ऋग्वेद

From विकिपीडिया

ऋग्वेद सनातन धर्म अथवा हिन्दू धर्म का स्रोत है । इसमें १०१७ सूक्त हैं, जिनमें देवताओं की स्तुति की गयी है । इसमें देवताओं का यज्ञ में आह्वान करने के लिये मन्त्र हैं -- यही सर्वप्रथम वेद है । ऋग्वेद को दुनिया के सभी इतिहासकार हिन्द-यूरोपीय भाषा-परिवार की सबसे पहली रचना मानते हैं । ये दुनिया के सर्वप्रथम ग्रन्थों में से एक है ।

[बदलें] यह भी देखें

अन्य भाषायें