बोधगया
From विकिपीडिया
बिहार की राजधानी पटना के दक्षिणपूर्व में लगभग 100 मील दूर स्थित बोधगया गया जिले से सटा एक छोटा शहर है। कहते हैं बोधगया में एक पीपल के पेड़ के नीचे तपस्या कर रहे गौतम बुद्ध को बोधिसत्व मिला था यानी उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. तभी से यह स्थल बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. वर्ष 2002 में यूनेस्को द्वारा इस शहर को विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया।
यह लेख एक सबस्टब है । सबस्टब एक साधारण स्टब से भी छोटा होता है । इसे बढाकर आप विकिपीडिया की मदद कर सकतें हैं ।
Categories: सबस्टब | शहर