वेग
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
वेग का सामान्य अर्थ होता है गति, चाल।
उदाहरणार्थ
अनुक्रमणिका |
[बदलें] भौतिक शास्त्र में वेग
भौतिकी में वेग का अर्थ किसी दिशा में गति (या चाल) होता है । यह एक सदिश राशि है । एक वस्तु का वेग अलग-अलग दिशाओं में अलग अलग हो सकता है ।
[बदलें] चाल और वेग
किसी वस्तु की एक खास दिशा में जो गति होती है उसे उस वस्तु का उस दिशा में वेग कहा जाता है । छात्रों में एक सामान्य अवधारणा पाई जाती है कि वेग सिर्फ गति की दिशा में ही निकाला जाता है । ऐसा नहीं है । वेग उस दिशा में भी निकाला जाता है जिस दिशा में वस्तु की गति नहीं है । जबकि चाल (या गति)उसी दिशा में निकाला जाता है जिस दिशा में वस्तु की गति होती है, यानि जिस दिशा में वस्तु चल रहा होता है ।
[बदलें] अन्य अर्थ
- गति
- चाल
[बदलें] संबंधित शब्द
- वेगवान
[बदलें] हिंदी में
- [[ ]]