आमिर ख़ान

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

१४ मार्च १९६५ को जन्में आमिर ख़ान हिन्दी फिल्म संसार के स्थापित कलाकारों में से एक हैं। इनका जन्म एक फिल्म परिवार में हुआ था और इन्होंने याद़ों की बारात नामक फिल्म में बतौर बाल कलाकार काम से अपना फिल्मी सफर शुरु किया था। पर एक अभिनेता के रूप में उनको कामयाबी मिली रूमानी फिल्म कयामत से कयामत तक से।

अनुक्रमणिका

[बदलें] फिल्मी सफर

[बदलें] पुरस्कार

अभी तक आमिर तीन फिल्मफेयर पुरस्कार पा चुके हैं और उनकी फिल्म लगान प्रतिष्ठित आस्कर पुरस्कार में श्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में नामांकन प्राप्त कर चुकी है।

  • श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 1996 - राजा हिन्दुस्तानी
  • श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 1999 - सरफ़रोश
  • श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 2002 - लगान
  • आस्कर नामांकन श्रेष्ठ फिल्म 2002 - लगान

[बदलें] व्यक्तिगत जीवन

आमिर ख़ान ने अपनी पहली पत्नी रीना को तलाक़ देकर दूसरी शादी कर ली है।

  • कोक के विज्ञापन
  • फ़ना का विवाद

[बदलें] प्रमुख फिल्में