ताइपे
From विकिपीडिया
ताइपे ताइवान का सबसे बढा शहर है. ताइपे 'चीन गणराज्य' की राजधानी है. ताइपे ताइवान का सबसे बढा शहर है. ताइपे की जनसंख्या (2006) 2,625,757 है. ताइपेई ताइवान की आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्रबिंदु है. यह शहर मध्य पूर्वी एशिया का प्रमुख शहर भी है.
यहां दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. उसका नाम ताइपे 101 है.