From विकिपीडिया
सेल्सियस तापमान मापने का एक पैमाना है ।
इसे सेन्टीग्रेड पैमाना भी कहते हैं । इस पैमाने के अनुसार पानी, सामान्य दबाव पर 0 डिग्री सेल्सियस पर जमता है और 100 डिग्री सेल्सियस पर उबलता है । यह पैमाना दैनिक वातावरणीय तथा अन्य कामों मे काफी प्रयुक्त होता है ।