अप्पू घर
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अप्पू घर भारत का पहला एम्यूजमेंट पाकॅ है. यह भारत के राजधानी नई दिल्ली के प्रगती मैदान में बना हुआ है. यह १५.५ एकङ क्षेत्र में फैला हुआ है. इसका उदघाटन १९ नवंबर १९८४ में तत्कालीन प्रधानमंत्र राजीव गांधी ने किया था.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।