गुरूप्रीत सिंघ पाबला

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

भिलाई में जनमें गुरूप्रीत सिंघ पाबला की प्रारंभिक शिक्षा भिलाई के ही कपूर परिवार द्वारा संचालित 'जैक-एंड-जिल' नर्सरी से प्रारंभ हुयी थी। क्रमश: इंगलिश मीडियम मिडिल स्कूल सेक्टर 10, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4 से स्कूली पढ़ाई के बाद टाटा समूह द्वारा संचालित सीएमसी से एडवांस कम्पयूटर प्रोग़्रामिंग का पाठ्यक्रम पूरा किया। तत्पश्चात भिलाई के डाटाप्रो में परामर्शदाता, राऊरकेला मे एप्टेक के लिये वरिष्ठ परामर्शदाता, महाराष्ट्र के धूलिया में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में कार्य किया। भिलाई से विशेश लगाव होने के कारण उनके द्वारा भिलाई की वेबसाईट बनाने का स्वपन देखा गया जो कालांतर मे www.Bhilai.co.in के रूप में फलीभूत हुया। फ़िलहाल उनके द्वारा भिलाई के लिये ऑनलाईन शॉपिंग पोर्टल www.Bhilaibazaar.com , मोबाईल उपयोगकर्तायों के लिये www.MobArray.com , वेब की दुनिया में कई समाधानों के लिये www.Webolutions.in और निश्चित अवधि के कार्यों को समर्पित www.8day.in का संचालन किया जा रहा है।