ये अत्यधिक विस्त्रत तथा गहरे बादल होते हैं । इनका विस्तार ऊंचाई में अधिक होता है, जिससे पर्वत सद्र्श्य या लम्ब्वत स्तम्भ के रुप में द्रष्टिगत होते हैं । इसके साथ वर्षा ओला तथा तड़ित झंझा की अधिक सम्भावना रहती हैं ।
श्रेणियाँ: भूगोल | बादल