सप्तर्षि
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
सप्तर्षि आकाश में नक्षत्र है। इनको दिव्य ऋषि माना जाता है। यह उत्तरी गोलार्ध के सात तारे हैं। इसे अंग्रेजी में ग्रेट/ बिग बियर या उर्सा मेजर कहते हैं। यह कुछ पतंग की तरह लगते हैं जो कि आकाश में डोर के साथ उड़ रही हो। यदि आगे के दो तारों को जोड़ने वाली लाईन को सीधे उत्तर दिशा में बढ़ायें तो यह ध्रुव तारे पर पहुंचती है।