ज्वालामुखी

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

ज्वालामुखी पृथ्वी के सतह पर उपस्थित मुख होते है जिनसे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदी बाहर आते है। अक्सर ज्वालामुखी पहाडं के रूप मे होते है। ज्वालामुखी अकसर विस्फोट के साथ फटते है।

Volcano:
1. मैग्मा का विशाल भण्डार
2. Bedrock
3. Conduit (pipe)
4. आधार
5. सिल
6. Branch pipe
7. Layers of ash emitted by the volcano
8. Flank
9. Layers of lava emitted by the volcano
10. Throat
11. Parasitic cone
12. लावे का बहाव
13. निकास
14. ज्वालामुख
15. धूल के बादल


[संपादित करें] ज्वालामुखी के प्रकार (उद्ग्गार के अनुसार)

  • हवायन प्रकार के ज्वालामुखी
  • स्ट्राम्बोलियन प्रकार के ज्वालामुखी
  • वलकैनियन प्रकार के ज्वालामुखी
  • विसुवियस प्रकार के ज्वालामुखी
  • पीलियन प्रकार के ज्वालामुखी

[संपादित करें] ज्वालामुखी के प्रकार (उद्ग्गार की अवधी के अनुसार)

  • सक्रिय या जाग्रत ज्वालामुखी
  • प्रसुप्त ज्वालामुखी
  • शान्त ज्वालामुखी