फ़्रांसिसी भाषा

From विकिपीडिया

फ़्रांसिसी भाषा (अंग्रेज़ी : en:French language फ़्रॅन्च, फ़्रांसिसी : français फ़्राँसे) एक विख्यात यूरोपीय भाषा है । ये हिन्द-यूरोपीय भाषा-परिवार की रोमांस भाषाओं के अंदर आती है । इसकी उत्पत्ति लैटिन भाषा से हुई है । ये कई देशों की मुख्य- और/या राजभाषा है, जैसे फ़्रांस, स्विट्ज़रलैंड, कनाडा, कई अफ़्रीकी देश, बेल्जियम, आदि । ये रोमन लिपि में कुछ अतिरिक्त चिन्हों के साथ लिखी जाती है । सारे यूरोप में इसे प्यार और उच्च साहित्य की भाषा माना जाता है ।

La langue française dans le monde Légende: Bleu foncé: langue maternelle ; Bleu: langue administrative ; Bleu clair: langue de culture ; vert: minorités francophones.
Enlarge
La langue française dans le monde Légende:
Bleu foncé: langue maternelle ;
Bleu: langue administrative ;
Bleu clair: langue de culture ;
vert: minorités francophones.

[बदलें] ध्वनियाँ

फ़्रांसिसी में कई ऐसी ध्वनियाँ हैं जो अंग्रेज़ी या हिन्दी में नहीं होतीं, और इसलिये इनको देवनागरी लिपि में नहीं लिखा जा सकता ।

[बदलें] उच्चारण

लिखी हुई फ़्रांसिसी में अगर शब्द के अंत में अगर ये व्यंजन आते हैं : s, t, f, c, q, (r), x, p, n, m, तो साधारणतया इनका उच्चारण नहीं होता । इसलिये अगर स्पेलिंग है français, तो उसका उच्चारण होगा फ़्राँसे, न कि फ़्रान्सेस् । "न" और "म" स्वरों को नासिक्य बना सकते हैं । अन्य व्यंजन जब शब्द के अंत में आते हैं तो ज़्यादातर उनका उच्चारण होता है । पर अगर कोई फ़्रांसिसी के अपने उच्चारण नियमों को अच्छी तरह समझ जाये तो वो मान जायेगा कि इसमें अंग्रेज़ी से बेहतर नियमबद्धता है ।