गतिक ऊर्जा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

किसी वस्तु मे उसकी गति के कारण जो ऊर्जा होती है,गतिज ऊर्जा (Kinetic Energy) किसी पिण्ड की वह अतिरिक्त ऊर्जा है जो उसके रेखीय वेग अथवा कोणीय वेग अथवा दोनो के कारण होती है। इसका मान उस पिण्ड को विरामावस्था से उस वेग तक त्वरित करने में किये गये कार्य के बराबर होती है। यदि किसी पिण्ड की गतिज ऊर्जा E हो तो उसे विरामावस्था में लाने के लिये E के बराबर ऋणात्मक कार्य करना पडेगा।

गतिज ऊर्जा (रेखीय गति) = (1/2) * m * v * v  ; m = द्रब्यमान, v = रेखीय वेग

गतिज ऊर्जा (घूर्णन गति) = (1/2) * I * w * w  ; I = जडत्वाघूर्ण, w = कोणीय वेग |