तितिक्षा शाह

From विकिपीडिया

तितिक्षा शाह ब्रिटेन मे बसी भारतीय मूल की हिंदी लेखक है। गुजराती भाषी तितिक्षा शाह का अभी कोई कविता संग्रह तो प्रकाशित नहीं हुआ लेकिन वे बहुत तेज़ी से ब्रिटेन के हिन्दी साहित्यिक परिदृश्य पर उभर कर आ रही हैं। उनकी कविताओं से प्रभावित होकर दिल्ली के एक प्रतिष्ठित प्रकाशक ने उनकी आने वाली पुस्तक को प्रकाशित करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। तितिक्षा का कविताओं में समकालीन विषय, शृंगार रस एवं व्यंग्य के पुट देखने को मिलते हैं।

[बदलें] यह भी देखें

[बदलें] बाहरी कड़ियाँ


ब्रिटेन के प्रवासी हिंदी लेखक
अचला शर्माउषा राजे सक्सेनाउषा वर्माकादंबरी मेहराडॉ. कृष्ण कुमारकैलाश बुधवारगोविन्द शर्मागौतम सचदेवतितिक्षा शाहतेजेंद्र शर्मातोषी अमृतादिव्या माथुरनरेश भारतीयनिखिल कौशिकडॉ. पद्मेश गुप्तप्रतिभा डावरप्राण शर्माभारतेन्दु विमलडॉ. महेन्द्र वर्मामोहन राणारमेश पटेलशैल अग्रवालसत्येन्द्र श्रीवास्तवसोहन राही