ऋषिकेश मुखर्जी

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

ऋषिकेश मुखर्जी एक भारतीय फिल्मकार थे । हृषिकेश दा का भारतीय सिनेमा जगत में अपने विशिष्ट योगदान के लिए जाने जाते हैं.

[संपादित करें] आरंभ

'आनंद' और 'मिली' जैसी फ़िल्मों से भारतीय सिनेमा जगत को एक नया मुकाम देने वाले हृषिकेश मुखर्जी ने फ़िल्म 'दो बीघा ज़मीन' में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में 1953 में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. हृषिकेश मुखर्जी ने सबसे बाद में बनी फ़िल्म थी, 'झूठ बोले कौवा काटे' जो 1998 में रिलीज़ हुई थी.

[संपादित करें] एक भारतीय छाप

[संपादित करें] खासियत

मुखर्जी की फ़िल्मों की सबसे बड़ी ख़ासियत है उनका सामाजिक संदर्भ.

हृषिकेश मुखर्जी को याद करते हुए जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर कहती हैं, "मैं उन्हें एक निर्देशक और अपने बड़े भाई के रूप में याद करती हूँ. उनसे मेरे काफ़ी अच्छे संबंध थे. उनकी पहली फ़िल्म से मैंने उनके साथ काम किया था."

लता मानती हैं - "गुरुदत्त, शांताराम और बिमल दा के बाद हृषिकेश दा ही थे जिनकी फ़िल्मों में हिंदुस्तान नज़र आता था. उनकी फ़िल्मों में गाँवों और शहरों में रहने वाला असली हिंदुस्तान नज़र आता था"

हृषिकेश दा के साथ बीते वक्त को याद करते हुए लता मंगेशकर बताती हैं, "कई राज्यों में सफ़ेद साड़ी किसी के गुज़र जाने पर पहली जाती है. मैं हमेशा से सफ़ेद साड़ी पसंद करती रही हूँ. मुझे याद है कि मुझे इसके लिए हमेशा टोकते थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरे पास किनारेदार साड़ी पहनकर ही आना और इसलिए मैं उनके पास वैसी ही साड़ी पहनकर जाती थी."

गीतकार जावेद अख़्तर बताते हैं, "वो एक फ़िल्मकार के अलावा एक शिक्षक भी थे. फ़िल्मों को एडिट करते वक्त उन्होंने कई बातें हम लोगों को बताई जो मैंने हमेशा ध्यान रखी और वो बातें हमारे बहुत काम आई

          बंगाली सिनेमा का इतिहास              
प्रसिद्ध निर्देशक
कलाकार

ऋत्विक घटक
ऋतुपर्ण घोष
गौतम घोष
बुद्धदेव दासगुप्ता
• तरुण मजूमदार
हृषिकेश मुखर्जी

बिमल राय
सत्यजित राय
अपर्णा सेन
मृणाल सेन
• हीरालाल सेन
अन्य...

• उत्तम कुमार
• रवि घोष
• साबित्री चैटर्जी
• सौमित्र चैटर्जी
• शर्मिला टैगोर
• प्रमथेश चन्द्र बरूआ

• विक्टर बैनर्जी
• माधवी मुखर्जी
• छबि विश्वास
• कोनकोना सेन शर्मा
• सुचित्रा सेन
• अन्य...

इतिहास
इतिहास बिल्ल्वमंगल • देना पाओना • धीरेन्द्रनाथ गंगोपाध्याय • हीरालाल सेन • इंडो ब्रिटिश फ़िल्म कंपनी • कानन देवी • मदन थियेटर • मिनर्वा थियेटर • न्यू थियेटर्स • प्रमथेश बरूआ • रॉयल बायोस्कोप • स्टार थियेटर • अन्य...
प्रसिद्ध फ़िल्में 36 चौरंगी लेन • अपराजितोअपुर संसार • उनिशे एप्रिल • घरे बाइरेचारुलता • चोखेर बाली • ताहादेर कथा • तितली • दीप जेले जाइ • देना पाओना • नील आकाशेर नीचेपथेर पांचाली • बिल्ल्वमंगल • मेघे ढाका तारा • सप्तपदी • हाँसुलि बाँकेर उपकथा • हारानो सुर • अन्य...   
अन्य भाषायें