द्रव्य

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

अवयवों के रूप में पाये जाने वाले पदार्थों को प्रायः द्रव्य कहा जाता है। किन्तु रसायन शास्त्र की दृष्टि से द्रव्य ऐसे पदार्थ हैं जिन्हें पुनः अन्य पदार्थों में तोड़ना किसी भी रासायनिक प्रक्रिया से संभव ना हो। उदजन या हाइड्रोजन ऐसा एक द्रव्य है। कार्बन, नाइट्रोजन, गन्धक सल्फर अन्य कुछ द्रव्य हैं।

अलबत्ता रासायनिक द्रव्यों को आणविक प्रक्रिया द्वारा जरूर तोड़ा जा सकता है।