भिलाई
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
भिलाई शहर करीबन भारत के मध्य में बसा है। 5,53,837 की जनसंख्या के साथ, भिलाई भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का दूसरा बड़ा शहर है। मुम्बई-नागपुर-बिलासपुर-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर स्थित, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 30 किलोमीटर पश्चिम में भारतीय इस्पात प्राधिकरण के अंतर्गत एकीकृत इस्पात संयंत्र के लिये मशहूर यह शहर आजकल शिक्षा के क्षेत्र में भी खूब नाम कमा रहा है।
भारत-रूस मैत्री के फ़लस्वरूप बना भिलाई इस्पात संयंत्र, भारत में, एकीकृत इस्पात संयंत्र के लिये लगातार सात बार प्रधानमंत्री ट्रॉफ़ी जीत चुका है।
चांद पर ज़ायदाद खरीदने के मामले में भी यह शहर पीछे नहीं है। यहां के एक युवक गुरूप्रीत सिंघ पाबला, इस उपलब्धि से, भूतपूर्व भारतीय राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, भूतपूर्व अमरीकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर और रोनाल्ड रीगन आदि के साथ कतार में खडे नज़र आते हैं।