अनपढ़
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अधिक विकल्पों के लिए यहां जांय - अनपढ़(बहुविकल्पी)
पढ़ने में अक्षम व्यक्तियों को अनपढ़ कहा जाता है । इसका शाब्दिक अर्थ निरक्षर से भिन्न होता है हंलांकि व्यावहारिक तौर पर वे समान होते हैं । निरक्षर वो है जो लिखने पढ़ने में किसी में भी अक्षम हो यानि अक्षरों से अनभिज्ञ हो । पर अनपढ़ वो है जो पढ़ ना सके ।