विकिपीडिया:नये सदस्य लॉग
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नमस्कार!
मेरा नाम सचिन भावसार है। मै एक वेब डिज़ाइनर हुँ। मुझे हिन्दीभाषीयों के लिये कुछ योगदान करने में अत्यंत प्रसन्नता होगी। मेरा यथासंभव प्रयास करने का संकल्प रहेगा। मै गुंजन भाई के विचारों से पुर्णतः सहमत हुँ।
धन्यवाद
नमस्कार! मै मितुल हूँ। विकिपीडीया का नवीन प्रयोगकर्ता। हिन्दी मे लिखने का प्रयत्न कर रहा हूँ। आश्वस्त कि हिन्दी और अन्य भारतिय भाषाओ का अन्तर्जाल मे काफी विकास होगा।
मितुल ०४:२२, २६ जून २००६ (UTC)
नमस्ते ! मेरा नाम गुंजन है। मैं नोइडा में रहता हूँ और सौफ़्टवेअर क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। हिंदी विकिपीडिया देख के ऐसा लग रहा है कि लोग लेखों कि संख्या बढ़ाने पर ही ध्यान दे रहे हैं ना कि लेखों कि quality बढ़ाने पर। मुझे लगता है कि लोगों को अगर हिंदी विकिपीडिया कि तरफ़ आकर्षित करना है तो हमे लेखों कि quality पर ध्यान देना होगा ना कि उनकी संख्या पर।
नमस्कार!
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं नई दिल्ली, भारत में रहता हूं और सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र में कार्यरत हूं। हिन्दी मेरी मातृभाषा है और ज़ाहिर तौर पर इससे मेरा विशेष लगाव है। मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करता हूं कि अंतर्जाल (इंटरनैट) पर हिन्दी का अधिक से अधिक प्रसार कर सकूं।
आपका शुभाकांक्षी ललित
अनुक्रमणिका |
[संपादित करें] =======================
Hi! I am Dr Durgaprasad Agrawal, An Educationist and Writer. My field is Hindi Literature. I have taught Hindi to Degree and Post Graduate Students for about 35 Years. My articles have appeared in almost all the renowned Hindi Magazines and Journals. I live in Jaipur, Rajasthan, India.
[संपादित करें] ==============================
नमस्कार! मैं संतोष कुमार सिंह, बंगलोर, भारत में रहता हूं और सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र से मेरा लगाव है। मेरी पढाई लिखाई दशवीं कक्षा तक हिन्दी में हुई है । अतः हिन्दी में लिखने की आदत मुझे बचपन से है। सदस्य:संतोषसिंह
[संपादित करें] नमस्कार
मैं दिल्ली में रहता हूं. हिंदी मे प्र्वीण हूं पर अंग्रेज़ी कीबोर्ड के साथ लिखना काफ़ी मुशकिल है Lost १३:५१, २३ अगस्त २००६ (UTC)
[संपादित करें] नमस्कार
मेरा नाम अभिषेक पाण्डेय है और मैने हिन्दी विकिपीडिया की सदस्यता ८ अक्टूबर को ली । मुझे इस पन्ने के बारे मे आज ही पता चला इसलिये अब ये सन्देश छोड़ रहा हूं । मै धर्म की नगरी वाराणसी का निवासी हूँ और आजकल बंगलोर नगर मे सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे कार्यरत हूँ । आशा करता हूँ कि हिन्दी विकिपीडिया को कुछ योगदान कर सकूंगा । मैने माध्यमिक (दसवीं कक्षा) तक हिन्दी माध्यम से ही अध्ययन किया है । यदि किसी मित्र को अनुवाद (translation) मे सहायता की आवश्यकता हो तो शायद मै काम आ सकूँगा । --अभिषेकपाण्डेय १६:०५, १५ अक्टूबर २००६ (UTC)
[संपादित करें] ==============================================
सबको मेरा प्रणाम
मैं मीनाक्षी धन्वन्तरि , बीस साल से साउदी अरब में परिवार सहित रही, डेढ़ साल से दुबई में हूँ। हिन्दी अध्यापिका के रूप में दस साल से अधिक रियाद में पढ़ाया और डेढ़ साल दुबई में, लेकिन कुछ पारिवारिक समस्याओं के कारण नौकरी छोड़नी पड़ी। अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी से तो जन्म-जन्म का सम्बन्ध है । मेरी कुछ रचनाएँ 'अभिव्यक्ति' और 'अनुभूति' में देखी जा सकती हैं । शुभाकाँक्षी
[संपादित करें] सबको मेरा प्रणाम
मेरा नाम विशाल कुमार सिंह है, मैं उत्तर प्रदेश के मऊ (वाराणसी के समीप) का रहने वाला हूं। वर्तमान समय में रांची में पदार्थ विज्ञान से अभियांत्रिकी अन्तिम वर्ष का छात्र हूं। हिन्दी विकीपेडिया पर विज्ञान, तकनीकी, अर्थशास्त्र और इतिहास आदि विषयों पर योगदान देना चाहता हूं। इस पृष्ठ के संबन्ध में आज पता लगा। आशा है कि आप सबके सहयोग से विकीपेडिया का निरन्तर विकास होगा।
[संपादित करें] नमस्कार
मेरा नाम सुमित सिन्हा है। मुझे हिन्दी भाषा में कुछ योगदान करने में अत्यंत प्रसन्नता होती है। मे यह कहना चाहता हूं कि हम सब को लिखते समय लेख कि शुद्धता पर पूरा ध्यान देना चाहिये | हर लेख मे एकदम सही जानकारी देनी चाहिये | तथा भाषा कि गुणवत्ता पर भी ध्यान देना चाहिये |मेरा निवेदन है कि |Translation का प्रयोग कर के देखें |
धन्यवाद
[संपादित करें] नमस्कार
मेरा नाम बृजेश मीणा है। में जयपुर , राजस्थानमें रहता हूं । पेशे से में सिविल अभियंता हूं । हिन्दी लेखन में मुझे खुशी होती है । में स्वयं की बैबसाइट चलाता हूं( मीणासमाज ) मैं चाहता हूं कि एक दिन इंटरनेट पर हिन्दी की इतनी बैबसाइट हो जाएं कि अंग्रेजी की बराबरी कर सकें। धन्यवाद !