मुन्नार
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मुन्नार: केरल का एकमात्र हिल-स्टेशन, साफ़ सुथरा,थोड़ा कम विकसित, लेकिन निहायत ही खूबसूरत। यदि आप प्राकृतिक सुन्दरता का नज़ारा लेना चाहते तो मुन्नार पधारिए। चाय और मसालों के खूबसूरत बागान, कल-कल करते झरने, वन्यप्राणी स्थल, मुन्नार मे ये ही नही, इससे भी ज्यादा कुछ मिलेगा।