जेहाद

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

जेहाद का मतलब है मेहनत और मशक़्क़त करना. इस्लाम में इसकी बड़ी अहमियत है. दो तरह के जेहाद बताए गए हैं. एक है जेहाद अल अकबर यानी बड़ा जेहाद और दूसरा है जेहाद अल असग़र यानी छोटा जेहाद.

[संपादित करें] जेहाद अल अकबर

जेहाद अल अकबर अहिंसात्मक संघर्ष है जिसमें आदमी अपने सुधार के लिए प्रयास करता है. इसका उद्देश्य है बुरी सोच या बुरी ख़्वाहिशों को दबाना और कुचलना.

[संपादित करें] जेहाद अल असग़र

जेहाद अल असग़र का उद्देश्य इस्लाम के संरक्षण के लिए संघर्ष करना होता है. जब इस्लाम के अनुपालन की आज़ादी न दी जाए, उसमें रुकावट डाली जाए, या किसी मुस्लिम देश पर हमला हो, मुसलमानों का शोषण किया जाए, उनपर अत्याचार किया जाए तो उसको रोकने की कोशिश करना और उसके लिए बलिदान देना जेहाद अल असग़र है. There are a lot of misunderstandings about Jihad, but they need to be dispelled.