जर्मन भाषा
From विकिपीडिया
जर्मन भाषा (अंग्रेज़ी : en:German language, जर्मन : Deutsch दॉइच) यूरोप की एक मुख्य भाषा है । ये जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड और ऑस्ट्रिया की मुख्य- और राजभाषा है । ये रोमन लिपि में लिखी जाती है (अतिरिक्त चिन्हों के साथ) । ये हिन्द-यूरोपीय भाषा-परिवार में जर्मनिक शाखा में आती है । अंग्रेज़ी से इसका करीबी रिश्ता है । लेकिन रोमन लिपि के अक्षरों का इसकी ध्वनियों के साथ मेल अंग्रेज़ी के मुक़ाबले कहीं बेहतर है । आधुनिक मानकीकृत जर्मन को उच्च जर्मन कहते हैं ।