संगणक

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

घर में निजी संगणक
घर में निजी संगणक

संगणक या कम्प्यूटर एक इलेट्रॉनिक यन्त्र होता है जो उसे दिये हुए आदेशों और सूचनाओं की मदद से तेज़ और कठिन गणनाएँ करता है या फ़िर आंकड़े संकलित और सहसम्बन्धित करता है । पुराने ज़माने के संगणक एक बड़े कमरे के आकार के होते थे, परन्तु अब ये इतने छोटे भी हो सकते हैं कि एक कलाई-घड़ी में आ जाएं और उसकी बैटरी से चल सकें। संगणक के नाम पर ज़्यादातर लोग निजी संगणक (पी.सी.) या लैपटॉप के बारे में सोचते हैं, लेकिन आजकल अधिकतर संगणक अन्य उपकरणों में सन्निहित होते हैं। एक पूरे कम्प्यूटर तन्त्र में इनपुट-आउटपुट यन्त्र, संग्रहण यन्त्र और प्रक्रम यन्त्र होते हैं ।

भारत मे कम्प्यूटरों का प्रयोग अभी एक सीमित वर्ग ही करता है ।

घड़ी का संगणक
घड़ी का संगणक

अनुक्रमणिका

[बदलें] मुख्य अंग


[बदलें] अन्य घटक

[बदलें] इस्तेमाल

[बदलें] घरेलू इस्तेमाल

[बदलें] दफ्तरों में इस्तेमाल

[बदलें] यह भी देखें

कम्प्यूटर और हिन्दी