हिंदी चिट्ठे (blogs)
From विकिपीडिया
ब्लॉग अंगरेज़ी के वेबलाग (weblog) का संक्षिप्त नाम है। हिंदी में इसके लिए 'चिट्ठा' शब्द का प्रयोग होता है। चिट्ठे एक प्रकार के व्यक्तिगत जालघर (website) होते हैं जिन्हें डायरी की तरह लिखा जाता है यानि उनके प्रकाशित होने की कोई तिथि नहीं होती। हर चिट्ठे में कुछ लेख, फोटो और बाहरी कड़ियां होती हैं। इनके विषय सामान्य भी हो सकते हैं और विशेष भी। हिंदी में कुछ चिट्ठे केवल कविताओं पर केन्द्रित हैं, कुछ संगीत शास्त्र, ज्योतिष, यात्राओं और फ़ोटोग्राफी पर भी हैं। कुछ चिट्ठों पर संगीत सुना भी जा सकता है और फ्लैश चलचित्र भी देखे जा सकते हैं।
[बदलें] यह भी देखें
- जाल-पत्रिका
- इंटरनेट का इतिहास
- इलेक्ट्रानिक पत्रिका
- इंटरनेट
- नारद वेबसाईट