MCA21
From विकिपीडिया
MCA21 क्या है?
इस वेब आधारित ई-गवर्नेंस कार्यक्रम से आप कम्पनी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित रजिस्ट्रार आफ कम्पनीज़ के साथ होने वाले अधिकतर कार्य अपने कम्प्यूटर से दफ्तर से या घर बैठे ही कर पायेंगे | प्रधानमत्री द्वारा इस कार्यक्रम को एक मिशन मोड कार्यक्रम का दर्जा दिया गया है | अब आपको अपनी कम्पनी की सालाना रिटर्न (Annual Return) फाइल करने के लिये केवल कम्प्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन और डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (DSC) की आवश्यकता होगी | http://www.mca.gov.in से फार्म डाउनलोड करें, कम्प्यूटर पर भरें, अपने डिजिटल सिगनेचर लगायें और वापस अपलोड कर दें | फीस के लिये आपको एक चालान भरना होगा और कम्पनी कार्य मंत्रालय द्वारा अधिसूचित बैंक में जमा कराना होगा | आप क्रेडिट कार्ड द्वारा भी फीस भर सकते हैं | इस कार्यक्रम के लिये सरकार ने UTITSL को Project Manager बनाया है |
MCA21 and PDF files
एम० सी० ए० २१ कार्यक्रम के अंतर्गत यदि आप को किसी फार्म के साथ कोई फाईल लगानी हो तो आपको पहले उसे पोर्टेबल डाक्युमेंट फार्मैट (PDF) में बदलना होगा और तब आप उसे फार्म के साथ संलग्न कर सकते हैं |
किसी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड अथवा एक्सेल फाईल को पी० डी० एफ० में बदलने के लिये आप AFPL Ghostscript नामक प्रोग्राम का प्रयोग कर सकते हैं | यह एक मुफ्त प्रोग्राम है तथा आप इसे आसानी से इंटरनेट पर वेबसाइट http://www.cs.wisc.edu/~ghost/gsview/ से डाउनलोड कर सकते हैं | इसके साथ ही आप GSView भी डाउनलोड कर लें| GSView प्रोग्राम Ghostscript का प्रयोग करके आपकी फाईल को पी० डी० एफ० फार्मैट में बदल देगा |
१. सबसे पहले अपने कम्प्यूटर पर एक पोस्टस्क्रिप्ट प्रिंटर ड्राइवर (जैसे कि "HP Color LaserJet 4550 PS") "फाइल" पोर्ट पर इंस्टाल कर लें | २. अब AFPL Ghostscript प्रोग्राम इंस्टाल करें | ३. अब GSView प्रोग्राम इंस्टाल करें | ४. अब आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या एक्सेल को चालू करें और जिस फाईल को पी० डी० एफ० फार्मैट में बदलना चाहते हैं उसे खोलें | ५. प्रोग्राम के File मेनु से Print को चुने| ६. अब इस पोस्टस्क्रिप्ट प्रिंटर को चुनें और प्रिंट करें | आप के सामने एक छोटा सा डायलाग बाक्स आयगा, इसमें फाइल का नाम लिख दें (जैसे कि c:\annualreturn.ps) | आपके कम्प्यूटर के सी० ड्राईव पर annualreturn.ps नाम की फाइल बन जायेगी | ७. अब आप GSView प्रोग्राम को चालू करें और उसमें इस फाईल को खोलें | File मेनु में Convert पर क्लिक करें | प्रोग्राम आपसे पूछेगा कि किस डिवाइस पर और किस रेसोल्यूशन पर प्रिंट करना है? आप क्रमशः pdfwrite तथा ६०० अथवा ७२० DPI का चयन कर लें | OK बटन पर क्लिक करने के बाद नई फाइल का नाम पूछा जायेगा | आप एक नया नाम लिख दें (जैसे कि "c:\a_return.pdf")|
लीजिये, आपकी पी० डी० एफ० फाईल तैयार है! इस फाईल को आप फार्म के साथ Attach कर सकते हैं |