सदस्य वार्ता:Razlko
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं। क्या आप लोग ऐसे व्यकित के बारे में जानते हैं, जो हिन्दी में बच्चों के लिए लिखता है। अगर आप वर्तमान में ऐसे 20 लोगों का नाम खोजें, तो निसंदेह उनमें से एक नाम जाकिर अली 'रजनीश' का होगा। वे पिछले 15 सालों से बच्चों के लिए लिख रहे हें और उनकी 53 पुस्तकें छप चुकी हैं। उनकी पुस्तकों को आप फलिकर डॉट काम पर देख सकते हैं। वैसे शायद आपने उनका ब्लाग (http://z-a-r.blogspot.com) भी देखा हो। वर्तमान में वे बच्चो के लिए 'बालमन' (http://baal-man.blogspot.com) नाम से एक अन्य ब्लाग भी चला रहे हैं जिसमें वे अन्य लेखकों की रचनाएं देते हैं। आप उसे भी इस पते पर देख सकते हैं। आपने बच्चों के लेखक पर ध्यान देकर अच्छा काम किया है। इस तरह के अन्य लेखकों के बारे में भी जानकारी दें, तो अच्छा होगा। भवदीय राज कंवल