म्यूचुअल फंड
From विकिपीडिया
म्यूचुअल फंड (en:mutual fund) एक प्रकार का सामुहिक निवेश होता है। निवेशको के समुह मिल कर स्टॉक, अल्प अविधि के निवेश या अन्य सेक्यूरीटीज मे निवेश करते है। म्यूचुअल फंड मे एक फंड मैनेजर होता है जो फंड के निवेशो को निर्धारित करता है, और फायदे और नुकसान का हिसाब रखता है। इस प्रकार हुए फायदे-नुकसान को निवेशको मे बाँट दिया जाता है।
म्यूचुअल फंड के शेयर की किमत नेट ऐस्ट वाल्यू (net asset value) या एनएवी (NAV) कहलाती है। इसकी गणना के लिए फंड के कुल मोल को निवेशको द्वारा खरीदे गए कुल शेयरो की संख्या से भाग दिया जाता है।