पक्षाभ बादल

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

सबसे अधिक ऊचाई पर प्रायः छितराये रुप में रेशम की तरह दिखते हैं, क्योंकी इनका निर्माण छोटे-छोटे हिमकणों द्वारा होता हैं, जिनसे होकर सुर्य की किरणें गुजरती हैं तथा श्वेत रंग हो जाता हैं, परन्तु सांय काल मे कई रंग हो जाते हैं । जब ये बादल असंगठित तथा छितराएं रुप में होते हैं तो साफ मौसम की सूचना होती हैं परन्तु जब ये संगठित होकर विस्त्रत क्षेत्र में फेल जाते हैं तो खराब मौसम की आसार हो जाते हैं ।