ओक्साना फ़ेदरोवा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

ओक्साना फ़ेदरोवा (जन्म 17 दिसंबर 1977) वर्ष २००२ की मिस यूनीवर्स बनीं किंतु उनसे यह पदवी बाद में छीन ली गई एवं पनामा की जस्टिन पासेक को दे दी गई। वह रूस की रहने वाली हैं और वह पहली मिस रूस थीं जो मिस यूनीवर्स बनीं। उन्होंने अपना कैरियर एक मौडल के रूप में शुरु किया। १९९९ में वह मिस सेंट पीटर्सबर्ग बनीं और २००१ में मिस रूस।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] प्रारंभिक जीवन

[संपादित करें] मिस यूनीवर्स 2002

[संपादित करें] प्रतियोगिता

[संपादित करें] मिस यूनीवर्स के रूप में गुजरा वर्ष

[संपादित करें] पदवी छिनना

[संपादित करें] परिवार एवं व्यक्तिगत जीवन

[संपादित करें] यह भी देखिये

[संपादित करें] स्रोत

अन्य भाषायें