सरस्वती देवी

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

सरस्वती हिन्दू धर्म की प्रमुख देवियों में से एक हैं । ऋग्वेद में देवी सरस्वती नदी की देवी थीं । इस नदी विशेष को भी सरस्वती नदी कहा जाता है ।

सरस्वती को वेदों में देवी कहा गया है और बहने की वजह से इसे वाक्-देवी माना गया । इस तरह सरस्वती बहते हुए शुद्ध जल के माफ़िक वाणी, ज्ञान, बुद्धि, विज्ञान और संगीत की देवी हो गयीं । बाद की पौराणिक कहानियों में इनको ब्रह्मा की बेटी मान लिया गया । ब्रह्मा द्वारा व्यभिचार किये जाने के कारण बाद में वह ब्रह्मा की पत्नी बन गयी। इनका वाहन हंस माना जाता है और इनके हाथों में वीणा, वेद और माला होती है । हिन्दू कोई भी पाठ्यकर्म के पहले इनकी पूजा करते हैं ।