ब्रजभाषा
From विकिपीडिया
बृज भाषा का विकास हुआ है मुख्यत: पूर्वी उत्तरप्रदेश और उससे लगते राजस्थान व मध्यप्रदेश में. मथुरा,भरतपुर,आगरा,ग्वालियर आदि इलाकों में आज भी मुख्य सम्वाद की भाषा है. इस एक पूरे इलाके में बृज या तो मूल रूप में या हल्के से परिवर्तन के साथ विद्यमान है. इसीलिये इस इलाके के एक बड़े भाग को बृजांचल भी कहा जाता है. कई भक्त कवियों ने अपनी रचनाएं इसी भाषा में लिखी हैं जिनमें प्रमुख हैं सूरदास, रहीम इत्यादि. हिन्दी फिल्मों में भी, गीतों में बृज के शब्दों का प्रमुखता से प्रयोग किया गय है.