धर्म

From विकिपीडिया

धर्म (मज़हब) किसी एक या अधिक परलौकिक शक्ति में विश्वास और इसके साथ-साथ उसके साथ जुड़ी रिति, रिवाज़, परम्परा, पूजा-पद्धति और दर्शन का समूह है ।

Enlarge

अनुक्रमणिका

[बदलें] विश्व के प्रमुख धर्म

[बदलें] हिन्दू धर्म

हिन्दू धर्म वेदों पर आधारित है । इसमें कई देवी-देवता हैं, पर उनको एक ही ईश्वर के विभिन्न रूप माना जाता है ।

[बदलें] इस्लाम धर्म

इस्लाम धर्म क़ुरान नाम की किताब पर आधारित है । इसके अनुयाइयों को मुसल्मान कहा जाता है । इस्लाम सख्ती के साथ केवल एक ही ईश्वर को मानता है, जिसे मुसल्मान अल्लाह कहते है । हज़रत मुहम्मद अल्लाह के अन्तिम और सबसे महान सन्देशवाहक (पैग़म्बर या रसूल) माने जाते हैं । इस्लाम में देवताओं की और मूर्तियों की पूजा करना मना है ।

[बदलें] ईसाई धर्म

ईसाई धर्म बाइबिल पर आधारित है । ईसाई एक ही ईश्वर को मानते हैं, पर उसे त्रिमूर्ति के रूप में समझते हैं -- परमपिता परमेश्वर, उनके पुत्र ईसा मसीह (यीशु मसीह) और पवित्र आत्मा ।

[बदलें] सिख धर्म

सिख धर्म सिख एक ही ईश्वर को मानते हैं, बराबरी, सहनशीलता, बलिदान, निडरता के नियमों पर चलते हुए एक निराले वयकतितव के साथ जीते हुए उस ईश्वर में लीन हो जाना सिख का जीवन उदेशय है। इनका धर्मग्रन्थ गुरु ग्रंथ साहिब है ।

[बदलें] बौद्ध धर्म

बौद्ध धर्म ईश्वर के बारे में ख़ामोश है । इसके बजाय बौद्ध धर्म और कर्म के सिद्धान्तों को मानते है, जिनको महात्मा गौतम बुद्ध ने प्रचारित किया था । कई बौद्ध गौतम बुद्ध की उपासना भी करते हैं ।

[बदलें] जैन धर्म

जैन धर्म सत्य, अहिंसा और जीव दया के उन सिद्धांतों पर बना है जिनको महात्मा वर्धमान महावीर और २३ तीथॅंकरों ने प्रचारित किया था ।

[बदलें] यहूदी धर्म

यहूदी धर्म इस्राइल का एकेश्वरवदी धर्म है, और यहूदी ईश्वर को यहोवा (याहवेह) कहते हैं । उनका धर्मग्रन्थ है "तनख़" (अर्थात बाइबिल का पुरातन शुभसंदेश) । वो ईसा मसीह को मसीहा या ईश्वर-पुत्र नहीं मानते ।

[बदलें] ज़रथुस्त्री धर्म

पारसी धर्म ईरान का बहुत पुराना धर्म है । इसके प्रस्थापक महात्मा ज़रथुस्त्र हैं, इसलिये इस धर्म को ज़रथुस्त्री धर्म भी कहते हैं ।

[बदलें] यह भी देखिए