सदस्य वार्ता:प्रसाद.साखरकर
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
आप यह (अपने बारे मे )जानकारी मेरा नाम प्रसाद अनंत साखरकर है । मुझे भारतीय भाषाओं से प्रेम है । यूनीकोड़ का प्रचार ही भारतीय भाषाओं का उपयोग बढ़ा सकता है । मैं अपने निजी समय में हमेशा इस विषय में कुछ न कुछ करता रहता हूं । फिलहाल मेरी कंपनी में हिंदी के प्रचार प्रसार के काम में मै लगा रहता हूं ।
अलग अलग कार्यालयों में हिंदी कार्यशालाओं के जरिए मैं कार्मिकों को "कम्प्यूटर पर हिंदी" इस विषय पर प्रशिक्षण देता हूं । इस विकिपीडिया के जरिए मैं अलग अलग उपलब्धियां सभी के लिए संजोना चाहता हूं । इस पृष्ठ पर दें --सुमित सिन्हावार्ता १३:४५, ४ अगस्त २००७ (UTC) प्रिय प्रसाद.साखरकर, विकिपीडिया पर आपका स्वागत है! विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओ द्वारा लिखा जा रहा है। सहायता करने का आरम्भ करने का एक सरल मार्ग है। जब आपको कोई समस्या दिखें — वर्तनी में ग़लती, शायद, या कोई अस्पष्ट वाक्य — तो “बदलें” कड़ी को क्लिक करें और समस्या का समाधान करें। अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें। हिन्दी विकिपीडिया में लेख लिखने के लिये आप जैसे लोगों की आवश्यकता है। आप एक नया पन्ना आरम्भ कर सकतें है या आप किसी भी लेख को बदल सकतें है या बढा सकते है। अगर आप सोचते है कि आप किसी लेख को बिगाड देंगे, तो प्रयोगस्थल में जाकर जितना जी चाहें पन्ना बदलने का प्रयोग कर सकते है। कोई भी बदलाव कर सकता है, यह तो है, पर अकाउंट बनाने के लाभ हैं अगर आपको नियमितता से योगदान देना है। अगर आपको जुड़ना है, तो अकाउंट बनाए और नये सदस्य लॉग में अपना परिचय दें (परिचय देना आवश्यक नहीं है)। अधिक जानकारी के लिये यह कुछ कड़ियाँ है:
- परियोजना के बारे में
- सहायता के पन्ने — परिवर्तन करने पर सहायता, नये लेख कैसे बनाये, और कई और विषय।
- विकिपीडिया अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न — विकिपीडिया के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न।
- अन्तरविकि दूतावास — Interwiki Embassy
- यूनिकोड देवनागरी सहायता के लिए पृष्ठ
- समाज मुखपृष्ठ
- योगदान देना और योगदान
- अच्छे लेख लिखने के सुझाव
- योगदानकर्ताओ के लिये नीतिया व निर्देश
हम आशा करते है कि विकिपीडिया को योगदान देने में आपको आनन्द आयेगा।
--सुमित सिन्हावार्ता १३:४५, ४ अगस्त २००७ (UTC)