चीनी भाषा

From विकिपीडिया

चीनी भाषा (अंग्रेज़ी : en:Chinese language चाइनीज़, चीनी : हुआ-यू अथवा .शोंग-वॅन) चीन देश की मुख्य और राजभाषा है । ये चीनी-तिब्बती भाषा-परिवार में आती है और असल में कई भाषाओं और बोलियों का समूह है । मानकीकृत चीनी असल में मन्दारिन भाषा है । इसमें एकाक्षरी शब्द या शब्द भाग ही होते हैं, और ये चित्र-लिपि में लिखी जाती है : परम्परागत चीनी लिपि और सरलीकृत चीनी लिपि ।

यह लेख एक सबस्टब है । सबस्टब एक साधारण स्टब से भी छोटा होता है । इसे बढाकर आप विकिपीडिया की मदद कर सकतें हैं ।