उपवेद

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

उपवेद,

हिन्‍दुओं के चार वेद मुख्‍य हैं । अथर्ववेद, सामवेद, रिगवेद, यर्जुवेद मुख्‍य वेद हैं । इन मुख्‍य वेदों से निकली हुयी शाखाओं रूपी वेद ज्ञान को जिस प्रकार से सन्‍गृहित करके प्रस्‍तुत किया गया है, इन्‍हें उपवेद की संज्ञा दी गयी है ।

आयुर्वेद