परदेश में स्थित हिन्दी संस्थाएं
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
- हिन्दी यूएसए (HindiUSA)
यह संस्था संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में हिन्दी को भी वह स्थान दिलाने के लिये उद्यमशील है जो अन्य प्रमुख विदेशी भाषाओं को प्राप्त है। इसके साथ ही यह यूएस ए में जगह-जगह हिन्दी विद्यालय खोलकर हिन्दी पढ़ने-पढ़ाने की व्यवस्था कर रही है। हिन्दी के माध्यम से भारत की एकता को बढ़ावा देना भी इसका प्रमुख उद्देश्य है।
- हिन्दी सोसायटी सिंगापुर (Hindi Society Singapore)
यह सिंगापुर में हिन्दी शिक्षण के लिये कार्यरत एक अलाभ संस्था है। वे मुख्यत: स्कूली बच्चों के लिये हिन्दी शिक्षण करते हैं। साथ ही वयस्कों के लिये भी मौलिक, माध्यमिक और प्रगत हिन्दी की कक्षाएं लगतीं हैं। यह संस्था सन १९९० से कार्यरत है।
- अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति (International Hindi Association)
१९८० में अमेरिका के वर्जीनिया प्रान्त के रोसलीन में संस्थापित इस संस्था का उद्देश्य अमेरिका में हिन्दी भाषा और भारतीय संस्कृति के संवर्धन के लिये कार्य करना है। इसके संस्थापक डा. कुंवर चन्द्र प्रकाश सिंह हैं। यह संस्था एक त्रैमासिक पत्रिका 'विश्वा' तथा एक न्यूजलेटर 'संवाद पत्र' भी प्रकाशित करती है।