शपथ

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

शपथ कसम का पार्यायवाची शब्द है,शपथ का मतलब भी अपने अपनेधर्म के अनुसार अपने लिये किये जाने वाले कार्यों के प्रति की जाने वाली प्रतिज्ञा है । जो शपथ ग्रहण करने के बाद भी अपने द्वारा ली जाने वाली शपथ का अनुशरण नहीं करता है वह द्रोही कहलाता है । अगर उसने अपने देश की शपथ अपने काम करने के प्रति ली है,और वह अपने देश के प्रति ही गद्दारी करता है तो वह देश द्रोही के रूप मे जाना जाता है ।