पंजाबी भाषा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

पंजाबी (ਪੰਜਾਬੀ)
जो देशों में प्रचलित पाकिस्तान, भारत, संयुक्त राजशाही, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, और अन्य पंजाबी अप्रिवासन के देश
कुल बोलनेवाले 129 मिलियन
विज्ञान
वर्गीकरण
पंजाबी
आधिकारिक स्थिति
राजभाषा पंजाब (भारत), पंजाब (पाकिस्तान)
भाषा कूट
आइएसओ 639-1: pa
आइएसओ 639-2: (B) pan (T)
एसआइएल आइएसओ 639-3: PAN, PNB

पंजाबी भाषा (ਪੰਜਾਬੀ) भारत और पाकिस्तान की एक प्रमुख भाषा है।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] पंजाबी/गुरुमुखी लिपी

ये ज़्यादातर गुरुमुखी लिपि में लिखी जाती है ।

[संपादित करें] पंजाबी साहित्य

[संपादित करें] पंजाबी साहित्यकार

[संपादित करें] पंजाबी सिनेमा

[संपादित करें] यह भी देखें

[संपादित करें] बाहरी कड़ियाँ

-->