हिन्दुस्तान

From विकिपीडिया

हिन्दुस्तान (अथवा हिन्दोस्तान या हिन्द) भारत देश का कई भाषाओं में अनाधिकारिक लेकिन विख्यात नाम है , जैसे, उर्दू, हिन्दी, अरबी, फ़ारसी इत्यादि । ऋग्वेद में सिन्धु नदी समेत सात नदियों का उल्लेख है, और उस भूभाग का नाम जहाँ आर्य रहते थे "सप्त-सिन्धु" पड़ा । ये नाम फ़ारसी भाषा में "हप्त-हिन्दु" हो गया, क्योंकि संस्कृत का व्यंजन "स्" लगभग सदैव ईरानी भाषाओं में "ह्" में बदल जाता है । इसलिये सिन्धु नदी के पूर्व रहने वालों को ईरानियों और अरबों ने "हिन्दु" कहा और भारत देश को "हिन्दुस्तान" । आजकल अरब देशों और ईरान में हिन्दुस्तान शब्द भारतीय उपमहाद्वीप के लिये प्रयुक्त होता है और भारत गणराज्य को हिन्द (अरबी : अल-हिन्द) कहा जाता है ।

अन्य भाषायें