ईश्वर

From विकिपीडिया

ईश्वर (फ़ारसी : ख़ुदा, अंग्रेज़ी : God) वो सर्वोच्च परालौकिक शक्ति है जिसे इस दुनिया का सृष्टा और शासक माना जाता है । हिन्दी में ईश्वर को भगवान, परमात्मा या परमेश्वर भी कहते हैं ।

ये लेख देवताओं के बारे में नहीं है।

अनुक्रमणिका

[बदलें] धर्म और दर्शन में ईश्वर की अवधारणाएँ

[बदलें] हिन्दू धर्म

अद्वैत वेदान्त के मुताबिक ब्रह्म को जब इंसान मन और बुद्धि से जाने की कोशिश करता है, तो ब्रह्म माया की वजह से ईश्वर हो जाता है । ईश्वर एक ही है । वैष्णव लोग विष्णु को ही ईश्वर मानते है, तो शैव शिव को ।

[बदलें] इस्लाम धर्म

वो ईश्वर को अल्लाह कहते हैं ।

[बदलें] ईसाई धर्म

इनके मुताबिक ईश्वर एक में तीन है और साथ ही साथ तीन में एक है -- परमपिता, ईश्वरपुत्र ईसा मसीह और पवित्र आत्मा ।

[बदलें] नास्तिकता

नास्तिक लोग और नास्तिक दर्शन ईश्वर को झूठ मानते हैं ।