सदस्य वार्ता:शशिप्रभा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से



स्वागत, शशिप्रभा!
विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओ द्वारा लिखा जा रहा है।

  • सहायता करने का आरम्भ करने का एक सरल मार्ग है। जब आपको कोई समस्या दिखें - वर्तनी में गलती, शायद, या कोई अस्पष्ट वाक्य - तो "बदलें" कडी को क्लिक करें और समस्या का समाधान करें। अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें
  • हिन्दी विकिपीडिया में लेख लिखने के लिये आप जैसे लोगों की आवश्यकता है। आप एक नया पन्ना आरम्भ कर सकतें है या आप किसी भी लेख को बदल सकतें है या बढा सकते है। अगर आप सोचते है कि आप किसी लेख को बिगाड देंगे, तो प्रयोगस्थल में जाकर जितना जी चाहें पन्ना बदलने का प्रयोग कर सकते है।
  • कोई भी बदलाव कर सकता है, यह तो है, पर अकाउंट बनाने के लाभ हैं अगर आपको नियमितता से योगदान देना है| अगर आपको जुडना है, तो अकाउंट बनाए और नये सदस्य लोग में अपना परिचय दें (परिचय देना आवश्यक नहीं है)।
अधिक जानकारी के लिये यह कुछ कडियाँ है:
सहायता
विकिपीडिया समाज

हम आशा करते है कि विकिपीडिया को योगदान देने में आपको आनन्द आयेगा।

--मितुल ०४:४२, १७ फरवरी २००७ (UTC)

[बदलें] शब्दार्थ

प्रभा,

सर्वप्रथम तो मै आपका विकिपीडिया पर स्वागत करना चाहूंगा । यदि आप विकि पर कुछ साहित्यिक रचनाओं के लिए आईं हैं तो मुझे आपको सूचित करते हुए दुःख हो रहा है कि इस विकि पर साहित्यिक कृतियां नहीं के बराबर हैं । हां, यदि आप हिन्दी (या अन्य) साहित्य के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहतीं है तो निश्चित रूप से यह विकि आपका आभारी रहेगा । इससे कई नए लोगों, छात्रों तथा विदेशों में हिन्दी सीख रहे लोगों को लाभ होगा ।

जैसा कि आप जानतीं हैं यह एक मुक्त ज्ञानकोश है और आप इसमें अपना योगदान दूसरों के ज्ञानवर्धन के लिए निःशुल्क तथा बेशर्त दे रहीं है, यानि कि आपके द्वारा दी गई सूचना को कोई अपने अनुसार परिवर्तित कर सकता है । अतः आप ऐसी जानकारी ही दें जो प्रमाणिक हों तथा जिससे दूसरो को लाभ हो सके ।

जहां तक योगदान का सवाल है, मै आपको कुछ व्यक्तिगत सुझाव दे सकता हूं । आप हिन्दी के रचनाकारों के पृष्ठ पर जाकर वहां अपने ज्ञान को बांट सकती है । आप चाहें तो उनके द्वारा रचित किसी पुस्तक का सार संक्षेप भी लिख सकती हैं - इससे नवीन पाठकों को लाभ होगा । उदाहरणार्थ इन पृष्ठों पर जाएँ - जयशंकर प्रसाद, फणीश्वर नाथ रेणु इत्यादि ।

मेरे सदस्य पृष्ठ पर कुछ शब्दों के पृष्ठों का संग्रह है । ये शब्द शब्दार्थ श्रेणी में आते हैं । इनके अर्थ लिख कर भी आप अपना योगदान दे सकती हैं । ध्यान रहे कि ये एक विकिपीडिया यानि ज्ञआनकोश है, कोई शब्दकोश नहीं है अर्थात ऐसे पृष्ठों को ही संपादित करें जिनके अर्थ अलग परिदृश्यों में अलग अलग हो सकते हैं । उदाहरण के लिए आप इन पृष्ठों पर जा सकती हैं - दिन, तुलसी, वेग इत्यादि ।

Amitprabhakar ०५:५४, १७ फरवरी २००७ (UTC)

[बदलें] stubs

Please try and use {{जीवनचरित-आधार}} when creating stubs on people.राजा रामबात करो १७:२०, १७ फरवरी २००७ (UTC)