हवन

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

हवन हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है। जिसमें अग्नि देव को आहुति दी जाती है। हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, काष्ठ इत्यादि जैसे पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है। ऐसा माना जाता है कि यदि आपके आस पास किसी बुरी आत्मा इत्यादि का प्रभाव है तो हवन प्रक्रिय इससे आपको मुक्ति दिलाती है। शुभकामना, स्वास्थ्य एवं समृद्धि इत्यादि के लिए भी हवन की जाती है।

[बदलें] यह भी देखें