मनीलाल डाक्टर
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मनीलाल मगन्लाल डाक्टर (२८ जूलाई १८८१ - ८ जनवरी १९५६) भारत मे पैदा हुए और लन्दन मे शिक्षित हुए एक वकील और रानीतिज्ञ था, जो कि ब्रिटिश साम्राज्य के दूर दूर देश, जैसे फिजी और मॉरिशस मे जाकर वहा पर बसे भारतीय कि सहायता करता था। वह महात्मा गांधी को मिले और गांधी जि ने उसे मॉरिशस, जहा एक बैरिस्टर कि ज़रूरत थि, को भेजा और बाद मे गांधी जि कि हि सलाह पर फिजि गए। मनिलाल के वंचित लोगो कि मदत कर्ने के प्रयास के कार्न वेह प्राधिकारी से टक्कर लिये और उन्हे फिजि से निर्वासित किया गया और बहुत से उपनिवेश से प्रतिबंध किया गया।
[संपादित करें] देखें
ये हिन्दू व्यक्ति का लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।