मुहाना
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मुहाना
सभी नदियाँ किसी न किसी समुद्र में मिलती हैं । जहाँ पर नदी सागर से मिलती है, उस जगह खारे और मीठे पानी के मिलने से, नदी द्वारा बहा कर लाई गई मिट्टी आदि जमा होने लगती है । इस कारण धीरे धीरे नदी की धारा कई छोटे छोटे भागों में बँट जाती है । इस क्षेत्र को नदी का मुहाना कहते हैं ।