मूँगफली
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मूँगफली एक प्रमुख तिलहन फसल है |मूँगफली वानस्पतिक प्रोटीन का एक सस्ता स्रोत हैं । इसमें प्रोटीन १.३ गुना मांस से,२.५ गुना अण्डो एवं फलो से ८ गुना अधिक होती हैं ।
[संपादित करें] मूँगफली के उत्पादन के लिए भौगोलिक कारक
साधारण तौर पर इसकी बुवाई जून-जुलाई माह में करते हैं ।
- उत्पादक कटिबन्ध - यह उष्ण्कटिबन्धीय पौधा हैं ।
- तापमान - 22 से 25 से.ग्रे.
- वर्षा - 60 से 130 सेमी. वर्षा उप्युक्त होती हैं ।
- मिट्टी - हल्की दोमट मिट्टी उत्तम होती हैं । मिट्टी भुरभूरी एवं पोली होनी चाहिए ।