वार्ता:ताज़ी घटनाएँ

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

[संपादित करें] महाराष्ट्र में भारी वर्षा के कारण सूरत में तबाही

४ से ११ अगस्त के बीच हुई भारी वर्षा के कारण सूरत में बाढ़, बाढ़ से काफी तबाही मची हुई है।

तरूण ००:२३, १९ अगस्त २००६ (UTC)

[संपादित करें] ब्रज के कबीर दास

वृन्दावन के संत स्वामी हरिराम व्यास को लोग ब्रज का कबीर दास कहते हैं।

तरूण ००:३१, १९ अगस्त २००६ (UTC)

llll

[संपादित करें] करात बहुत बोलता है भाई, सरकार या करार

मनमोहनजी की समस्या कम नहीं हो रही है,करार मुद्दे पर टस से मस न होते हुए आज मार्क्सवादी , वेखोब नजर आये ,पर नरम भी पडे,

पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह नहीं चाहती कि मौजूदा संकट का असर केंद्र के यूपीए गठबंधन पर पड़े लेकिन जब समझौते को अमली जामा पहनाने की जिद होगी तो इसका सारा दारोमदार सरकार पर निर्भर करेगा। केंद्रीय समिति की दो दिन तक चली बैठक के बाद पहली बार माकपा ने स्पष्ट किया कि परमाणु मुद्दे पर बने गतिरोध से सरकार का भविष्य बाधित हो, जिसका वह बाहर से समर्थन दे रही है। बैठक में पारित एक प्रस्ताव में कहा गया है, ‘यघपि सरकार चले, यह इस पर निर्भर करता है कि वह परमाणु करार को लागू करने की दिशा में कोई पहल न करे। इसलिए केंद्रीय समिति करार पर सरकार का अमल रोकना सुनिश्चित करने के लिए पोलित ब्यूरो को अधिकृत करती है।’ बैठक के बाद यह जानकारी देते हुए माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने कहा, ‘इसके बावजूद समझौते को लागू करने की दिशा में कदम उठाया जाता है तो सरकार के न चलने की जवाबदेही खुद उसीकी होगी।’

रवैया

हालांकि करात का रवैया उतना कड़ा नहीं दिखा और साफ़ लग रहा था कि वामपंथी दल फ़िलहाल सरकार गिराने के पक्ष में नहीं है.

हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अगर सरकार इस संधि को लेकर आगे कोई भी क़दम उठाती है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

यह पूछे जाने पर कि सरकार की ओर से वाम दलों की चिंताओं पर चर्चा के लिए प्रस्तावित व्यवस्था के बारे में उनका क्या कहना है तो करात ने कहा कि ऐसी किसी भी व्यवस्था का वो स्वागत करते है जो इस संधि की आगे की प्रक्रिया को रोकती हो.

विशेषज्ञों का कहना है कि वाम दल फ़िलहाल सरकार गिराने के पक्ष में नहीं है लेकिन वो ये भी नहीं चाहते कि परमाणु संधि पर उनका विरोध कम हो.

कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दक्षिण अफ्रीका की अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़कर गुरुवार की रात वापस आ रही हैं.

उम्मीद है कि उनके लौटने के बाद दोनों दलों के बीच कोई बातचीत हो जिससे इस पूरे विवाद के निपटारे का कोई रास्ता निकल सके. Rishi Rai saansadji.com