चक्रवात
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मौसम विग्यान के अनुसार चक्रवात एक कम वायुदाब का क्षेत्र है. अंदर की तरफ तेजी से घूमने वाली हवायें इसकी विशेष पहचान हैं जो उत्तरी गोलार्ध में वामावर्त दिशा में तथा दक्षिणी गोलार्ध में दक्षिणावर्त दिशा में घूमती हैं.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।