भारत

From Wikipedia

भारत गणराज्य
Image:Emblem_of_India.png
(In Detail) (In Detail)

राष्ट्रीय सूत्र: "सत्यमेव जयते" (संस्कृत)
सत्य की हमेशा विजय होती है

राष्ट्रीय जानवर बाघ
राष्ट्रीय पक्षी मोर
राष्ट्रीय पुष्प कमल
आधिकारिक भाषा हिन्दी (भारत की भाषाएँ)
राजधानी नई दिल्ली
राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह
विस्तार
 - कुल
 - % पानी
७वेँ स्थान पर
३,२८७,५९० km²
९.५%
जनसंख्या
 - कुल (२०००)
 - गीचता
दुसरे स्थान पर
१,०२९,९९१,१४५
३१३/km²
स्वतंत्रता दिवस ब्रिटिश राज से स्वतंत्रता
15 अगस्त, 1947
मुद्रा भारतीय रुपया (INR)
Time zone UTC +5.30
राष्ट्रीय गीत जन ग़ण मन
राष्ट्रीय गान वन्दे मातरम्‌
Internet TLD .IN
Calling Code 91

Contents

[edit] भारत

भारत दक्षिण एशिया का एक महत्वपूर्ण देश है । भारत की आबादी चीन के बाद सबसे ज्यादा है । यह दुनिया का सबसे बडा गणराज्य हे । यहाँ पर १०० करोड़ से भी ज्यादा लोग रहते है‌ और यहाँ ३०० से ज़्यादा भाषाएँ बोली जाती है । यह बहुत प्राचीन देश है ।

इसके उत्तर मेँ हिमालय पर्वत है । दक्षिण में हिन्द महासागर है । पूर्व में बंगाल की खाड़ी है । पश्चिम में अरब महासागर है । भारत में कई बड़ी नदियाँ है । गंगा नदी बहुत पवित्र मानी जाती है ।

भारत के उत्तर में नेपाल, तिबत और चीन की सीमायेँ है । पश्चिम में पाकिस्तान है । पूर्व में भूटान, बर्मा, बांगलादेश एवं दक्षिण में श्रीलंका देश हैं |

भारत की राजधानी नई दिल्ली है । भारत के अन्य बड़े शहर मुम्बई (बम्बई), कोलकता (कलकत्ता) और चेन्नइ (मद्रास) हैं । वाराणसी, उज्जैन, मथुरा, इलाहाबाद, जगन्नाथपुरी, मदुरै आदि प्रमुख सांस्क्रीतिक स्थान हैं । भारत की राजनीति को नियंत्रित करने वाला पटना भी एक महत्वपूर्ण नगर है।

भारत की जनसंख्या १०० करोड़ (१ बिलियन) से अधिक है । विश्व में चीन के बाद सबसे अधिक आबादी भारत में है । विश्व के हर ६ लोगों में से एक भारतीय है |

[edit] भारत के प्रान्त एवं उनकी राजधानी

भारत में 29 प्रान्त एवं 6 केन्द्रीय सरकार द्वारा शासिक संघ राज्यक्षेत्र हैं

[edit] राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय गीत

भारत का राष्ट्रीय गान जन गण मन है । यह बंगाली में गुरुदेव रविन्द्रनाथ टगोर द्वारा लिखा गया था । भारत का राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम है । यह बंकिम चंद्र चेटर्जी ने लिखा था और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में खूब गाया जाता था |

[edit] प्रतिज्ञा

भारत हमारा देश है । हम सब भारत वासी हैं । हमें अपना देश प्राणों से प्यारा है। इसकी समृद्ध और विविध संस्कृति पर हमें गर्व है । हम इसके सुयोग्य अधिकारी बनने का सदा प्रयत्न करेंगे । हम अपने माता पिता शिक्षक और गुरु जनों का आदर करेंगे । और सबके साथ शिष्टता का व्यवहार करेंगे । अपने देश और देशवासियों के प्रति हम अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा करते हैं । उनके कल्याण और सुखसमृद्धि में ही हमारा सुख निहित है।


[edit] यह भी देखिए

[edit] बाहरी कड़ियाँ

In other languages