क्या ताजमहल वास्तव में शिव मंदिर है?

From विकिपीडिया

श्री पी.एन. ओक अपनी पुस्तक Tajmahal is a Hindu Temple Palace देखिये The True Story of the Taj Mahal (http://www.stephen-knapp.com/true_story_of_the_taj_mahal.htm) में 100 से भी अधिक प्रमाण एवं तर्क देकर दावा करते हैं कि क्या ताजमहल वास्तव में शिव मंदिर है? जिसका असली नाम तेजो महालय है|

श्री पी.एन. ओक के तर्कों और प्रमाणों के अलावा और भी तथ्य छायाचित्रों के साथ प्रस्तुत है यहाँ पर http://www.stephen-knapp.com/was_the_taj_mahal_a_vedic_temple.htm| ताजमहल का असली में तेजो महालय होने का समर्थन करने वाले ये वेबसाइट्स भी हैं

Taj Mahal - A Hindu Temple-Palace (http://www.flex.com/~jai/satyamevajayate/tejo.html)

tajmahal is a siva temple (http://tamizh.wordpress.com/2006/09/15/taj-mahal-is-a-siva-temple/)

श्री ओक ने कई वर्ष पहले ही अपने इन तथ्यों और प्रमाणों को प्रकाशित कर दिया था पर दुःख की बात तो यह है कि आज तक उनकी किसी भी प्रकार से अधिकारिक जाँच नहीं हुई| यदि ताजमहल के शिव मंदिर होने में सच्चाई है तो भारतीयता के साथ बहुत बड़ा अन्याय है| विद्यार्थियों को झूठे इतिहास की शिक्षा देना स्वयं शिक्षा के लिये अपमान की बात है|

क्या कभी सच्चाई सामने आ पायेगी?