श्योपुर जिला
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
श्योपुर
श्योपुर मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित है। यह जिला सड़क और रेल मार्ग से व्यवस्थित रूप से जुड़ा हुआ है। यहां से विजयपुर, कराहल और बड़ौदा के लिए परिवहन सेवाएं उपलब्ध हैं। पालपुर (कुनो) की वाइल्ड लाइफ सेंचरी मुख्य पर्यटन स्थल है। ककेता जलाशय भी मुख्य रूप से इसी जिले में है। यह जिला लकड़ी के फर्नीचर के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां पर सागौन के दरवाजे, खिड़की आदि बहुत ही खुबसूरत ढंग से बनाए जाते हैं। जिले में मुख्य रूप से चंबल, सीप और कुनो नदियां बहती हैं। चंबल नदी इंदौर से होते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश की ओर बहती है। जिले के 15 प्रतिशत गांव सड़क व रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं। सड़क मार्ग सभी तहसील मुख्यालयों से जुड़ा हुआ है। श्योपुर नैरोगेज के मध्य रेलवे के रेल मार्ग से ग्वालियर तक जुड़ा है।
शैक्षणिक संस्थानः
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पाली रोड श्योपुर
आकर्षक स्थलः
कुनो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी डूब कुंड रामेश्वर-विजयपुर दुर्ग का संगम श्योपुर का किला
दर्शनीय स्थलः
ध्रुवकुंड और उठनवाड के शिवनाथ निमोदा का मठ पनवारा देवी का मंदिर सिरोनी हनुमान मंदिर जल मंदिर बरौदा खेत्रपाल जैनी की मंदिर
जनसांख्यिकी विवरणः
कुल जनसंख्याः 5,59,715