इस्राइल

From विकिपीडिया

इस्राइल (अथवा इज़्राइल]) जंबुद्वीप महाद्वीप के मध्य-पूर्व खण्ड में स्थित एक देश है । इसका राजधर्म यहूदी धर्म है और राजभाषा इब्रानी है । इसकी राजधानी येरुशलम है । ये प्रदेश ही यहूदी धर्म और ईसाई धर्म का उद्गम स्थान है , और दोनो की पवित्र भूमि भी । इसके आस-पास का क्षेत्र फ़िलिस्तीन कहलाता है जहाँ मुसल्मान बहुमत में हैं । दुर्भाग्यवश आज इस्राइल पड़ोसी देशों और आन्तरिक इस्लामी आतंकवादियों से जूझता रहता है ।