आर के लक्षमण

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

आर के लक्षमण
आर के लक्षमण

मैसूर कर्नाटक में जन्मे पद्म विभूषण रासीपुरम कृष्णस्वामी लक्ष्मण भारत के सबसे प्रमुख कार्टूनकारों में से हैं। आम आदमी की पीड़ा को अपनी कूँची से गढ़कर, अपने पैने व्यंग्य चित्रों से तो वे पिछले अर्द्ध शती से लोगों को बताते आ रहे हैं, समाज की विकृतियों, राजनीतिक विदूषकों और उनकी विचारधारा की विषमताओं पर भी वे तीख़े ब्रश चलाते हैं. वे धरती के सर्वकालिक महान कार्टूनकार हैं, जो समाज को आईना दिखाते आ रहे हैं. श्री लक्षमण काफी लंबे समय से टाइम्स आफ इंडिया समूह के लिये काम कर रहे हैं। इनके बड़े भाई आर के नारायण अंग्रेजी साहित्य की दुनिया में बहुत जाने माने नामों में से हैं।

[संपादित करें] पुरस्कार

  • बी डी गोय्न्का पुरस्कार - इंडियन एक्सप्रेस
  • दुर्गा रतन स्वर्ण पदक - हिंदुस्तान टाइम्स
  • प्दम्भूषण - भारत सरकार
  • पद्मविभूषण - भारत सरकार
  • रैमन मैग्सेसे पुरस्कार - 1984

[संपादित करें] किताबें

  • द एलोक्वोयेन्ट ब्रश
  • द बेस्ट आफ लक्षमण सीरीज
  • होटल रिवीयेरा
  • द मेसेंजर
  • सर्वेन्ट्स आफ इंडिया
  • द टनल आफ टाईम(आत्मकथा)
अन्य भाषायें