हिमसोपान
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
घाटी हिमनद के अपरदन द्वारा उत्प्न्न स्थलरुपों में सर्क के बाद सर्वाधिक आकर्षक और आश्चर्यजनक करने वाका स्थलरुप हिमसोपान होता हैं । देखनें में ये सोपान इस तरह लगतें हैं जैसे दैत्यों के प्रयोग में आने वाली सीडियां । प्रत्येक सोपान की लम्बाई कई मीटर से कई किलोमीटर होती हैं । सोपान एक दूसरे से लम्बवत क्लिफ द्वारा अलग होते हैं । इन सोपानो को अलग करने वाले क्लिफ की ऊचाई 100 से 1000 फीट तक होती हैं ।
हिमानी स्थलाकृति | ![]() |
---|---|
अपरदनात्मक स्थलरुप 'यू' आकार की घाटी | गिरिश्रंग | टार्न |तीक्ष्ण कटक | फियोर्ड | भेड़ पीठ शैल | लटकती घाटी | श्रंग पुच्छ | हिमगह्वर | हिमसोपान |
यह भूगोल-सम्बन्धित लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।