हड़ताल

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

हडताल शब्द का अर्थ अपने या समाजिक हित के लिये सभी को होने वाली गतिविधियों का प्रदर्शन करना है,जैसे ही कोई अन्याय किसी विशेष बात या कार्य के लिये कानूनन या किसी के निजी स्वार्थ के लिये कारित किया जाता है,वैसे ही एक व्यक्ति या समुदाय मे उस बात को जानने के लिये प्रसारण का तरीका ही हडताल है.हडताल को पलट कर देकहा जाये तो लताडह मिलता है,अधिकतर हिन्दी शब्दों मे उनको उल्टा करने पर उनका असली अर्थ मिल जाता है,जिस प्रकार से लाभ को पलट कर देखा जाये तो भला मिलता है,याद को पलट कर देखा जाये तो दया मिलता है,उसी प्रकार से हडताल का मतलब सामूहिक रूप से या व्यक्तिगत रूप से सामने वालो को चाहे वह सरकार हो या विशेष व्यक्ति हो,उसे लताडना ही हडताल का अर्थ है.