कम्प्यूटर और हिन्दी
From विकिपीडिया
भारत मे कम्प्यूटरोँ का प्रयोग अभी एक सीमित वर्ग ही कर अता है । पर इसका सही फायेदा तो तब होगा जब इस्का प्रयोग देश के कोने कोने तक पहुंच जायेगा । इस सन्दर्भ मे कयी लोग और कयी कम्पनिया काम कर रही है । हिन्दी मे विकिपीडिया इस तरफ उठा हुआ एक अभूत्पूर्व कदम है । इससे वह सारी जानकारी आम लोगो तक पहुंच सकेगी । कम्प्यूटरो का प्रयोग आम लोग तब शुरू करेंगे जब इस्मे लिखी हुई जांकारी उंकी अपनी भाशा मे हो । जितने ज़्यादा लोग इंटर्नेट पे ज़्यादा से ज़्यादा जांकारी हिन्दी और अन्य प्रचलित भाशाओँ मे लिखेंगे उत्नी हि जल्दी ये मुकाम हांसिल किया जा सकेगा ।
अनुक्रमणिका |
[बदलें] हिन्दी मे टाइप
कम्प्यूटर पे हिन्दी मे टाइप करना बहुत ही आसान है । इस्के लिये आप्को माइक्रोसौफ्ट की वेब्साइट से इंडिक आईएमी डाउनलोड कर्ना पदेगा । अधिक जांकारी के लिये इस कडी पे जायें - कम्प्यूटर पे हिन्दी चालू करने की विधि
ऐसा करने के बाद आप अपने कम्प्यूटर पे बिना कोइ नया फौंट इंस्टॉल किये हिन्दी मे आसानी से टाइप कर्ना शुरू कर सकते है । ये पन्ने ज़रूर देखें -
[बदलें] TBIL - टिबिल
TBIL या TBIL Data Converter माइक्रोसॉफ्ट का बनाया हुआ एक ऐसा सॉफ्ट्वेयर है जो कि भारतीय भाशाओं मे लिखे हुए लेखों को एक फॉंट से दूसरे फॉंट मे बदल देता है। इस टूल का एक महत्वपूर्ण प्रयोग तरह-तरह के नॉन-यूनिकोड फॉंट्स मे लिखे हुए लेखो को यूनिकोड मे बदलने में मदद करना है । इस प्रकार इंटर्नैट पे मिलने वाल तमाम हिन्दी टैक्स्ट जो कि सीधे विकिपीडिया पे कॉपी नहीं किया जा सकता है, उसे TBIL से यूनिकोड में बदल के विकिपीडिया पे कॉपी कर सकते हैं।
- देखें - | माइक्रोसॉफ्ट पे टिबिल
- देखें - माइक्रोसॉफ्ट का इंडिक फॉंट ट्रांस्लिटरेशन टूल - टिबिल (अतिउपयोगी)
[बदलें] माइक्रोसौफ्ट इंडिक आईएमी के फायदे
अपने कम्प्यूटर पे इंडिक आईएमी इंस्टॉल करने के बाद आप लगभग वे सारे काम हिन्दी मे कर सकते है जो अंग्रेज़ी मे हो सकते है । मसलन आप
- आउट्लूक, जीमेल, याहू, रीडिफ से ईमेल भेज सकते है
- वर्ड, ऐक्सेल, पावर पॉइंट, नोट्पैड, सरीखे किसी भी सॉफ्ट्वेयर मे लिख सकते है
- गूगल, याहू इत्यादि इंटर्नेट सर्च इंजन पे सर्च कर सकते हैं
- किसी भी ब्लॉगिंग साइट पे ब्लॉग लिख सकते है
[बदलें] यह भी देखें
- अंग्रेजी विकिपीडिया मे विस्तृत जानकारी
- हिन्दी में टाइप कैसे करें
- संगणक टंक (मराठी)
- देवनागरी परियोजनाएँ
[बदलें] ऑपरेटिंग सिस्टम के स्तर पे
Windows XP Professional में ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर ही बहुभाषी सपोर्ट निर्मित की गई है. Windows XP की सहायता से आप कई भाषाओं में डेटा देख सकते हैं,उसे प्रविष्ट और संपादित कर सकते हैं,लेकिन बहुभाषी उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस पैक (MUI) और Windows XP Professional के अंग्रेज़ी संस्करण के ऐड-ऑन इन्स्टॉल करके आप केवल मीनू और संवाद बॉक्स में प्रयुक्त भाषा को ही बदल सकते हैं. Windows XP की सहायता से आप कई भाषाओं में ई-मेल और वेबपेज भेजने के अलावा, दस्तावेज़ का प्रदर्शन, प्रविष्टि, संपादन और मुद्रण भी कर सकते हैं.आप Windows XP के अंतर्गत क्षेत्रीय विकल्पों में फ़ॉन्ट, कुंजीपटल लेआउट, सॉर्ट ऑर्डर, दिनांक फ़ॉर्मेट और प्रविष्टि के तरीकों को निर्दिष्ट कर सकते हैं. Windows XP लोक संस्करण नाम से प्रचलित अंग्रेज़ी सहित अलग-अलग 24 भाषाओं में उपलब्ध है. Windows द्वारा बहुभाषी कंप्यूटिंग के लिए अपनाई गई प्रौद्योगिकी युनिकोड है. यदि सपोर्ट की गई किसी भाषा में आपका अनुप्रयोग युनिकोड अनुप्रयोग है तो वह अंग्रेज़ी और Windows XP के लोक संस्करण – दोनों पर ही चलेगा.आप उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस की भाषाओं में परस्पर तभी स्विच कर सकते हैं, जब आपने बहुभाषी उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस पैक (MUI) इन्स्टॉल कर लिया हो.
[बदलें] ईमेल
हिन्दी मे ईमेल लिख्नना आज कल बहुत ही असान हो गया है । एक बार आप्के कम्प्यूटर मे आईट्रांस चालू हो जाता है फिर आप किसी भी साधारण ईमेल सौफ्ट्वेयर से हिन्दी मे ईमेल लिझ सक्ते है । जैसे माइक्रोसोफ्ट आउट्लुक, जीमेल, याहू इत्यादि ।
[बदलें] हिन्दी मे जालपृष्ठ (webpages)
हिन्दी मे इंटर्नेट पे आसानी से वेब्पेजेज़ बनाने के लिये आ कयी मुफ्त टूल हैं ।
- गूगल पजेज़ ये गूगल का फ्री टूल है ।
हिन्दी में वैब साइट्स की एक अच्छी सूची देखने के लिये यहाँ क्लिक करें - हिन्दी में वैब साइट्स की एक सूची