उषा वर्मा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

उषा वर्मा ब्रिटेन मे बसी भारतीय मूल की लेखक है। राजधानी लंदन की चहल-पहल से दूर यॉर्क जैसे छोटे शहर में रहते हुए साहित्य साधना में लगी हुई उषा वर्मा का रचना संसार छोटा है, पर वह मानव मनोविज्ञान से सुपरिचित एक सिद्धार्थ लेखिका हैं। उनकी सिद्धि का आधार मानवीय करुणा और अन्याय के प्रति तीका विरोध का भाव है। उनकी कविताएं तथा कहानियां सजीव और सस्पंद हैं, जिनमें प्रश्न है, पीड़ा है और एक ईमानदार पारदर्शी अभिव्यक्ति है। साहित्य अमृत, समकालीन भारतीय साहित्य, आजकल, कथन, कादम्बिनी आदि पत्रिकाओं में आपकी कविताएं तथा कहानियां छपती रहती हैं। आप `पुरवाई' में समीक्षा कॉलम लिखती हैं। उनके द्वारा संपादित कहानी संग्रह सांझी कथा यात्रा की काफ़ी चर्चा रही है।

[बदलें] यह भी देखें

[बदलें] बाहरी कड़ियाँ

ब्रिटेन के प्रवासी हिंदी लेखक
अचला शर्माउषा राजे सक्सेनाउषा वर्माकादंबरी मेहराडॉ. कृष्ण कुमारकैलाश बुधवारगोविन्द शर्मागौतम सचदेवतितिक्षा शाहतेजेंद्र शर्मातोषी अमृतादिव्या माथुरनरेश भारतीयनिखिल कौशिकडॉ. पद्मेश गुप्तप्रतिभा डावरप्राण शर्माभारतेन्दु विमलमहावीर शर्माडॉ. महेन्द्र वर्मामोहन राणारमेश पटेलशैल अग्रवालसत्येन्द्र श्रीवास्तवसोहन राही