कोलंबो
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
सिंहली भाषा के तीन शबद कोला, अंबा और थोटा शब्दों के गठजोड़ से कोलंबो जिसका अर्थ है "आमों का बागीचा" श्रीलंका की राजधानी है। पुर्तगाल के खोजी नाविक क्रिस्टोफर कोलंबस के सम्मान में बाद में इसका नाम बदल कर कोलंबो रखा गया । यह श्रीलंका का सबसे बड़ा शहर भी है तथा इसकी जनसँख्या सन 2003 में 2,234,289 थी । कोलंबो का इतिहास दो हजार साल से भी पुराना है।
[बदलें] यह भी देखें
[बदलें] बाहरी कड़ियाँ
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।