2006 विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

2006 विम्बलडन
तिथि:   26 जून - 9 जुलाई
संस्करण:   130वाँ
विजेता
पुरुष एकल
स्विट्ज़रलैंड का ध्वज रॉजर फ़ेडरर
महिला एकल
फ़्राँस का ध्वज एमिली मॉरिस्मो


2006 विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन ऑल इंग्लैंड क्लब में 26 जून - 9 जुलाई को हुआ।

पुरुष एकल में पिछले तीन बार के विजेता रॉजर फ़ेडरर का मुकाबला रफ़ाएल नदाल से हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल में ग्रास कोर्ट के बादशाह फेदरर ने क्ले कोर्ट के सम्राट रफ़ाएल नदाल को 6-0, 7-6 (7-5), 6-7 (2-7), 6-3 से हरा कर यह खिताब चौथी बार अपने नाम कर लिया।

महिला एकल में फ़्राँस का ध्वज फ़्राँस की एमिली मॉरिस्मो ने यह खिताब बेल्जियम का ध्वज बेल्ज़ियम की जस्टिन हेनिन को 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर जीत लिया। मॉरिस्मो ने वर्ष का दूसरी ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता जीती।