रंगोली
From विकिपीडिया
रंगोली दीवारों या फर्श पर हिन्दुओं द्वारा त्योहारों के अवसरों पर बनाई जाने वाली पारंपरिक कलाकृतियाँ हैं जो पारंपरिक रंगो से उकेरी जाती हैं। रंगों के लिये चावल के पाउडर या पेस्ट, सिंदूर, हल्दी और अन्य प्राकृतिक रंगो का इस्तेमाल किया जाता है। रंगोली का चौखटों, आँगन और अन्य स्थानों पर किसी पर्व के अवसर पर सजाया जाना शुभ समझा जाता है।