ऊसर
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
ऊसर या बंजर वह भूमि है जिसमें लवणों की अधिकता, विशेषता सोडियम लवणों के कारण ऐसी भूमि में कुछ नहीं अथवा बहुत कम उत्पादन होता है ।
ऊसर बनने के कारण:
- जल भराव अथवा जल निकास की समुचित व्यवस्था का न होना
- वर्षा कम तापमान का अधिक होना
- भूमिगत जल का ऊंचा होना
- गहरी क्षेत्रों में जल रिसाव होना
- वृक्षों की अन्धाधुंध कटाई
- भूमि को परती छोड़े रहना
- भूमि में आवश्यकता से अधिक रसायनों का प्रयोग करना तथा कभी भी जैविक खाद, कम्पोस्ट खाद, सड़ी गोबर की खाद तथा ढ़ैचा की हरी खाद का प्रयोग न करना
- लवणीय जल से सिंचाई करना