सदस्य:पूर्णिमा वर्मन

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

विकिपीडिया:बेबल
hi इस सदस्य की मातृभाषा हिन्दी है।
hi-3 यह सदस्य हिन्दी भाषा में प्रवीण है।
bn-2 এই ব্যবহারকারী বাংলা ভাষার মধ্যবর্তী প্রয়োগ করতে পারেন।
en-2 This user is able to contribute with a intermediate level of English.
sa-1 एषः उपयोजकः सरल-संस्कृते लिखितुं शक्नोति.
mr-1 ही व्यक्ती प्रारंभिक पातळीचे मराठी लेख निर्माण करु शकतो.
यह प्रयोगकर्ता विकिपरियोजना साहित्य का सदस्य है।


नमस्कार।

मेरा नाम पूर्णिमा वर्मन है। मैं कवि, लेखक और पत्रकार हूँ।

मैं दो जाल-पत्रिकाएँ (web-magazines)प्रकाशित करती हूँ- अभिव्यक्ति[1] और अनुभूति[2]। इन पत्रिकाओं को 'भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद', 'अक्षरम' और 'साहित्य अकादमी' द्वारा 'प्रवासी मीडिया सम्मान' से अलंकृत किया जा चुका है।

मेरी रूचि के विषय भारतीय साहित्य, दर्शन और कला हैं। मैं इस विषय पर काफ़ी लेख प्रकाशित कर सकती हूं। आशा है हम साथ मिलकर हिंदी विकी को अच्छा विकसित कर सकेंगे। मैं महादेवी वर्मा पर काम कर रही हूँ। सहयोग करने की के लिए अपना नाम यहाँ लिखें।(यह काम लगभग पूरा हो चुका है।)

महादेवी के बाद मैं ज्ञानपीठ या रक्षाबंधन लेखों को बेहतर बनाने का काम शुरू करूँगी। -- पूर्णिमा वर्मन १२:२७, २९ अप्रैल २००७ (UTC)


वे काम जो अभी बाकी हैं-

  • महादेवी जी का एक अच्छा रंगीन चित्र
  • उनकी कृतियों के विवरण
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संक्षिप्त विवरण व चित्र (इसमें अंग्रेज़ी विकी की मदद ले सकते हैं।)
  • प्रयाग महिला विद्यापीठ का संक्षिप्त विवरण व चित्र
  • विक्रम विश्वविद्यालय का संक्षिप्त विवरण व चित्र
  • द्विवेदी पदक,मंगलाप्रसाद पुरस्कार, सक्सेरिया पुरस्कार एवं भारत भारती पुरस्कार के विषय में जानकारी। कि ये कौन कौन देता है, पुरस्कार में क्या क्या दिया जाता है। कब शुरू हुए और कब बंद हुए।
  • साहित्यकार संसद और रंगवाणी नाट्य संस्था के विषय में जानकारी।

जो लोग इलाहाबाद से जुड़े हुए हैं वे विशेष सहायता कर सकते हैं।

मैंने महादेवी वर्मा पर काफी कार्य किया है इस लेख को पूरा करने में मैं सहयोग करना चाहता हूँ डॉ॰ जगदीश व्योम

सहयोग के लिए मुझसे भी संपर्क कर सकती हैं संध्या

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] धन्यवाद

आपको लिख कर मन उत्साहित हो रहा है । आपका कार्य बहुत अच्छा लगता है । मुझे लिख्नने का कोटि-कोटि धन्यवाद वर्मन जी, में शिव खेड़ा पर लम्बा लेख लिख्ना चाह्ता हूं, आज २७/०६/२००७ को मेनें केवल उनका परिचय दिया हैं, उनकि फिल्म जो सेन्सर बोर्ड मे अटकी है. वो भी खोज रहा हुइ.इसमें मैं आप सभी का सह्योग्चाग्ता हूं जैसा आप ने मुझे अन्य लेखों मे दिया है।

[संपादित करें] मेरे विषय

वर्मन जी नमस्कार, मैं अग्रलिखित विषयों पर लिखना चाह्ता हूं । शिक्षा, समाजशास्त्र, राजनितीशास्त्र, पर्यावरण, धर्म और भूगोल (विशेष)|
धन्यवाद: rajeevmass

[संपादित करें] भूगोल

नमस्कार वर्मन जी, जी हां भुगोल मेरा अध्यन विषय रहा है । चित्र बहुत अच्छे लग रहे हैं । एक सुझाव है, (1) लाल रेखा बहुत मोटी हैं साथ ही (2) रेखा के दोनो किनारों पर डिग्री (रेखा की) देना बहुत जरुरी हैं, और (3) रेखा के एक तरफ रेखा का नाम भी लिखना चाहिए । निवेदन है कि इस ओर ध्यान दें । मैं अभी से आपके दिए अंग्रेजी लेख को हिन्दी के पर्यावरण में अनुवाद करने की कोशिश करता हुं । राजीवमास साँचा:सदस्य साहित्य

[संपादित करें] प्रबंधक पद के लिये आपका नामांकन

पूर्णिमा जी, मैंने आपको प्रबंधक पद के लिये नामांकित (Nominate) किया है। आपने कई बार हमारी मदद की है और साथ ही विकिपीडिया के विकास के लिये अपना योगदान दिया है। यदि आप प्रबंधक बनना चाहती हैं, तो कृप्या यहाँ पर अपना आवेदन स्वीकार करें।

--मनीष वशिष्ठ - ४ सितंबर १७:४८ UTC