लौह स्तम्भ
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
लौह स्तम्भ दिल्ली में स्थित है. इस को चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के शासन काल में बना गया था. लौह-स्तम्भ में लोहे की मात्रा करीब ९८% है और अभी तक जंग नहीं लगा है. यह क़ुतुब मीनार के निकट है.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।