अमरीश पुरी

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

अमरीश पुरी (22 जून 1932- 12 जनवरी 2005)

चरित्र अभिनेता मदन पुरी के छोटे भाई अमरीश पुरी हिन्दी फिल्मों की दुनिया का एक प्रमख स्तंभ रहे हैं। अभिनेता के रूप निशांत, मंथन और भूमिका जैसी फ़िल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले श्री पुरी ने बाद में खलनायक के रुप में काफी प्रसिद्धी पायी। उन्होंने 1984 मे बनी स्टीवेन स्पीलबर्ग की फ़िल्म इंडियाना जोन्स एंड द टेम्पल ऑफ़ डूम में मोलाराम की भूमिका निभाई जो काफ़ी चर्चित रही। इस भूमिका का ऐसा असर हुआ कि उन्होंने हमेशा अपना सिर मुँडा कर रहने का फ़ैसला किया। इस कारण खलनायक की भूमिका भी उन्हें काफ़ी मिली। व्यवसायिक फिल्मों में प्रमुखता से काम करने के बावज़ूद समांतर या अलग हट कर बनने वाली फ़िल्मों के प्रति उनका प्रेम बना रहा और वे इस तरह की फ़िल्मों से भी जुड़े रहे। फिर आया खलनायक की भूमिकाओं से हटकर चरित्र अभिनेता की भूमिकाओं वाले अमरीश पुरी का दौर। और इस दौर में भी उन्होंने अपनी अभिनय कला का जादू कम नहीं होने दिया।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] फिल्मी सफर

[संपादित करें] व्यक्तिगत जीवन

[संपादित करें] प्रमुख फिल्में

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2004 हलचल
2004 देव मुख्यमंत्री भंडारकर
2001 यादें जगदीश कुमार मल्होत्रा
1997 विरासत
1997 परदेश
1996 घातक
1990 घायल
1989 त्रिदेव
1987 मिस्टर इण्डिया
1986 काँच की दीवार भूप सिंह

[संपादित करें] यह भी देखें

[संपादित करें] बाहरी कड़ियाँ

अन्य भाषायें