बाढ़ के लिये तैयारी
From विकिपीडिया
अनुक्रमणिका |
[बदलें] अपने परिवेश को जाने
- नये इलाके मे आने पर निचलि जगहों का पता लगाये ।
- पहले से हि स्थानिय ऊंची इलाके की और भागने का रस्ता सोच के रखें।कुछ रास्ते बन्ध हो सकते है,क्रपया एकाधिक रस्ता सोच के रखें।
- आपातकालीन सेवायें - पुलिस,हस्पताल और फैयार ब्रिगेड (दमकल विभाग) का फोन नम्बरअपने पास रखे और घरवालों के पास भी रखे।
[बदलें] कुछ सामान घर पे इक्ठटा रखें
१) अगर आप ऐसे इलाके में रहते है जहां बाढ़ की सम्भावना होतो पहले से आपातकालीन निर्मान वस्तुओ को इक्ठटा करें।
- जैसे :
- प्लावुड
- प्लास्टिक/टार्पौलिन
- काठ
- कीला
- हतोढ़ा
- आरी
- बेलचा/खुरपा,
- बाली से भरा बोरा, इत्यादि।
२) आपातकालीन स्तिथिओं के लिये कुछ सामान अपने पास थैलि में रखें
- जैसे :
- टोर्च और अतिरिक्त बैटरियां (सेल)
- बैटरि-चालित रैडियो/ट्रान्सिस्टर और अतिरिक्त बैटरियां (सेल)
- बैन्डेज़,गौज़,कटने-जलने की दवा
- पेट खराब,बुखार,दर्द इत्यादि कि दवा (और जो दवा घर के कोइ सदस्य को नियमित लेना पड़ता है)
- पीने की पानी का बोतल (हर आदमी तथा औरत को हर दिन तीन लीटर पानी लगता है)
- खाने का समान
- पैसे
३) अपने ज़रूरी कागज़ात इक्ठटा रखे।
४) घर के बाढ़ बीमा करवायें और बीमा के कागज़ भी साथ रखें।
५) घर के कीमति सामान (फ्रीज़,टीवी) के सुची बनाये और उनके तस्वीरे भी खीचके रखें।
[बदलें] अपने घर को सुरक्षित बनाये
- घर के पहली मंज़िल के दीवारों में सूजन से बचने के लिये उन्हे जल रोधक केमिकल से सील करे।
- घर के गन्दे पानी की ड्रेन में वाल्व लग्वाये ताकि बाढ़ की पानी वहां से घर में न घुसे। आपातकालीन स्थिथि में आप रबर कि गेंद इस्तमाल कर सकते है।
- घर के गीसर, फर्नेस और स्विच/प्लग पायन्ट कमरे के ऊपरी हिस्से में लगवाये।
[बदलें] अपने परिवारवालों को आपातकालीन स्थिथि के लिये तैयार करे
- आफ़त आने पर यह सम्भव है की आप और आपके घरवालेदफ्तर/कर्मस्थल/पाठशाला में फस जायें।
- इस स्थिथी में दूसरे शहर में रहने वाले दोस्त/रिश्तेदार को पहले से 'सम्पर्क-व्यक्ति'निर्णय कर के रखें।
- आपातकालीन स्तिथि में अक्सर दूर की टेलिफोन (एस.टी.डी)लायने काम करती है,पर स्थानिय(लोकल) फोन नही चलते।
- यह ज़रूर जाचं ले की घर में सबको इस व्यक्ति का नाम,पता और टेलिफोन नम्बर पता है।
- बिजली,पानी और गैस के लायने बन्ध करना सीखे और घर में सबको सीखाये।बाढ़ में इन्हे बन्ध करना आवश्यक हो सक्ता है।
[बदलें] पंचमेल
- गाढ़ी की टैन्क में पेट्रोल तथा डीसेल हमेशा भर के रखने की कोशिश करे। बाढ़ के समय अक्सर पम्प बन्ध रहते है।