गौतम सचदेव

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

गौतम सचदेव ब्रिटेन] मे बसे भारतीय मूल के हिंदी लेखक है। गौतम सचदेव ब्रिटेन में बसने से पहले बाल साहित्य में भारतीय राष्ट्रपति से सम्मान पा चुके थे। प्रेमचन्द की कहानियों पर उनकी डॉक्टरेट की थीसिस पुस्तक रूप में प्रकाशित हो चुकी थी। गौतम सचदेव ने हिन्दी साहित्य की प्रत्येक विधा में अपना हाथ आजमाया है। कविता, ग़ज़ल, लेख, कहानी, व्यंग्य, आलोचना सभी विधाओं में समान रूप से लिखते हैं, और इन सभी विधाओं में उनके संकलन भी प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी बहुत सी कहानियों में विभाजन की पीड़ा, त्रासदी, दुख, टूटन देखे जा सकते हैं। उनके व्यंग्य आमतौर पर राजनीतिक, सामाजिक स्थितियों पर टिप्पणियां करते हैं। व्यंग्य लेखन में वे पात्रों एवं घटनाओं का इस्तेमाल नहीं करते। बी.बी.सी. रेडियो हिन्दी सेवा से वर्षों से जुड़े रहे गौतम सचदेव के लेखन में भाषा की पकड़, स्थितियों की समझ, कथानक का विकास, शिल्प के प्रयोग सभी उच्च श्रेणी के हैं।

[बदलें] यह भी देखें

[बदलें] बाहरी कड़ियाँ

ब्रिटेन के प्रवासी हिंदी लेखक
अचला शर्माउषा राजे सक्सेनाउषा वर्माकादंबरी मेहराडॉ. कृष्ण कुमारकैलाश बुधवारगोविन्द शर्मागौतम सचदेवतितिक्षा शाहतेजेंद्र शर्मातोषी अमृतादिव्या माथुरनरेश भारतीयनिखिल कौशिकडॉ. पद्मेश गुप्तप्रतिभा डावरप्राण शर्माभारतेन्दु विमलमहावीर शर्माडॉ. महेन्द्र वर्मामोहन राणारमेश पटेलशैल अग्रवालसत्येन्द्र श्रीवास्तवसोहन राही