फडिनेण्ड वॉन रिचथोफन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
फडिनेण्ड वॉन रिचथोफन (१८३३ - १९०५ ई.) एक प्रमुख भूगोलवेत्ता था । उसका जन्म पश्चिमी जर्मनी के साइलेसिया क्षेत्र में मई ५, १८३३ को हुवा । वह शाही परिवार के सदस्यों में से था । वह जर्मन भाषा के अतिरिक्त इंग्लिश एवं फ्रेंच का भी ज्ञाता था । उसने ब्रुसेल्स एंव बर्लिन में भू-विज्ञान, जीव विज्ञान एंव भूगोल की उच्च शिक्षा प्राप्त की । एसा कहा जाता है कि रिचथोफन भू-विज्ञानिक की भांती चीन गया और वहां से १८७२ मे माना हुवा भूगोलवेत्ता बनकर लौटा ।
[संपादित करें] रचनाएं
- चीन का भूगोल
- चीन की मान्चित्रावली
- आर्थिक एवं खनिज भूगोल
- स्थलाक्र्तिक विज्ञान