सदस्य वार्ता:203.187.214.233

From विकिपीडिया

स्वागत, 203.187.214.233!

विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओ द्वारा लिखा जा रहा है ।

  • सहायता करने का आरम्भ करने का एक सरल मार्ग है. जब आपको कोई समस्या दिखें - स्पेलिंग में गलती, शायद, या कोई अस्पष्ट वाक्य - तो "बदलें" कडी को क्लिक करें और समस्या का समाधान करें । पन्नों को बदलने में संकोच न करें
  • हिन्दी विकिपीडिया में लेख लिखने के लिये आप जैसे लोगों की आवश्यकता है । आप एक नया पन्ना आरम्भ कर सकतें है या आप किसी भी लेख को बदल सकतें है या बढा सकते है । अगर आप सोचते है कि आप किसी लेख को बिगाड देंगे, तो प्रयोगस्थल में जाकर जितना जी चाहें पन्ना बदलने का प्रयोग कर सकते है ।
  • कोई भी बदलाव कर सकता है, यह तो है, पर अकाउंट बनाने के लाभ हैं अगर आपको नियमितता से योगदान देना है | अगर आपको जुडना है, तो अकाउंट बनाए और नये सदस्य लोग में अपना परिचय दें (परिचय देना आवश्यक नहीं है) ।

अधिक जानकारी के लिये यह कुछ कडियाँ है:

सहायता
ट्युटोरियल विभाग
विकिपीडिया समाज

हम आशा करते है कि विकिपीडिया को योगदान देने में आपको आनन्द आयेगा ।

See also: Welcome --मात्रा १५:२७, ७ अक्टूबर २००६ (UTC)

[बदलें] Your message

Hi. What you want to write. In case, you have windows XP than that should support Hindi fonts. While writing in wikipedia, you may use the characters in Devanagri appearing below the edit window. --मात्रा १५:३०, ७ अक्टूबर २००६ (UTC)

अनुराग Anurag70 - (takhti.exe) - मुझे भी बता दिजिये. Please. --मात्रा ०३:३७, ८ अक्टूबर २००६ (UTC)

यह वार्ता पन्ना उस अज्ञात सदस्य के लिये है जिसने या तो अकाउन्ट नहीं बनाया है या वह उसे प्रयोग नहीं कर रहा है । इसलिये उसकी पहचान के लिये हम उसका आ ई पी ऐड्रस प्रयोग कर रहे हैं । ऐसे आ ई पी ऐड्रस कई लोगों के बीच शेयर किये जा सके हैं । अगर आप एक अज्ञात सदस्य हैं और आपको लगता है कि आपके बारे में अप्रासंगिक टीका टिप्पणी की गयी है तो कृपया अकाउन्ट बनायें या लॉग इन करें जिससे भविष्य में अन्य अज्ञात सदस्यों के साथ कोई गलतफहमी न हों .