग्